Apply Caste Certificate Online CG 2024 | छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?

यदि आप छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल Apply Caste Certificate Online CG को जरुर पढ़ना चाहिए, क्योकी आपको इस आर्टिकल के जरिये हम पूरी जानकारी दिए हुए है की छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Apply Caste Certificate Online CG

CG Caste Certificate Online Apply 2024

आर्टिकल नाम Apply Caste Certificate Online CG
लाभार्थी छतीसगढ़ के सभी जनता
लाभ इसे जाती प्रमाण के डॉक्यूमेंट के रूप पे उपयोग कर सकते है.
उम्र लिमिट इसमे कोई उम्र लिमिट नहीं है
हेल्प लाइन नंबर 0771-4013758
ऑफिसियल वेबसाइटedistrict.cgstate.gov.in

छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र के लिय आवश्यक दस्तावेज

सभी दस्तावेजो को सरकारी विभाग के राजपत्रित अधिकारिये द्वारा सही होना चाहिए निचे दिए गए आवस्यक दस्तावेज जाती प्रमाण पत्र बावने के लिये जरुरी है |

  • पासपोर्ट के आकर का तस्वीर
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड की फोटो
  • आय प्रमाण
  • परिवार रजिस्टर की फ़ोटो कापी
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ई- डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको प्रमाण पत्र सेवायें के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step3. अब आपको पेज पर मनु बार में किसी एक विवरण विकल्प का चयन करना है

Step4. अब आपके सामने सूचि दिखाई देगा जिसमे आपको प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बद आपको log In पे क्लिक करना है

Step5. अब आपको अपना नाम और पासवर्ड के साथ पोर्टल में log in करना है, यदि आप नया यूजर है तो आपको न्यू यूजर नागरिक पजीकरण करना होगा.

Step6. अब जब आप क्लिक करेंगे तो आपको नागरिक पंजीकरण पृष्ठ दिखाई देगा जिसमे आपको अपना नाम, पासवर्ड ,जिला सुरक्षा प्रश्न ,सुरक्षा उतर ,मोबाइल नंबर ,ईमेल और आधार कार्ड नंबर जैसे कुछ विवरण देना है और अपना पासवर्ड बना लेना हैं .

Step7. आईडी और पासवर्ड दोनों बनाने के बाद आपको ई डिस्ट्रिक्ट में लॉग इन होना है लोग इन होते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार जेप खुल जायेगा जैसे निचे इमेज में दखाई दे रहा है.

e district cg Login page

Step8. इस पेज में आपको दो आप्शन दिखाई दे रहा हैं पहला जो की आपको ई डिस्ट्रिक्ट पे मिलाने वाली सभी सेवाओं को अप्लाई करने के लिए लेजयेंगे.

और दूसरा अगर आप कोई काम आधा कर के छोड़ दिए होंगे तो आपके द्वारा पेंडिंग कामों को दिखायेगा, आप वहा पे क्लिक करके सीधे उस फॉर्म में बचे वर्क को कर सकते है. लेकिन आपको फ्रेश जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो आपको सभी सेवाए देखे पर क्लिक करना है.

Step9. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

e district portal cg pe milane vali sevao ka list

Step10. यहाँ निचे बहुत सरे सेवाओ का लिस्ट दिखाई देगा आपको निचे दिए गए पेज नंबर को एक एक कर आगे बढ़ाना है और आपको छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र के लिए OBC, SC, और ST जिसके लिए अप्लाई करना है आपको उसके सामने वाले ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लिक करना हैं जैसे की ऊपर इमेज में दिख रहा है.

Step11. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका एक पेज खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

CG Caste Certificate Apply

Step12. यहाँ इस पेज में आवेदक नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी, अभिभावक का नाम, पता , डिस्ट्रिक्ट , अदि को भरेंगे.जैसे की ऊपर इमेज में दिख रहा है.

Step13. सभी जानकारी को भरने के बाद आपको जमा करें पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने छत्तीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र फॉर्म खुल जायेगा जिसे अच्छी तरह से भर लेना है जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

जाती प्रमाण फॉर्म छतीसगढ़

Step14. छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र फॉर्म को सही से भरेंगे और अंत में निचे सहेज और पूर्वालोकन पे क्लिक कर देंगें जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step15. अब आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड का पेज खुल जायेगा जिसमे (*) वाले कॉलम को जरुर अपलोड करना हैं जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Cg Caste Certificate Form Upload

Step16. यहाँ ऊपर के तिन कोचुमेंट अपलोड करना ही होगा जिसपर (*) का मार्क लगा हुआ है, और अंत में ग्रीन बटन पे क्लिक कर फाइनल सबमिट कर देना है.

Step17. अब आपके सामने आए एप्लीकेशन नंबर को प्रिंट या सेव कर भविष्य के लिए रख लेंगा हैं.

तो इस प्रकार आप छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर CG Caste Certificate Registration कर सकते है.

Cgyojana.com – छतीसगढ़ सरकार की योजनाएँ

इसे भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )

जाती प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

वैसे तो जाती प्रमाण पत्र की वैधता सामान्य तौर पर अनलिमिटेड होती है लेकिन अलग अलग जगहों पर अलग -अलग तरह से लिया जाता है कही 6 महिना, कही 12 महिना और कही अनलिमिटेड.

छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कितने दिनो में बन जाता है.

वैसे तो अगर आपको तत्काल चाहिए तो आपको ऑनलाइन अप्लाई कर आपके ब्लाक में जाना होता है और एप्लीकेशन कर जल्द से जल्द निकलवा सकते है,
सामान्य तौर पर छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र लग भग 10 से 14 दिन में बन जाता है.

छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र का उपयोग क्या है?

जैसे की सरकारी ,अर्ध सरकारी, या सरकार द्वारा चलाए गए किसी काम में कास्ट वाईज कोई छुट मिलाने वाली होती है तो आपको छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र बनवाते है. अर्थात कोई भी जगह पर अगर जाती से सम्बंधित कोइ छुट मिलाने वाली होती है तो आपको जाती प्रमाण पत्र का जरुरत पड़ता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Apply Caste Certificate Online CG आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : CG Caste Certificate Online Apply, Apply Caste Certificate Online CG, छतीसगढ़ जाती प्रमाण पात्र कैसे बनाए, छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे, छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, छतीसगढ़ नया जाती प्रमाण पत्र कैसे बनता है, Chhattisgarh OBC Certificate Kaise Banaye, Chhattisgarh SC Certificate Kaise Banaye, Chhattisgarh ST Certificate Kaise Banaye,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा  Apply Caste Certificate Online CG, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

4 thoughts on “Apply Caste Certificate Online CG 2024 | छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?”

Leave a Comment