छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 | Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration

दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration को अंत तक जरुर पढ़िए |

Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration

साथ में हम यह भी बतायेंगे की Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगा , Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration करने से क्या लाभ होगा |

CG Sour Sujala Online Registration

आर्टिकल नामछत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के किसान
उदेश्यग्रामीण विकास को बढ़ावा देना
सम्बंधित विभागऊर्जा विभाग
लाभकृषि सिंचाई के लिए सौर उर्जा पंप प्रदान करना
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाये
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.creda.in/

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस Chhattisgarh Sour Sujala Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो को आवस्यकता होगी |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ड्राविंग लाईसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
  • छोटे/सीमांत/ और बड़े किसान इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • इस योजना के तहत किसानो को रियासती दरो पर सौर उर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप उपलब्ध कराये जायेंगे |
  • छोटे पैमान पर खेती करने वाले किसानो को 3HP का पम्प और बड़े पैमाने पर खेती करने वाले किसानो को 5HP का पम्प उपलब्ध कराया जायेगा |
  • इस योजना के तहत किसानो को सिचाई के लिए अन्य साधनों पर निर्भरता कम होगी |
  • फसलो की पैदावार में वृद्धि होगी |
  • 3HP सौर पंप की रियायती दर 7000 से 18000 तक होगी और 5 HP सौर पम्प पर सब्सिडी लगभग 10,000 से 20,000 रूपये के आसपास होने की उम्मीद है |
  • जिन गाँव में बिजली की समस्या जयादा है, ऐसे गाँव में रहने वाले किसान इस योजना के तहत सिंचाई पंप पहले दिए जायेंगे |
  • किसानो की बिजली की समस्या दूर होगी |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत अंशदान

2 एचपी सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति5000 रुपए1600 रूपये
अति पिछड़ा वर्ग9000 रूपये1600 रुपये
सामन्य वर्ग16000 रुपये1600 रूपये

3 एचपी सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति7000 हजार रुपये3000 हजार रूपये
अति पिछड़ा वर्ग12000 हजार रूपये3000 हजार रूपये
सामान्य वर्ग18000 हजार रूपये3000 हजार रूपये

5 एचपी सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति10,000 रूपये4800 रूपये
पिछड़ा वर्ग15,000 रूपये4800 रूपये
सामान्य वर्ग20,000 रूपये4800 रूपये

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

यदि आप भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरु की गयी सौर सुजला योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे दिए गए चरणों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन जमा करवाना होगा |

Step1 सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

Step2 इसके बाद आपके सामने होम पेज पर आपको सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना है

Step3 इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा | जिसमे आपको सौर सुजला के विकल्प पर क्लिक करना है |

Chhattisgarh Sour Sujala Form Apply
Chhattisgarh Sour Sujala Form Apply

इसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आजयेगा | जिसमे आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी |

Step4 जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें इस प्रकार आपके सामने आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप सौर सुजला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन भी जमा करा सकते है |इसके लिए आपको निचे दिए गए प्रकिया को फ़ॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले आपको आवेदन पत्र ब्लाक कार्यलयो और तालुका जिलो में कृषि कार्यालयों में जाना होगा |
  • वहां जाकर आपको सम्बंधित अधिकारियो से छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए आवेदन पत्र लेना होगा |
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक एवं स्पष्ट शब्दों में भरनी है |
  • अभी जानकारी भरने के बाद इस आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को अटैच करें |
  • अब सबंधित विभाग में जाकर अपने इस आवेदन पत्र को जमा करवा दें | आवेदन पत्र जमा करा देने के बाद कृषि विभाग आवेदन द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी के लिए सत्यापन की प्रक्रिया को प्रारंभ कर देंगे |
  • दोस्तों यदि आप इस योजना के लिए पात्र होंगे तो एसी स्थिति में रियासती दरो पर सौर सिंचाई पंप का लाभ आपको प्रदान कर दी जाएगी |

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजन से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के किसानो को 3HP एवं 5HP क्षमता वाले सोलर पंप रियासती दरो पर प्रदान कर रही है |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमो से कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन आप CREDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है एवं ऑफलाइन आवेदन आप सम्बंधित विभाग में जाकर कर सकते है |

CG सौर सुजला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.creda.in/ है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे |

जैसे : Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration, छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना, CG Sour Sujala Online Registration, Chhattisgarh Sour Sujla Yojana Pdf, छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना फॉर्म,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Sour Sujala Online Registration से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment