Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply 2024 | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के बारे में जाना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply को अंत तक जरुर पढ़िए |

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply

CG Pauni Pasari Yojana Apply 2024

आर्टिकल नामछत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना अप्लाई
उदेश्यरोजगार के अवसर उत्पन्न करना
लाभ12 हजार से अधिक लोगो को रोजगार देना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के मूल निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द ही लाँच की जाएगी

छत्तीसढ़ पौनी पसारी योजना अप्लाई के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना अप्लाई के अन्दर अपना आवेदन पत्र जमा करने ले लिए आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट को उसके साथ जमा करना होगा |

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पास पोर्टसाइज़ फोटो
  • व्यापार एवं व्यवसाय का प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना अप्लाई के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार बेरोजगार होना चाहिए | केवल केवल बेरोजगार युवा और महिलाएं ही आवेदन करने के पत्र होंगे |
  • जो अपना स्वयं का छोटा – मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते है |
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकता है |
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी में नहीं होना चाहिए |

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना अप्लाई के लाभ

  1. योजना के अंतर्गत 12 हजार से अधिक बेरोजगार को राजगार के अवसर दिए जायेंगे |
  2. इस योजना के माध्यम से पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया जायेगा |
  3. छत्तीसगढ़ पौनी पसारी के अंतर्गत लाभार्थियों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी सक्षम बनाया जायेगा |
  4. इस योजना जे अंतर्गत पारंपरिक व्यवसाय के लिए 255 पौनी पसारी बाजारों का निर्माण किया जाता है |
  5. इन बाजारों की संख्या 255 होगी जो की सभी 166 नगरीय निकायों में बनवाये जायेंगे |
  6. छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत महिलाओ को भी पुरुषो के बराबर लाभ प्रदान किया जायेगा |जिसके लिए महिलाओ को 50% आरक्षण किया जाता है |
  7. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 30 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा |
  8. इस योजना के माध्यम से लोगो को रोजगार प्राप्त होगा जिससे की बेरोजगारी दर घटेगी |

छत्तीसगढ़ पोनी पसारी योजना अप्लाई के लाभार्थी

  • सोंदर्य सामग्री के निर्माता
  • ज्वेलर
  • बाल कटवाने – नाई
  • बांस कीटोकरी का कारोबार
  • मैट का निर्माण
  • पूजा सामग्री बनाना
  • फूलो का व्यवसाय
  • मूर्तियां बनाना
  • कम्बल बनाना
  • सिलाई कपडे – दर्जी
  • बुनाई कपडे
  • सब्जियों का उत्पादन
  • पशु चारा
  • लकड़ी से सम्बंधित कार्य
  • जूते का बनाना -कोबलर
  • मिट्टी के बर्तन बनाना – कुम्हार
  • कपडे धोना – धोबी

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में आवेदन करने की प्रकिया

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप को अभी थोडा और इन्तजार करना होगा | और आपको बता दे की अभी तक इस योजना की सिर्फ घोषणा ही की गयी है इस योजना में आवेदन करने के लिए अभी कोई आधिकारी वेबसाइट की सुरुआत नहीं की गयी है |जैसे ही योजना के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त होगी या आवेदन प्रकिया शुरू होती है तो हम आप को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे |कृपा तब तक आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें साथ है अन्य योजनाओ की जानकारी के लिए भी आप हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है हमारे वेबसाइट के माध्यम से आप विभिन्न राज्यों की योजनाओ के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना क्यों लायी गयी है?

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना अप्लाई को राज्य में परम्परागत उधोगो और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है |

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना से क्या लाभ है?

इस योजना से सभी परंपरागत उधोगो को बढ़ावा मिलेगा | जिस से उनकी आमदनी बढ़ेगी | साथ ही प्रदेश को भी इनकम बाद जाएगी |

योजना में आवेदन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply, CG Pauni Pasari Yojana Apply , छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना फॉर्म, छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना In Hindi,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment