Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare 2024, छतीसगढ़ बिजली बिल देखे

दोस्तों अगर आप छतीसगढ़ के निवासी हैं और आपके घर या दुकान में बिजली कनेक्शन लगी है तो आप यह जरुर चाहेंगे की Chhattisgsarh Bijli Bill Kaise Check Kare तो आईये इस आर्टिकल के द्वारा हम नया छतीसगढ़ बिजली बिल देखें |

Chhattisgarh Bijli Bill

इस आर्टिकल के जरिये आप जानेंगे छत्तीसगढ़ विजली बिल चेक कैसे करे, छत्तीसगढ़ विजली बिल डाउनलोड कैसे करे, और छत्तीसगढ़ विजली बिल ऑनलाइन कैसे भरे इत्यादि |

Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare

आर्टिकल का नाम Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare
लाभछत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन देखना
लाभार्थी पुरे छत्तीसगढ़ के निवासी
हेल्प लाइन नंबर1912, और 18002334687
अधिकारिक वेबसईट https://cspdcl.co.in

छत्तीसगढ़ में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी

छत्तीसगढ़ में विजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम CSPDCL ( Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited ) हैं जो पुरे छत्तीसगढ़ की विजली आपूर्ति को पूरा कराती हैं.

CG Bijli Bill Check कैसे करे ( Quick Process )

  1. सबसे पहले आपको CSPDCL के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा
  2. उसमे आपको Bill Payment Service के आप्शन में जाकर आपको Online Bill Payment पे क्लिक करना है.
  3. उसके बाद आप BP Number डालेंगा और सबमिट पर क्लिक करेंगे
  4. फिर आपको कैप्चा को भरना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.
  5. क्लिक करते ही आपको छत्तीसगढ़ बिजली बिल आपके सामने आजायेगा .

तो इस प्रकार आप छतीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है

यदि आपको ऊपर छतीसगढ़ बिजली बिल चेक ऑनलाइन Quick Process के जरिए अच्छा से नहीं कर पा रहे है तो आपको निचे दिए गए स्टेप को जरुर पढ़िए इससे आपको फुल प्रोसेस समझ में आजायेगा.

CSPDCL Bill Check Online कैसे करे

Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare : आइये इस आर्टिकल में हम कुछ आसान स्टेप के जरिए यह जानते है की CG Bijli Bill Check कैसे करे वो भी अपने घर बैठे.

Step#1. सबसे पहले आपको CSPDCL OFFICIAL WEBSITE पर जाना है जैसे ही आप इस लिंक पे क्लिक करेंगे आप Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited ( CSPDCL) के ऑफिसियल वेबसाईट पर चले जायेंगे जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Cg bijli bill home Page

Step#2. इसमे आपको बाये साईंड में Bill Payment Services के आप्शन पे जाना है और वहा Online Bill Payment पे क्लिक कर देना है. जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया है.

Step#3. Online Bill Payment पे क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना BP Number डालना है और Next वाला एरो पर क्लिक करना है, जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.

नोट: BP Number आपको पुराने बिजली बिल या बिजली मीटर से आप प्राप्त कर सकते है.

Cg bijli bill check page

Step#4. यहाँ Next पे क्लिक करते ही आपको कैप्चा पूछा जायेगा जिसे अच्छी तरह से भर लेंगे और उसके बाद साइड के एरो पर क्लिक कर देंगे जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

chhatisgarh Bijli Bill Capcha Veryfication page

Step#5. यहाँ कैप्चा डालने के बाद साइड दे एरो पे क्लिक करते ही आपके सामने आपका छतीसगढ़ बिजली बिल सामने आजायेगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

यहाँ आप अपना CG Bijli Bill Online Pay भी Pay Bill पे क्लिक करके कर सकते है.

cg Bijli Bill View Page

तो इस प्रकार आप अपना छतीसगढ़ बिजली बिल प्राप्त कर सकते है.

छतीसगढ़ से जुडी कुछ प्रमुख आर्टिकल

छत्तीसगढ़ बिजली बिल से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)

छत्तीसगढ़ बिजली बील सुधार कैसे कराएं?

यदि आपका बिजली बिल ज्यादा आरहा है तो आप उसकी सिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर कर सकते है, या फिर आप उससे सम्बंधित एक एप्लीकेशन लिखकर नजदीकी बिजली ऑफिस में जमा करा कर उसका रिसीविंग ले सकते है. आप साथ में आपमे मीटर का 1 मिनट विडियो भी जमा करा सकते है.

मीटर रेडिंग लगत होने पर क्या करें?

यदि आपका विजली बिल मीटर रेडिंग लगत होने के कारण ज्यादा आगया है तो आपको अपने मीटर के एक छोटा सा विडियो रिकॉर्ड करें कम से कम 1 मिनट का और उसे अपने बिजली ऑफिस में जाकर दिखाए, आपका बिल सुधर जायेगा.

बार बार बिजली कटाने की शिकायत कैसे करे?

यदि आपके मोहल्ले, शहर , या गाव में बार बार बिजली कटाने की समस्या होती है तो आपको टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर इसकी सिकायत कर सकते है, या फिर अपने बिजली ऑफिस में जाकर एक लिखित शिकायत दे सकते है. इससे आपकी बिजली की समस्या दूर हो जाएगी.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे नया छतीसगढ़ बिजली बिल देखे, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare, Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Dekhe, Chhattisgarh Bijli Bill Kaise NIkale, CG Bijli Bill Download In PDF, CG Bijli Bill Pay Online, Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Nikale, CG Bijli Bill Kaise Payen,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment