PM Sochalay Yojana Online Apply 2024 | फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

PM Sochalay Yojana Online Apply :- दोस्तों आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री शौचालय योजना क्या है , योजना क्यू बनाई गई है ? PM Sochalay Yojana Online Apply करने से क्या लाभ है इस योजन के बारे पूरी जानकारी देंगे |

PM Sochalay Yojana Online Apply

अगर आप भी शौचालय बनवाना चाहते है और आप ग्रामीण से है तो आपको सरकार 1200 रुपये देगी ताकि आप भी शौचालय बना सके | तो आप भी PM Sochalay Yojana Online Apply करना चाहते हे तो आप शुरू से अंत तक इस पोस्ट को पढना होगा |

PM Sochalay Yojana Online Apply

आर्टिकल नाम PM Sochalay Yojana Online Apply
लाभार्थी भारत के सभी ग्रामीण लोग
सरकार शौचालय बनवाने
के लिए कितने राशि प्रदान कर रही है
12000 रुपये
मिशन का नाम स्वच्छ भारत -मिशन
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करे

प्रधानमंत्री शौचालय योजना क्या है

PM Sochalay Yojana Online :- प्रधानमंत्री शौचालय योजना एक एसी योजना जो सरकार भारत देश के सभी ग्रामीण लोगो को शौचालय बनवाने के लिए 12000 रुपए प्रदान करेगी ताकि भारत स्वच्छ हो सके | सरकार शौचालय बनवाने के लिए राशि प्रदान कर रही है | इस योजन का लाभ भारत के सिर्फ ग्रामीण लोग ही उठा सकते है , शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

PM Sochalay Yojana ऑनलाइन अप्लाई के लिए दस्तावेज

अगर आप PM Sochalay Yojana ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे गये दस्तावेज को देना होगा |

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

PM Sochalay Yojana से लाभ

  1. जो माता या बहु या बहन खेतो में जा जाती थी वह अब खेतो में नही जाएगी |
  2. प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लाभ उठाकर अपने घर में शौचालय बनवा सकते है |
  3. भारत के ग्रामीण लोग जो गरीब है वह भी शौचालय बना सकते है |
  4. इस योजना से भारत देश स्वच्छ रहेगा |
  5. घरो में रहनेवाली बहु या बहनों को शौचालय जाने से मुक्ति मिलेगी |

प्रधानमंत्री शौचालय योजना पत्रता

अगर आप भी प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इन पत्रताऔ को पूर्ति करनि पड़ेगी जो इस प्रकार है |

  • प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए वही ब्यक्ति अप्लाई कर सकते है जो भारत के निवाशी है |
  • आवेदन करता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • शौचालय बनाने के लिए सरकार 12000 हजार रुपए उन्हें देगी जो गरीबी रेखा से निचे आता है |
  • जो भी शौचालय के लिए आवेदन करेगा उनके पास पहले से शौचालय नही होनी चाहिए |
  • PM Sochalay Yojana ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उपर बताये गये सभी दस्तावेज को देना होगा |

PM Sochalay Yojana Online Apply

अगर आप भी फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे डी गई स्टेप को फोलो करना होगा |

Step1. फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PM Sochalay Yojana के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है |

Step2. ऑफिसियल बेवसाईट पर क्लिक करते ही बेवसाईट के होम पेज खुल कर आ जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step3. होम पेज में निचे की तरफ आपको Application Form For IHHL का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है |

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step4. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Citizen Registration के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step5. उसके बाद Citizen Form खुल कर आ जायेगा उसमे आपको Mobile (As Login ID) , Name , Gender , Address , State Name तथा Captcha code को सही से भर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step6. सबमिट के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दुबारा लॉगइन पेज के ऑप्शन पर जाना होगा जहाँ आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड डालना होगा और Sign In के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा | जैसे निचे इमेज दिखाई दे रहा है |

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step7. लॉगइन होने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना पासवर्ड चेंज करना हैं उसमे अपना Old Password, New Password, Conform Password को भरना है और Change Password करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step8. पासवर्ड चेंज करने के बाद एक नोटिफिकेशन आएगा जिसपर Home का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा हैं |

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step9. Home पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको New Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

PM Sochalay Yojana Online Apply

Step10. क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, अपने गाँव का नाम आदि फॉर्म में भरना है और Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

तो इस तरह से आपके शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन फॉर्म 2023 की प्रकिया पूरी हो जाएगी |

आपको इसे भी पढना चाहिए

PM Sochalay Yojana से सम्बंधित कुछ और जवाब (FAQ)

PM Sochalay Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट क्या है ?

PM Sochalay Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट के लिए यहाँ क्लिक करे

फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन करने से कितनी राशि प्रदान किये जाते है ?

फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन करने से 12000 रुपये राशि प्रदान किये जाते है |

पीएम शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन कौन – कौन कर सकता है?

पीएम शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन वही आवेदक कर सकता है जो गरीबी रेखा से निचे आता है. आवेदक के घर में शौचालय न हो तो उस को केंद्र सरकार 12 हजार रुपये देगी ताकि गरीब के घर भी शौचालय बन सके और आर्थिक जीवन में सुधार हो सके.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल PM Sochalay Yojana Online Apply  आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : PM Sochalay Yojana Online Apply, फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, प्रधानमंत्री शौचालय योजना क्या है, प्रधानमंत्री शौचालय योजना पत्रता, PM Sochalay Yojana Online Apply,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा PM Sochalay Yojana Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment