[Download] Chhatisgarh Labour Card Download 2023 | छतीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? cg labour 2023

Chhatisgarh Labour Card Download : दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किये हो और उसका स्टेटस चेक कर लिए है की लेबर कार्ड बन गया है तो आपके मन में सवाल जरुर आ रहा होगा की छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Chhatisgarh Labour Card DownloadChhatisgarh Labour Card Download
CG Labour Card Renewal Online

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Chhattisgarh Labour Card Downlod से संबंधित पूरी जानकारी दी गयी है, जो की Cg Labour के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है तो कृपया इसे स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़िए.

Chhattisgarh Labour Card PDF Download Online

आर्टिकलCG लेबर कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़
लाभार्थीश्रमिक मजदुर
उदेश्यसभी मजदूरो के पास लेबर कार्ड हो
हेल्पलाइन नंबर0771-2443809
ऑफिसियल वेबसईटCg Labour
cglabour

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • फ़ोन नंबर
  • नरेगा जॉब कार्ड अगर आपके राज्य में लागू किया गया है तो

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें (पात्रता)

  • आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 60 साल के बिच में होना चाहिए तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी मजदूर ही इस लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
  • मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला होना चाहिए और उसके पास असंगठित क्षेत्र में काम करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • श्रमिक की सालाना आय 1 लाख रूपये से ज्यादा नही होना चहिये |
  • जिसके पास लगभग 1 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है वह इस लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है |
  • नरेगा कार्यो में 100 दिन तक काम किया है इसका प्रमाण पत्र या फिर किसी ठेकेदार के पास 90 दिन तक काम किया है इसका प्रमाण पत्र होना जरुरी है |
  • मजदुर कार्ड के लिए महिला को भी आवेदन करने का अधिकार है तथा पुरुष को भी आवेदन करने का अधिकार दिया गया है

Free Download CG Labour Card (Quick Process)

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम को खोल लेना है और वहा पर सर्च करना है CG Labour
  • Cg Labour सर्च करते ही आपके मोबाइल पर बहुत सरे आप्शन खुल जायेगा
  • खुले हुए आप्शन में से आपको “पंजीकरण की स्थिति देखें” पर क्लिक करना है
  • CG Labour के रजिस्ट्रेशन नंबर को सामने खुले बॉक्स में डालना होता है
  • यदि आपका लेबर कार्ड बन गया होगा तो आपके सामने उस मेंबर का सभी डिटेल आपके सामने दिखाई देगा
  • आप उस डिटेल के बगल में प्रिंट का आप्शन दिखाई देगा आप वहा क्लिक कर अपना CG Labour Download कर सकते है.

तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है ओ भी अपने घर बैठे

यदि मेरे द्वारा दिए गए पूरी जानकारी को समझाने में आपको प्रोब्लम हो रही है तो आप मेरे द्वारा दिए गए फुल प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप पढ़ सकते है जो की निचे स्टेप दिए गए है.

CG Labour Card Downlod Kaise Kare

Step#1. सबसे पहले आपको अपना गूगल क्रोम को खोल लेना है और उसमे टाइप करना है Cg Labour और सर्च करते ही आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

CG Labour Card Download

Step#2.आपको पंजीयन की स्थिति देखें पर क्लिक करना है, क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुलेगा जो की कुछ इस पारकर दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Cg Labour Application Status

Step#3. सामने खुले पेज में आपको अपना जिला चुनना है और और आवेदन करांटे समय जो आपको आवेदन संख्या मिली है उसे सही से भर लेना है, और खुले पर क्लिक कर देना हैं.

Step#4. क्लिक करते ही आपके सामने उस अवेधन से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आजायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Cg Labour Card Download In Pdf

Step#5. यहाँ निचे के तरफ सदस्य की पूरी जानकारी दिखाई देगी , अगर आपका छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड बन गया होगा तो आपको पूरी डिटेल देखी दे देगा.

Step#6. आपको प्रिंट पे क्लिक करके अपना Cg Labour Card Download कर सकते है .

तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है ओभी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड कौन से साईट से डाउनलोड होता है?

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रमाणित E District Chhattisgarh के पोर्टल के जरिये किया जाता है |

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?

वैसे तो लेबर कार्ड 15 दिन से 30 दिन में बनाने का नियम है पर कुछ-कुछ में इससे ज्यादा समय लग जाता है |

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड कोन कौन बनवा सकता है?

छत्तीसगढ़ के सभी व्यक्ति को श्रमिक या मजदुर का कार्य करता हो वह छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड के लिए अप्लिकेशन ऑनलाइन कर सकते है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhatisgarh Labour Card Download आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे, छतीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhatisgarh Labour Card Download, छतीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?, CG Labour card downlod kaise kare, Chhattisgarh Labour Card PDF Download Online, E District Download Kaise Karen,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhatisgarh Labour Card Download से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment