Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2024 | छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana :- आज हम आपको बतायेंगे की छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना क्या है तथा इससे लाभ क्या है ? Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है इस योजना का उदेश्य क्या है ?

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना की आरम्भ मुख्यमंत्री भेपेश बघेल ने किया ताकि इस योजना के जरिये गाव के जितने भी किसान पशुपालक है उनके जितने भी गोबर है और उनके दूध वह सरकार खरीदेगी . आप अगर इससे आगे और जानना चाहते है तो आपको मेरे इस Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana लेख को शुरू से अंत तक पढिये .

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana 2024

आर्टिकल नाम Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के सभी पशुपालक
उदेश्य किसान पशुपालक से आय में वृद्धि
कब शुरू की गई 20 जुलाई 2020
किसने शुरू किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
साल 2024
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के जरुरी दस्तावेज

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना ऑनलाइन करने के लिए निचे दी गई सभी दस्तावेज को देने होंगे .

  • आधार कार्ड
  • निवाश प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नम्बर
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • छत्तीसगढ़ के निवाशी
  • बैंक पासबुक
  • पशुपालक की तरह से जानकारी

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana से लाभ

छत्तसीगढ़ गोधन न्याय योजना से बहुत लाभ है जो निचे आपको बताया गया है .

  1. छत्तसीगढ़ गोधन न्याय योजना लाभ का केवल छत्तीसगढ़ के किसान पशुपालक ही उठा सकते है .
  2. इस गोबर को सरकार खरीदकर गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जायेगा तथा बिजली का उत्पादन किया जायेगा .
  3. जो भी किसान गाय को पालते है और गोबार इधर उधर फेक देते है और गंदगी फैला देते है उसी को देखते हुए सरकार ने गोधन न्याय योजना चलयी इस योजना के जरिये सभी पशुपालक के गोबर 2 रुपए किलो ग्राम से सरकार खरीदेगी तथा किसान पशुपालक के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिये जायेंगे .
  4. गोधन न्याय के योजना को शुरू करने से पशुपालक की आय में वृद्धि होगी .
  5. गोधन न्याय योजना को अंतर्गत सभी गायो के दूध एवं गोबर ख़रीदे जायेंगे
  6. जो गोबर इधर – उधर फेका जाता था वह गोबर 2 kg से सरकार खरीदेगी जीससे गाव या शगर में स्वछता बनी रहेगी .
  7. इस योजना को शुरू करने से गरीब के बच्चे भी पढ़ सकते है वह भी बिना परेशानी के .

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana के उदेश्य

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना की शुरुवात 20 जुलाई 2020 को हुई थी इस योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है अभी तक तो इस योजना की शुरुवात तो कुछ राज्य में ही हुआ है CG गोधन न्याय योजना एक एसी योजना है जिसमे जितने भी किसान है वह किसान पशुपालक है तो पशुपालक की जीतनी भी इक्कठा होता है उस गोबर को सरकार 2 रुपये kg के भाव से ख़रीदा जायेगा . उस गोबर से सरकार खाद बनाएगी जायेगा तथा बिजली उत्पादन होगा . इस योजना शुरुवात करने से हमारे गाव की स्वच्छता बनी रहेगी और किसान के आय में वृधि होगी और रोजगार भी प्राप्त होगा .

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना पात्रता

  • सबसे पहले इस योजना के प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ का निवाशी होनी चाहिए .
  • आवेदक के पशु होनी चाहिए तथा वह गरीबी रेखा से निचे आनी चाहिए .
  • इस योजन के लाभ के लिए उनके पास सारी दस्तावेज होनी चाहिए जो ऊपर बताया गया है .
  • आवेदक के पास ज्यादा जिमी नही होनी चाहिए .
  • इस योजना के लिए सिर्फ गाय ही पात्र है .

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप भी छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना ऑनलाइन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई Points को फोलो करना होगा .

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा और सर्च में आपको लिखना होगा Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana .
  • उसके बाद उस Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana App को डाउनलोड कर लेना है .
  • उसके बाद आपको Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana App को ओपन करना होगा .
  • जेसमे आपको Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana App आवेदन के आप्शन पर जाना होगा जीसमे आपके स्किन पर एक Form खुल कर आ जायेगा .
  • उसके बाद उस फार्म में आपको सभी जानकारी सही से भर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है |
  • हा तो इस प्रकार आप Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana में अप्लाई कर सकते है .

आपको इसे भी पढना चाहिए

Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana से सम्बन्धित कुछ सवाल (FAQ)

CG Godhan Nyay Yojana की शुरुवात कब की गई ?

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना की शुरुवात 20 जुलाई 2020 को हुई थी इस योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है.

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना क्या है ?

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना एक एसी योजना है जिसमे सरकार किसान पशुपालक से गोबर खरीद के खाद एवं विजली का उतपादन करेगी . किसानो से 2 रूपये kg के दाम पर सरकार खरीदेगी और उनके जितने रूपये होंगे वह खाते में ट्रांसफर हो जायेंगे .

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना में राज्य के कितने ग्रामीण और शहर सामिल किया जायेगा ?

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना में राज्य के 20 हजार से जयादा गाँव और शहर सामिल किये गए है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana से लाभ, Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana के उदेश्य

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment