Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online 2024 | PMAY Gramin/Urban Apply Process Chhattisgarh

Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online :- आज हम आपको बतायेंगे की छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना योजनां अप्लाई ऑनलाइन कैसे करना है .

Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online

प्रधान मंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ लाभ क्या है ? PMAY ग्रामीण की पत्रता क्या है , इस योजना के लाभ वही ब्यक्ति ले सकता है जो बहुत गरीब हे उसके पास रहने के लिए छत का यानि की पक्का का मकान नही है वही ब्यक्ति प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते है अगर आप भी गरीब है और आपके पास रहने के लिए मकान नही है तो आपको भी Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online के बारे में पढना चाहिये ताकि आपको भी प्रधान मंत्री आवास योजना लाभ लेकर आपना भी घर पक्का का बनवा सके .

Pradhan Mantri Awas Yojana Application Form

आर्टिकल नाम Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online
लाभार्थी भारत के सभी लोग जो गरीब है
जिसके पास पक्का के मकान न हो
साल 2024
किसने शुरू किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कब शुरू हुआ 25 जून 2015
आवेदन ऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आफिसियल बेवसाईट यहा क्लिक करे
Toll Free No1800116446

cG pradhan Mantri awas yojana ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे बताप्ईरधान गई सारी दस्तावेज को देने होंगे .

  1. वोटर आईडी कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाईल नम्बर
  4. बैंक पासबुक
  5. पासपोर्ट साईज फोटो
  6. घर का पूरा डीटीयल्स
  7. राशन कार्ड
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. आयु प्रमाण पत्र

Chhattisgarh pM awas yojana के उदेश्य

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री आवास योजना का यही उदेश्य है की छत्तीसगढ़ के सभी गरीब निवाशी को जिनके पास कच्चे का मकान हे उनको केंद्र सरकार पक्के का मकान बनायेगी . ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के सभी गरीब को जिसके पास कच्चे का मकान हो उन्हें केंद्र सरकार पका का घर बनाएगी . जो निवाशी ग्रामीण में निवाश करते है उन्हें सरकार 1 लाख 30 हजार रूपये मिलता है तथा जो शहर में निवाश करते है उन्हें सरकार 2 लाख 50 हजार रुपये देती है घर बनाने के लिए .

Chhattisgarh Awas Yojana के लिए पात्रता

  • प्रधानमंत्री आवास योजनां ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ का निवाशी होनी चाहिए .
  • जी निवाशी प्रधानमंत्री आवास योजनां का लेना चाहते है तो उनके पास पक्का का घर नही होना चाहिए .
  • इस योजना का लाभ के लिए गरीबी रेखा से निचे आनी चाहिए .
  • छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पत्रता ऊपर दिए गये दस्तावेज सभी होनी चाहिए .
  • जो ब्यक्ति पहले से लोन लिए होंगे वो प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नही ले सकता है .
  • जो आवेदक इस योजना के लिए ऑनलाइन करना चाहते है उनके घर कोई भी ब्यक्ति सरकारी नोकरी नही होना चाहिए .
  • इस योजना के लिए वही आवेदक ऑनलाइन कर सकते है जिनके पास कोई नोकरी या कोई बिजनेस नही हो तथा वो गरीबी रेखा से निचे आनी चाहिए .

cG pradhan Mantri awas yojana से लाभ

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री आवास योजना से निम्नलिखित लाभ है .

  1. जिसके पास घर नही है उनको प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई करके पक्के का घर बनवा सकते है .
  2. इस योजना का लाभ लेकर जो कच्चे मकान में है वो पक्के का मकान बनवा सकते है और वो बहुत ही सुखी से रह सकते है.
  3. इस योजना से सभी गरीब को पका का मकान होगा.
  4. बारिस के दिनों में या बढ़ के दिनों में ऊहे अपना घर गिरने का दर नहीं होगा
  5. वह अपने घर में निश्चिंत जीवन यापन कर सकते है और अपने परिश्रम का पैसा अपने निजी कार्यो या बच्चो के पढाई में उनके भविष्य में लगा सकेंगे.

Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Offline

छत्तीसगढ़ आवास योजना का अप्लाई कैसे करें : छतीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना अप्लाई ग्रामीण करना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन नही हो सकता ऑफ़लाइन ही आवेदन होगा . अगर आप ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करना होगा .

स्टेप -1 सबसे पहले आपको आधार कार्ड तथा सभी दस्तावेज़ को फोटो कॉपी करा लेना है .

स्टेप -2 उसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और आपको वहा से CG Pradhanmantri Awas Yojana के Application Form लेना है .

स्टेप -3 जिसके बाद आपको उस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर देना है तथा उस Application Form के साथ सभी दस्तावेज़ को अटैच करके फिर वही अधिकारियो के पास जामा कर देना है .

स्टेप -4 तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ प्रधानमन्त्री आवास योजना ऑफलाइन अप्लाई करने के बाद एक लिस्ट तैयार की जाएगी उसी को देखते हुए आपको वितीय राशी मिलेगी .

PMAY Urban Apply Process Chhattisgarh

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

उसके बाद आपो

आपको इसे भी पढना चाहिए

Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आफिसियल बेवसाइट क्या है ?

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आफिसियल बेवसाइट https://pmaymis.gov.in है .

छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में कोई भी शिकायत दर्ज करने के लिए Toll Free No क्या है ?

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में कोई भी शिकयत आपके मन में है तो इस Toll Free No- 1800116446 पर आप शिकायत दर्ज कर सकते है .

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए सरकार कितना पैसा देगी ?

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए 1लाख 30 हजार सरकार रुपए देगी .

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे  PMAY Gramin/Urban Apply Process Chhattisgarh, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online, PMAY Gramin/Urban Apply Process Chhattisgarh,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment