Chhattisgarh Matar Tihar 2025 | छत्तीसगढ़ में मातर तिहार कब और कैसे मनाया जाता है?

Chhattisgarh Matar Tihar – दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ में मनाये जाने वाले मातर तिहार के बारें में बताएँगे. छत्तीसगढ़ में मातर तिहार हर साल दिवाली के तीसरे दिन मनाया जाता है. मातर तिहार के दिन यादव परिवार के घर अपनी गाय की पूजा करते है. इसी तिहार के दिन बहुत ही भाडी मेला लगता है.

Chhattisgarh Matar Tihar

आगर आप छत्तीसगढ़ मातर तिहार के बारे में जानना चाहते है जैसे:- छत्तीसगढ़ में मातर तिहार कब मनाया जाता है? कैसे मनाया जाता है? मातर तिहार के दिन किसकी पूजा करते है? तो आपको मेरे इस आर्टिकल Chhattisgarh Matar Tihar को अंत तक जरुर पढ़े.

cG matar tihar 2025 |

आर्टिकल नाम Chhattisgarh Matar Tihar
लाभ मातर तिहार से सम्बंधित सभी जानकारी
लाभार्थी छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी लोग
साल 2025
राज्य छत्तीसगढ़
मातर तिहार कब मनाया जाता है?दिवाली के तीसरा दिन
मातर तिहार 2025 में कब है?23 अक्टूबर दिन गुरुवार

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया कब और कैसे मनाई जाती है?

मातर तिहार क्या है?

मातर तिहार छत्तीसगढ़ में बहुत ही उत्सव के साथ मनाते है. मातर तिहार हर साल छत्तीसगढ़ में दिवाली के तीसरा दिन ही मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले यादव जाती के घर दिवाली के तीसरा दिन पूजन गाय और बछड़ा का किया जाता है. दिवाली के तीसरा दिन ही बहुत ही भाडी मेला लगता है. छत्तीसगढ़ राज्य में मनाये जाने वाले मातर तिहार के दिन मेला लगता है उस मेला में सभी लोग मिलजुलकर आखाडा नृत्य करते है. मातर तिहार के दिन जो भी मेला लगता है उस मेला में सभी समुदाय के लोग मेला में जाते है बहुत सारी मौज मस्ती करते है.

इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ छेरछेरा त्यौहार कब मनाया जाता है?

छत्तीसगढ़ में मातर तिहार कब मनाया जाता है?

छत्तीसगढ़ में मातर तिहार को बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. मातर तिहार हर साल दिवाली के तीसरा दिन को मनाया जाता है. जिस दिन भैया दूज होता है उसी दिन छत्तीसगढ़ में मातर तिहार मनाया जाता है. इस मातर तिहार के दिन ही बहुत ही बड़ी मेला लगता है जिसे वहां के सभी लोग एक जुट होकर मेला देखने जाते है. मेला में बहुत ही भाडी – भाडी हथियार रहते है जिसे वह मेला में अपनी कला दिखाते है. नाचते है गाते बजाते है और मेला का पूरा भरपूर मस्ती करते है.

इसे भी पढ़े- रक्षाबंधन कब और कैसे मनाया जाता है?

chhattisgarh 2024 me matar tihaar kab hai?

छत्तीसगढ़ में मातर तिहार के दिन यादव जाती के सभी के घर गाय एवं बछड़ा का विधि विधान से पूजन किया जाता है. मातर तिहार हर साल दिवाली के तीसरे दिन मनाया जाता है. जीस दिन भैया दूज होती है उस दिन ही मातर का तिहार मनाया जाता है. इस साल 2024 में मातर तिहार 3 नवम्बर दिन रविवार को है.

chhattisgarh 2025 me matar tihaar kab hai?

मातर तिहार छत्तीसगढ़ में बहुत ही धूम -धाम से मनाया जाने वाला तिहार है जो बहुत ही ख़ुशी के साथ मनाते है. इस तिहार के दिन यादव जाती अपने घरो में गाय और बछड़ा को नहला कर उनकी पूजा करते है. यह तिहार दिवाली के तीसरा दिन पड़ता है. इस दिन जानवरों को बहुत ही दुलार – प्यार मिलता है. मातर तिहार 2025 में 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाया जायेगा.

छत्तीसगढ़ में मातर तिहार कैसे मनाया जाता है?

छत्तीसगढ़ में यादव जाती के लोग इस मातर तिहार को बहुत ही अच्छा से मनाते है. दिवाली के तीसरे दिन मातर तिहार मनाया जाता है. मातर तिहार के दिन सभी घरो को अच्छे से साफ – सफाई करके नये फसल का आनाज का भोजन बनाते है. और अपने पशु गाय और बछड़ा को असनान कर देते है. उस बने हुवे भोजन को पहले गाय और बछड़ा को खिलाया जाता है और विधि अनुशार उनकी पूजन कि जाती है. पूजन करने के बाद बचे हुवे भोजन को घर के सभी परिवार को खाने को दिया जाता है.

मातर तिहार के दिन ही बहुत ही भाडी मेला लगता है जो सभी यादव और सभी समुदाय के लोग इस मेला में एक जुट होकर जाते है. उस मेला में बहुत ही अच्छी सी नृत्य करते है अपनी कला दिखाते है. सभी लोग लाठी लेकर उस मेला में निकल ते है एक के उपर एक लाठी मारते है लेकिन किसी को भी चोट नही लगती है. मेला में गाते , बजाते , नाचते जाते है बहुत ही धूम – धाम से इस तिहार को मनाते है.

इसे भी पढ़ें- होली कब और क्यू मनाई जाता है?

छत्तीसगढ़ मातर तिहार से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब( FAQ)

छत्तीसगढ़ में मातर तिहार के दिन किसकी पूजा की जाती है ?

छत्तीसगढ़ में मातर तिहार के दिन नये फसल के अनाज को भोजन बनता है और गाय और बछड़ा को खिलाया जाता है. मातर तिहार के दिन गाय और बछड़ा का पूजा किया जाता है.

मातर तिहार कब मनाया जाता है?

छत्तीसगढ़ मे मातर तिहार दिवाली के तीसरे दिन मनाया जाता है.

मातर तिहार 2024 में कब है?

मातर तिहार 3 जुलाई दिन रविवार को है.

छत्तीसगढ़ में कीस जाती के ज्यदा खास है मातर तिहार ?

छत्तीसगढ़ में यादव जाती के बहुत खाश है मातर तिहार.

मातर तिहार 2025 में कब है?

मातर तिहार 2025 में 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Matar Tihar आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ में मातर तिहार कब और कैसे मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Matar Tihar, छत्तीसगढ़ में मातर तिहार कब और कैसे मनाया जाता है?, chhattisgarh 2025 me matar tihaar kab hai?, मातर तिहार क्या है?, छत्तीसगढ़ में मातर तिहार कैसे मनाया जाता है?

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Matar Tihar, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment