छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये | Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply 2024 |

Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply :- दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड क्या है तथा ये क्रेडिट कार्ड से हमें क्या लाभ है , साथ में हम यह भी बताएँगे की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे |

Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply

Chhattisgarh Kisan Credit Card के बारे में जानकारी

अगर आप छत्तीसगढ़ के निवाशी है तथा वो निवाशी किसान है तो वह किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है ताकि वह किसान उस कार्ड के मदद से वह बैंक से लोन लेकर बिना किसी परेशानी की वह किसान अच्छे से खेती कर सके | किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत सरकार किसानो को 1 लाख से लेकर 3 लाख तक दिया जाता है , अगर कोई भी किसान को खेती को लेकर परेशानी तो वह किसान क्रेडिट कार्ड के मदद से वह किसी भी बैंक में जाकर ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते है | अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है या किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा |

Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply 2024

आर्टिकल नामChhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के सभी किसान
लाभकिसान क्रेडिट कार्ड
साल2024
किसान को कितना लोन मिल सकता है?3 लाख तक ऋण मिल सकता है
ब्याज दर कितन लगेगा 7 % ( अगर आप समय के अनुशार लोन
चुकता 4 % के दर ब्याज देना होगा
उदेश्यकिसान को आर्थिक सुबिधा प्रदान करना
Post TypeChhattisgarh Kisan Credit Card online apply 2024
अधिकारिक बेवसाईटhttps://pmkisan.gov.in/

छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?

किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जो 1 लाख से लेकर 3 लाख तक लोन प्रदान करती है | Kisan Credit Card के द्वारा कोई भी किसान किसी भी बैंक से लोन ले सकते है | लोन लेकर कृषि से सम्बंधित सारी जरूरतों को पूरा कर सकते है | अगर किसान बैंक से 1लाख तक का लोन लेते है तो भूमि को गिरवी रखने की जरुरत नही है , लकिन किसान 1 लाख से अधिक लोन लेते है तो उसमे भूमि को गिरवी रखना होगा | बैंकआपको 7 % के ब्याज पर लोन देती लेकिन किसान समय के अनुसार लोन को चुकता कर देता है तो बैंक 4 % ब्याज पर लोन देती है |

CG किसान क्रेडिट कार्ड Online Apply करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास ये सारी डॉक्यूमेंट होगा तभी आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड ,बिजली बिल
  • खाता खतौनी
  • पासपोर्ट साईज फोटो , मोबाईल नम्बर
  • पैन कार्ड
  • पासबुक
  • जमीन का रसीद
  • सपत पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • किसान के पास खेती करने के लिए योग्य भूमि होना चाहिए
  • किसान छत्तीसगढ़ के मूल निवाशी होना चाहिए
  • वो सभी किसान अप्लाई करेंगे जो अपनी भूमि में फसल उगते है तथा दूसरे के भूमि में फसल उगाने वाले भी अप्लाई कर सकते

छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने से लाभ

  1. छत्तीसगढ़ के सभी किसान Kisan Credit Card का लाभ उठा सकते है |
  2. किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत किसान किसी भी बैंक शाखा से लोन प्राप्त कर सकते है |
  3. छत्तीसगढ़ के कोइ भी किसान 3 साल के लिए लोन ले सकते है
  4. कोइ भी ब्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण प्राप्त करके अपनी कृषि में सुधार कर सकते है |
  5. कोई ब्यक्ति किसान समान निधि योजना का लाभ उठा रहे है , वह ब्यक्ति भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफ़लाइन या ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है |
  6. किसान क्रेडिट कार्ड से किसी भी बैंक में कोई भी किसान बिना किसी गारंटी की 1 लाख तक का लोन मिल सकता है
  7. किसान क्रेडिट कार्ड से किसान किसी भी बैंक से लोन लेते है तो ब्याज दर बहुत कम लगता है |
  8. किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसनो को 6 फीसदी सब्सिडी दी जाती है |
  9. अगर किसान 1 साल के अन्दर लोन चुकता कर देता है तो लाभार्थी को ब्याज दर में 3 फीसदी की छुट मिलेगी |

छत्तीसगढ़ Kisan Credit Card की लिए पात्रता

छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड की लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा | जो इस पात्रता को पूरा करेगा वही किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करके इसका लाभ उठा सकता | छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता निम्न्लिखित है –

  • छत्तीसगढ़ राज्य के सभी किसान Kisan Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • कोई भी ब्यक्ति किसान के अंतर्गत पशुपालन करने वाले भी KCC के लिए भी आवेदन कर सकते है |
  • किसान के अंतर्गत मछली पालन वाले भी आवेदन कर सकते है |
  • जो भी किसान आवेदन KCC के लिए करता है उसके पास भूमि होना आवश्यक है |
  • अगर कोई किसान दुसरे के खेत लेकर फसल उगते है वह भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
  • छत्तीसगढ़ के छोटे और सीमांत किसान भी KCC के लिए लाभार्थी होंगे |
  • KCC अप्लाई करने वाले की आयु 18 से लेकर 60 वर्ष की होनी चाहिए

CG Kisan Credit Card से बैंक द्वारा कितना लोन मिल मिलेगा तथा ब्याज दर कितना लगेगा

जिस किसान के पास Kisan Credit Card है वो बैंक से लोन लेकर बहुत आसानी से अपनी परेशानी को दूर कर सकते है | फसल उगाने में जितना पैसा की जरुरत होगी उतना वो किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले कर मन चाहे फसल उगा सकते है |

अब हम बात करेंगे की किसान क्रडिट कार्ड से बैंक कितना लोन देगी ? बैंक आपको लोन देगी अधिक से अधिक 3 लाख तक | जमीन के हिसाब से बैंक आपको लोन देगी जितना आपके पास जमीन होगा उसी के हिसाब से रुपया मिलेगा |

अगर आप 1 लाख तक बैंक से लोन लेते है तो बिना गारंटी के आपको बैंक लोन देगी , अगर आप 1 लाख से अधिक लोन लेते है तो बैंक आपसे गारंटी के रूप में खेत का रसीद रखकर आपको लोन देगी |

बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर 9% वर्षिक ब्याज लगता है , लेकिन इसमे सरकार द्वारा 2 % की छुट मिलती है यानि आपको ब्याज दर 7 %देना है | अगर किसान बैंक के नियम के अनुसार लोन चुकता करता है तो बैंक उसे 3 % की छुट देती | यानि की लोन की ब्याज दर 4 % देना होगा |

कौन कौन से बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से लोन मिल सकता है ?

Kisan Credit Card से निम्न्लिखित बैंक से लोन मिल सकता है |

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • एक्सिस बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • आई सी आई सी आई बैंक
  • एच डी एफ सी बैंक
  • बैंक ऑफ़ बडौंदा
  • Andhra बैंक
  • Canara बैंक
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • Sarva Hryana Gramin Bank
  • Odisha Gramya Bank
  • भारतीय स्टेट बैंक इण्डिया

छत्तीसगढ़ Kisan Credit Card ऑनलाइनअप्लाई कैसे करे

अगर आप Kisan Credit Card ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करे |

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.inजाना होगा |

स्टेप 2. उसके बाद आपका स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आ जयेगा होम पेज खुलते ही डाउनलोड किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर किल्क करना होगा |

स्टेप 3. उस आप्शन पर क्लिक करने पर Kisan Credit Card application form PDF खुल जायेगा |

स्टेप 4. उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और फार्म को प्रिंट करके निकलवालेना है |

स्टेप 5. उसके बाद फार्म से रिलेटेड सारी जानकारी भर देना है तथा मांगे गए सारे दस्तावेज भी आवेदन फार्म में संलगन कर देना है

स्टेप 6. उसके बाद आवेदन फार्म को उस बैंक में जमा करना हे जिस बैंक में आपका खाता है |

स्टेप 7. उसके बादआपके दस्तावेज का सत्यापन होगा | आपका दस्तावेज सत्यापन होते ही आपका आवेदन स्वीकार किया जयेगा | और कुछ दिनों के बाद बैंक से अपना क्रडिट कार्ड ले सकते है |

इसे भी पढ़ें

FAQ

CG kisan Credit Card लोन ना चुकाने पर क्या होगा ?

अगर किसान लोन लेकर समय अनुसार बैंक में लोन चुकता नही कर पाते है तो ब्याज दर बहुत ज्यादा बढ़ती जाएगी जो की लोन चुकाना किसान को बहुत मुश्किल हो जायेगा | बैंक बाद में या कभी भी आपसे लोन किसी भी तरह से लोन चुकता कर लेगी आपका घर या कृषी से जुडी भूमि को नीलाम करके बैंक किसान से आपना लोन चुकता कर लेगी |

छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड से क्या फयदा है ?

किसान क्रेडिट कार्ड से निम्न्लिखित फायदा है ,जो इस Chhattisgarh Kisan Credit card Online apply पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा जो ऊपर दिया गया है |

छत्तीसगढ़ Kisan Credit Card पर ब्याज दर क्या है ?

किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर 9% वर्षिक ब्याज लगता है , लेकिन इसमे सरकार द्वारा 2 % की छुट मिलती है यानि आपको ब्याज दर 7 %देना है | अगर किसान बैंक के नियम के अनुसारलोन चुकता करता है तो बैंक उसे 3 % की छुट देती | यानि की लोन की ब्याज दर 4 % देना होगा 

Kisan Credit Card हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

टोल फ्री किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 1800-115-526 है |

किसान क्रेडिट कार्ड कौन – कौन से किसान बनवा सकता है?

किसान क्रेडिट कार्ड वही किसान बनवा सकता है जिसके पास अपनी भूमि हो जिस पर वह धान और गेहू की या कोई भी फसल उगाते हो. वही किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ यह आर्टिकल Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply  आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.

जैसे : Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply , छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?, छत्तीसगढ़ किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Kisan Credit Card Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment