Chhattisgarh CM Mitan Yojana 2024 | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है?

Chhattisgarh CM Mitan Yojana :- आज हम आपको बताएँगे की छत्तीसगढ़ मितान योजना क्या है ? Chhattisgarh CM Mitan Yojana से हमें क्या लाभ होने वाला है , साथ में हम हम आपको यह भी बताएँगे मितान योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यो का लिस्ट क्या है

Chhattisgarh CM Mitan Yojana

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री CM भूपेश बघेल ने इस साल के अंतिम महिना के ख़त्म होने के पहले एक योजना मितान योजना की शुरुवात की ताकि छत्तीसगढ़ के सभी नागरिको को मितान योजना के जरिये लाभ मिल सके . अगर आप भी मितान योजना के लाभ लेना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को Chhattisgarh CM Mitan Yojana को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा .

Chhattisgarh CM Mitan Yojana 2024

आर्टिकल नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक
साल 2024
किसने शुरुआत की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Toll Free No14545
लाभ घर बैठे कोई सा भी प्रमाण पत्र
बनवा सकते है
योजना की शुरुवात कब हुई 01/0 5/2022
Official Websitedprcg.gov.in

मितान योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री मितान योजना की घोषणा 1 मई 2022 को हुआ . छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री CM भूपेश बघेल ने इस साल अंतिम महिना के खत्म होने के पहले योजना मितान योजना की शुरुवात कर दी है . मितान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक कोई सा भी आप प्रमाण पत्र जैसे – पैन कार्ड , आय प्रमाण पत्र , निवाश प्रमाण पत्र , टोल फ्री नम्बर 14545 कॉल करके घर बैठे बनवा सकते है . टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके आप घर बैठे बनवा सकते है जब आप कॉल टोल फ्री नम्बर पर करेंगे तो आपके घर मितान आएगा और आर नाम से डॉक्यूमेंट अपलोड करेगा चला जयेगा और आपका जो भी कार्ड बनने को दिए होंगे वो बनाकर मितान आपके घर लाकर दे देगा . कोई सा भी प्रमाण पत्र टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके बना सकते है

chhattisgarh मुख्यमंत्री मितान योजना देने होंगे जरूरी दस्तावेज

जब मितान आपके घर आएगा और जिस आवेदक का कार्ड या प्रमाण पत्र बनाना है उस आवेदक को देने होंगे मितान को ये जरुरी दस्तावेज जो निचे बताया गया है .

  • आधार कार्ड
  • आवेदक छत्तीसगढ़ के मूल निवाशी होना चाहिए
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • इमेल आईडी
  • मोबाईल नम्बर
  • आयु प्रमाण पत्र आदि

इसे भी जरुर पढ़ें : Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online कैसे करें |

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत आनेवाले सभी कार्यो का लिस्ट क्या है ?

Chhatisgarh Mukhyamantri Mitan Yojana Name List निमन्लिखित है जो निचे लिस्ट के बनाये है .

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवाश प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मुत्यु प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड सुधार
  • आय प्रमाण पत्र सुधार
  • जाती प्रमाण सुधार
  • विवाह प्रमाण पत्र सुधार
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • दस्तावेज की नकल गैर – डिजीटाईज्ड
  • दुकान और स्थापना पंजीकरण

ऊपर जितने लिस्ट में दिया गया है वो आप टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करके घर बैठे बनवा सकते है कॉल करने पर आपके घर मितान आएगा और आपको जो भी बनवाना है.

Mitan Yojana Toll Free Number 14545

मितान योजना टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर आप अपने घर पर सरकार द्वारा मिलाने वाली सभी योजनाओं का फायदा ले सकते है, जिन योजनाओं का बेनिफिट्स आपको मिलाने वाले है उन सभी योजनाओं के नाम ऊपर लिस्ट में दिया गया है.

CG Mitan Yojana के फायदें

  1. पहली बात की जितने भी लोगन कसी भी छोटे से छोटे कार्यों करने के लिए आपना सारा कार्य छोड़ कर हर छोटे बड़े ऑफिस के चक्कर लगते थे उससे रहत मिलेंगे.
  2. बहुत सरे बेरोजगार लोग जिनको कोई जॉब नहीं है छत्तीसगढ़ मितान योजना स्टार्ट करने के बाद सभी को इससे जुड़कर अपना कार्य करने का मौका प्राप्त होगा अर्थात जॉब मिलेगा.
  3. वैसे व्यक्ति जोने अपने पैन कार्ड नया बनवाना है या फिर उसमे कोई सुधर करना है वह सरकार के द्वारा दिए गए नंबर 14545 पर कॉल कर अपने घर पर ही बनवा सकते है.
  4. जिनके बच्चो का अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है और उनका उम्र अभी 5 साल या उससे कम हो तो वे इस योजना के तहत अपने घर पर ही स्टाफ को बुलाकर बनवा सकते है.
  5. Chhatisgarh CM Mitan Yojana के अंतर्गत बहुत सरे कार्य है और सरकार ने इसके अन्दर और भी सुबिधाओ को जोड़ने के लिए कार्य बढ़ा रही है और आगे इस योजना में बहुत सरे स्कीम जुड़ जायेंगे जिससे लोगो को बहुत ही फायदा होने वाला है.

आप इसे भी पढ़ सकते है

FAQ

CM Mitan Yojana Helpline Number क्या है?

आपको बता दें की सीएम मितान योजना जो की छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला है उसका हेल्प लाइन नंबर लंच हो गया है जो की इस प्रकार है. 14545

CG Mukhyamantri Mitan Yojana की घोषणा किसने की?

आपको बता दे की Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojana का घोषणा वर्ष 2022 में मई मंथ में हो चूका है. जिसे मनानिये मुख्या मंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने किए थे.

छत्तीसगढ़ में कौन से नम्बर पर कॉल करने पर कोई भी कार्ड बन सकता है?

छत्तीसगढ़ में 14545 नम्बर पर कॉल करने पर कोई भी आप कार्ड बनवा सकते है या सुधार करवा सकते है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh CM Mitan Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे  छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे :Chhattisgarh CM Mitan Yojana, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है?छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत आनेवाले सभी कार्यो का लिस्ट क्या है ?

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh CM Mitan Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|

Leave a Comment