CG Nonihal Scholarship Yojana Apply Online 2024| छत्तीसगढ़ नौनीहाल छात्रवृति योजना अप्लाई कैसे करें?

CG Nonihal Scholarship Yojana Apply Online :- दोस्तों आज हम आपको नौनीहाल छात्रवृति योजना कैसे मिलेगा बतायेंगे. छत्तीसगढ़ मे नौनीहाल छात्रवृति योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी देंगें.

CG Nonihal Scholarship Yojana Apply Online

अगर आप जानना चाहते है की नौनीहाल छात्रवृति योजना अप्लाई करने के लिए दस्तावेज क्या लगेगा?छात्रवृति योजना क्या है.? इस योजना से लाभ क्या है? तो आपको मेरे इस आर्टिकल CG Nonihal Scholarship Yojana Apply Online को अंत तक पढ़ना होगा .

Chhattisgarh Nonihal Scholarship Yojana Form PDF

आर्टिकल नाम CG Nonihal Scholarship Yojana Apply
लाभार्थी श्रमिक मजदुर के बच्चे
लाभ 1 कक्षा से लेकर पीएचडी तक पढाई
करने हेतु वर्षिक छात्रवृति मिलेगी
साल 2023
राज्य छत्तीसगढ़
किसने शुरु किया छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने
ऑफिसियल बेवसाईट https://cglabour.nic.in/
इसे भी पढ़ें:- PM Balika Samridhi Yojana Registration 

नौनिहाल छात्रवृति योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के जरिये छत्तीसगढ़ के जितने भी गरीबी रेखा से निचे श्रमिक बच्चे है उन्हें पढाई करने के लिए सरकार छात्रवृति देगी. नौनिहाल छात्रवृति योजना 1 कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक छात्रवृति मिलेगी. यह छात्रवृति योजना का लाभ सिर्फ शर्मिक मजदूर के बच्चे को ही मिलेगा.

इसे भी पढ़ें :- CG Berojgari Bhatta Payment Status Check

छत्तीसगढ़ नौनीहाल छात्रवृति योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • श्रमिक कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासबुक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज

नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए पत्रता |

  • छत्तीसगढ़ राज्य के ही बच्चे नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते है.
  • नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ वही ले सकते है जो छत्तीसगढ़ राज्य के निवाशी है.
  • छत्तीसगढ़ राज्य के छात्र एवं छात्रएं नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते है.
  • छात्र एवं छात्राएं के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख तक की होनी चाहियें.
  • नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए आवेदन सिर्फ पंजीकृत श्रमिक के ही बच्चे कर सकते है.
  • एक परिवार के दो ही बच्चे नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते है.

CG Nonihal Scholarship Yojana Online Apply

अगर आप छत्तीसगढ़ के निवाशी है और आप नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो निचे बताई गई स्टेप को फौलो करना होगा.

Step 1.

Step 2.

Step 3.

Step 4.

Step 5.

इसे भी पढ़ें :- CG Gramin Awas Nyay Yojana Online Apply

CG Nonihal Scholarship के महत्व क्या है?

  1. नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ से श्रमिक मजदूर के बच्चे भी बिना किसी परेशनी के वह पढाई पूरी करेंगें.
  2. कक्षा 1 से लेकर पीएचडी तक पढाई करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार वर्षिक छात्रवृति देगी.
  3. इस योजना से गरीब के सभी बच्चे भी पढाई कर लेंगें.
  4. 1 कक्षा में वर्षिक छात्रवृति कम मिलता है जैसे – जैसे उची कक्षा में छात्र – छात्राएं जायेंगे वैसे -वैसे वार्षिक छात्रवृति बढाती जाएगी.
  5. छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना 1000 से लेकर 10000 तक वर्षिक आय छात्र एवं छात्राएं को प्रदान राज्य सरकार करेंगी.
  6. छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना के लाभ लेकर छात्र एवं छात्राएं अपनी पढाई पूरा करेंगें.

CG Nonihal Scholarship योजना से दी जाने वाली वर्षिक स्कालरशिप विवरण

इसे भी पढ़ें :- Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply 

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ पंजकृत श्रमिक के बच्चे को दी जाने वाली वार्षिक छात्रवृति जो छात्र एवं छात्राएं को दी जाएगी. हमने निचे छात्र – एवं छात्राएं को दिन जाने वाली वर्षिक छात्रवृति अलग – अलग सूची तैयार किया जो आप पढ़ कर जान सकते है कौन सी कक्षा में कितनी वार्षिक छात्रवृति मिलेगी.

क्र. स. कक्षा वर्षिक स्कालरशिप
राशी लड़का (छात्रा)
1 1 से 5 तक एक हजार पांच सौ रुपये
26 से 8 तक दौ हजार रुपये
39 से 12 तक तिन हजार रुपये
4B.A/ B.COM/BSC/Diploma आदि चार हजार रूपये
5M.A / MSC/ M.COM आदि छ. हजार रुपये
6सनातक स्तर की ब्यवसायिक
पाठयक्रम में अध्ययनरत होने
पर
आठ हजार रुपये
7स्नातकोतर स्तर की ब्यवसायिक
परीक्षा जैसे अधययन , पीएचडी आदि
दस हजार रुपये

CG Nonihal Scholarship से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

नौनिहाल छात्रवृति योजना कौन – कौन सा अप्लाई कर सकता है?

नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए अप्लाई सिर्फे छत्तीसगढ़ के निवाशी ही अप्लाई कर सकते है.

CG Nonihal Scholarship योजना का लाभ कब तक मिलेगा?

CG Nonihal Scholarship योजना का लाभ 1 कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक वर्षिक राशी सरकार प्रदान करेगी.

सी जी नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए लाभार्थी कौन है?

सी जी नौनिहाल छात्रवृति योजना के लिए छत्तीसगढ़ के निवाशी ही अप्लाई कर सकते है वह लड़का हो या लड़की दोनों इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ यह आर्टिकल CG Nonihal Scholarship Yojana Apply Online आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें छत्तीसगढ़ नौनीहाल छात्रवृति योजना अप्लाई कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.

जैसे :CG Nonihal Scholarship Yojana Apply Online,छत्तीसगढ़ नौनीहाल छात्रवृति योजना अप्लाई कैसे करें?, नौनिहाल छात्रवृति योजना क्या है?, CG Nonihal Scholarship Yojana Online Apply, छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना से लाभ क्या है?,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Nonihal Scholarship Yojana Apply Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment