Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply 2024| छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Chhattisgarh Krishi Yantr Anudan Yojana Online Apply : दोस्तों छत्तीसगढ़ सर्कार के किसानो के लिए एक एसी योजना आरम्भ किया गे है जिसमे सभी किसानो को कृषि उपकरण खरीदने में अनुदान प्रदान किया गया है जिससे किसानो को काफी मदद मिलेगी | अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप मेरे इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें इस आर्टिकल के जरिये आप बड़ी आसानी से अपना छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेप बाई स्टेप कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है |

CG Krishi Yantr Anudan Yojana

आर्टिकल नामछत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन अप्लाई
उदेश्यकृषि यंत्र खरीदने में अनुदान प्रदान करना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के सभी किसान
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://agriportal.cg.nic.in
लाभछत्तीसगढ़ के किसानो को

Chhatisgarh Krishi Yantra Sabsidi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक का पास बूक
  • जमीन की नक़ल (जमाबंदी)
  • ख़रीदे गये कृषि यंत्र की रसीद
  • जाती प्रमाण पीटीआर पत्र

Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana के लिए पात्रता

  • किसान को छतीसगढ़ का मूल निवासी होना जरुरी है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास खुद का बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए |
  • किसान पहले कभी किसी और योजना या फिर किसी अन्य योजना का कृषि यंत्र पर सब्सिडी न लिए हो|
  • आवेदन करते समय किसानो को अपना जमीन का रशीद देनी होगि यानि किसानो के पास खुद का जमीन होनी चाहिए |
  • किसान को अपने कृषि यंत्र की खरीद का बिल आवेदन फॉर्म के साथ लगाना है तभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है |

Chhatisgarh Krishi Yantr Anudan Yojana के लिए अंतर्गत आनेवाले यंत्र

यहाँ आपको कृषि यंत्र के बारे में बताया जा रहा है जिससे सरकार के द्वारा अनुदान की राशी प्रदान की जाएगी | छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार के यंत्र आते है |

  • राइस ड्रायर
  • फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर
  • लेज़र लैंड लेवलर
  • स्ट्रॉ बेलर
  • हे रैक
  • पैडी ट्रांसप्लांट
  • ट्रैक्टर ड्रिवन स्पेयर
  • मोबाइल श्रेडर
  • रिप्पर बाइंडर
  • ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर

छतीसगढ़ कृषि यंत्र योजना का लाभ

  1. छतीसगढ़ राज्य के सभी जिलो में इस योजना को लागु किया गया है |
  2. सरकार को इस योजना के अंतर्गत 40% से 70% तक की सब्सिडी कृषि यंत्र खरीदने के लिए दी जाती है |
  3. किसानो की फसल की कटाई और बुआई सही समय पर होगी |
  4. किसानो के कमजोर आर्थिक सिथ्ती में काफी सुधर आएगा |
  5. इस यिजना का लाभ सीमांत तथा लघु श्रेणी के किसानो को दिया जायेगा |

छतीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Step By Step)

Step1. छतीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट agriportal.cg.nic.in पर जाना होगा |

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पजे ओपन होगा जिसमे आपको डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई तरह के कृषि,योजना से जुडी फॉर्म आएगा|

Step4. योजना से जुडी फॉर्म में आते ही आपको-कृषि यंत्रो /उपकरणों के प्रदाय हेतु निर्माता/प्रदायको के पंजीयन हेतु – पंजीयन हेतु आवेदन पत्र के आप्शन पर क्लिक करना है

Step5. क्लिक करते ही आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन होगा जैसा की ऊपर के इमेज में दिखाया गया है.

Step6. आवेदन फॉर्म ओपन होने के बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है और आवश्यक दस्तावेज़ को लगाकर आवेदन फॉर्म को कृषि अधिकारी के पास लेजाकर जमा कर देना है

Step7 इस तरह आप छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है |

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, और अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरुर पढ़े |

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए वैसे किसान आवेदन कर सकते है जिनका किसान पंजीकरण हो चूका है |

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना के फायदे?

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना के बहुत फायदे है किसान खेती के लिए यंत्रो को सब्सिडी पर खरीद पाएंगे जिससे वह खेती सही ढंग से का सकेगा | उसके फसल में वृद्धि होगी जिसमे उसके आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी |

इसे भी पढ़ें

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply,छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, CG Krishi Yantr Anudan Yojana, Chhatisgarh Krishi Yantra Sabsidi Yojana, Chhattisgarh Krishi Yantra yojana.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

1 thought on “Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply 2024| छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?”

  1. जय जोहार जय जवान जय किसान
    मैं हितेश्वर कुमार ठाकुर पिता स्व.श्री कृपा राम ठाकुर
    छत्तीसगढ़ ,जिला – बालोद ,गांव व पो. – बेलमाण्ड का निवासी हूं
    मेरे पास महिंद्रा 415डी आई जिसके लिए मुझे टैक्टर से चलने वाला कुटी मशीन खरीदना है क्या मुझे कुटी मशीन खरीदने के लिए सरकारी योजना के अनुसार मुझे कुटी मशीन के लिए कुछ सहयोग (अनुदान ) मिल सकता है क्या ॥
    मैं इससे पहले भी कुटी मशीन चला रहा था लेकिन वो कुटी मशीन पुराना माडल था जिसके कारण मेरे दाये हाथ कि उंगलियां कट गयी और मैं अपाहिज हो गया हूं लेकिन फिर भी मैं नये माडल कि कुटी मशीन खरीदना चाहता हूं क्या मुझे सरकारी अनुदान योजना से मुझे कुटी मशीन खरीदने के लिए सहायता मिल सकती है क्या बताइए सर जी

    Reply

Leave a Comment