Karwa Chouth Vrat 2024| करवा चौथ व्रत कब मनाया जाता है? करवा चौथ व्रत कैसे मनाया जाता है?

Karwa Chouth Vrat :- आज हम आपको करवा चौथ व्रत के बारे में बतायेंगें. करवा चौथ व्रत सभी महिलाये अपनी पति की लम्बी आयु के लिए करती है. करवा चौथ व्रत कब मनाया जाता है.

Karwa Chouth Vrat

हम आपको करवा चौथ व्रत से सम्बंधित सभी जनकारी देंगें जैसे :- की करवा चौथ व्रत कब और किसे मनाया जाता है, 2024 में करवा चौथ व्रत कब है? करवा चौथ व्रत करने से महत्व क्या है? अगर आप करवा चौथ व्रत के बारे जनना चाहते है तो आपको मेरे इस Karwa Chouth Vrat आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ना होगा.

Karwa Chouth Vrat 2024 |

आर्टिकल नाम Karwa Chouth Vrat
लाभार्थी भारत के सभी लोग
लाभ करवा चौथ व्रत से सम्बंधित
सभी जानकारी
साल 2024
करवा चौथ व्रत कब है?20 अक्टूबर दिन रविवार
करवा चौथ व्रत कब
मनाया जाता है
कार्तिक मास के
कृष्णा पक्ष चतुर्थी
आर्टिकल साईट cgyojana.com

करवा चौथ 2024 में कब है?

करवा चौथ व्रत सभी सुहागिन महिला भी करती है. सभी महिला अपने पति के लम्बी उम्र के लिए तथा सही सलामती के लिए करती है. करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दिन सभी महिला निर्जला व्रत रखती है और रात को चंद्रमा को विधि – विधान से पूजन कर के अपने पति के हाथो से कुछ खा कर व्रत खोला जाता है. करवा चौथ व्रत 2024 में 20 अक्रटूबर दिन रविवार को राखा जायेगा.

इसे भी पढ़े:- Chhath Puja Kab Hai

Karwa Chouth Vrat करने के समाग्री लिस्ट|

अगर आप करवा चौथ व्रत करना चाहते है और आपको मालूम नही है की पूजा करने के लिए कौन – कौन से समाग्री लगेगा उसका हमने लिस्ट निचे बनाया है. जो आप आसानी से पढ़ कर जान सकते है.

  1. सोलह सिंगार – बिंदी , चूड़ी , सिंदूर , मेहँदी , चुनरी , बिछुवा , कंघी , एनक , काजल , साड़ी आदि
  2. चन्दन
  3. शहद
  4. अगरबती
  5. धुप
  6. लाल फूल
  7. अक्षत (चावल)
  8. कपूर
  9. दही
  10. कच्चा दूध
  11. घी
  12. मिट्टी का करवा या ढक्कन
  13. दिया
  14. आठ पुरिया की अठवारी
  15. हलुवा
  16. दान करने के लिए दाल चावल अलुवा कुछ पैसा

इसे भी पढ़ें :- शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?

करवा चौथ व्रत कैसे करना है? पूजन विधि |

करवा चौथ का व्रत सभी महिलाए बहुत ही खास पर्व होता है जिसको बहुत ही धूम – धाम मनाती है. इस दीन कुछ भी ना खाती है ना ही कुछ भी पीती है निर्जला व्रत रखती है करवा चौथ का व्रत करने से पति की आयु लम्बी होती है और पति के उपर जो भी संकट आने वाली होती है वह दूर हो जाती है.

करवा चौथ का व्रत जो भी महिला करती है. वह सुबह में उठकर घर की सफाई कर लेना है जो घर का मन्दिर है उसे बहुत अच्छी से सफाई कर लेनी है.

उसके बाद आपको नहा लेना है. अपने मन्दिर में दीपक जला देना है और पूजा कर लेना है.

करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा जाता है गणेश कार्तिक और शिव गौरी की विधि विधान से पूजन की जाती है.

उसके बाद शाम को चन्द्रमा नीक लने का इंतजार किया जाता है.

जब चाँद निकलता है तब छलनी से चाँद को देखा जाता है उसके बाद अपने पति को देखा जाता है फिर चाँद की पूजन करते है. आरती करते है. उसके बाद अपनी पति के माथे पर टिका लगाते है आरती करते है.

उसके बाद पति कुछ खिलाकर पानी पिलाता है तो व्रत खुलता है.

हाँ तो इस प्रकार से आप करवा चौथ व्रत के दिन पूजन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :- Jivitputrika Vrat Kab Hai

करवा का चौथ व्रत करने का महत्व क्या है?

करवा चौथ का व्रत करने से पति के आयु लम्बी होती है. पति के ऊपर आई साडी दुःख कष्ट दूर हो जाती है. घर में सुख समृधि बनी रहती है. बच्चो के भी साडी परेशानीया दूर हो जाती है जो भी कष्ट पीड़ा आती है वह टल जाती है. पति और बच्चे के उपर शिव पार्वती की और गणेशी कार्तिक जी के आशीर्वाद मिलता है.

करवा चौथ व्रत के दिन जो महिला सच्चे दिल से करवा चौथ का व्रत रखती है वह उम्र भर सुहागन रहती है.

इसे भी पढ़ें :- भारतीय त्यौहारों की सूचि 

करवा चौथ व्रत औरत क्यू करती है?

करवा चौथ व्रत हर औरत करती ताकि उसकी पति की आयु लम्बी हो. करवा चौथ व्रत जो भी स्त्री विधि अनुसार व्रत करती है उसकी पती की आयु लम्बी होती है. घर के सभी लोग स्वस्थ रहते है. घर के सभी लोग कुशल मंगल रहते है. पती की हर संकट हर दुःख दर्द टल जाता है.

Karwa Chouth Vrat से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

करवा चौथ व्रत कब कब मनाया जाता है?

करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी के दिन रखती है. भारत के सभी राज्य में यह व्रत सभी महिलाये करती है.

करवा चौथ का व्रत कब है? 2024

करवा चौथ का व्रत 2024 में 20 अक्टूबर दिन रविवार को है.

करवा चौथ के दिन किस देवता की पूजा की जाती है?

करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत रहती है गणेश कार्तिक जी और शिव पार्वती जी की पूजा की जाती है.

करवा चौथ का व्रत औरत या लडकी क्यू रखती है?

करवा चौथ का व्रत औरत अपने पति की लम्बी आयु बढ़ाने के लिए और शुख समृधि के लिय रखती है. लडकी अपने मंगेतर यानि की जससे सगाई हो जाती है या जिससे प्यार करती है उसके जिन्दगी सब अच्छा हो इसलिए करती है .

करवा चौथ व्रत 2024 में कब है?

करवा चौथ का व्रत 2024 में 20 अक्टूबर दिन रविवार को है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ यह आर्टिकल Karwa Chouth Vrat आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें करवा चौथ व्रत कब मनाया जाता है?  को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.

जैसे :Karwa Chouth Vrat , करवा चौथ व्रत कब मनाया जाता है? , करवा चौथ व्रत कैसे मनाया जाता है?,करवा चौथ 2024 में कब है?,करवा चौथ व्रत कैसे करना है?, करवा क चौथ व्रत करने का महत्व क्या है?

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Karwa Chouth Vrat से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment