Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply 2024| छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना आवेदन कैसे करें?

Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply:- हम आपको इस पोस्ट के मध्यम से छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना के बारे में बताएँगे जैसे की सुखद सहारा योजना क्या है?, पत्रता , दस्तावेज ,महत्व , आदि

CG Sukhad Sahara Yojana Online Apply

अगर आप Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply कैसे करना है जानना चाहते है तो आपको मेरे इस Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े.

CG Sukhad Sahara Yojana Online Apply

आर्टिकल नाम Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply
राज्य छत्तीसगढ़
साल 2023
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन
लाभार्थी गरीबी रेखा से निचे आनेवाली बिधवा महिला और तलाकशुदा महिला
उम्र 18 से 39 के बिच
राज्य सरकार द्वारा दी गई राशी 350 रुपये
ऑफिसियल बेवसाईट Click Here

छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने CG Sukhad Sahara Yojana की शुरुवात की ताकि जितने भी गरीबी रेखा से निचे आने वाली विधवा महिला है यानि की जिनके पति डेथ कर जाते है या जो तलाकशुदा महिला है उनके पत्नी को उन्हें कुछ सहायता कर सके . राज्य सरकार ने उन विधवा महिला को 350 रुपये हर महीने सहयता करेंगे ताकि वह अपने खुद का खर्च निकाल सके. जिनकी उम्र 18 से ज्यादा हो और 40 से कम हो वह विधवा महिला इस योजना का लाभ ले सकती है.

CG Sukhad Sahara Yojana अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप CG Sukhad Sahara Yojana अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे गई दस्तावेज को देना होगा.

  1. आधार कार्ड
  2. निवाश प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. विधवा महिला के पति की मृत्यु प्रमाण पत्र
  6. राशन कार्ड
  7. वोटर आईडी कार्ड
  8. आधार कार्ड से लिंक पासबुक खाता
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना के पत्रता

CG Sukhad Sahara Yojana के लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता को निचे दी गई पत्रता को पूरी करनी होगी.

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता छत्तीसगढ़ राज्य के निवाशी होनी चाहिए.
  • आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होंनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा 39 वर्ष तक चाहिए.
  • विधवा महिला के पति के मृत्यु प्रमाण से सम्बंधित सभी दस्तावेज होनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना के लाभ

अगार आप छत्तीसगढ़ राज्य से है और आपने सुखद सहारा योजना के लिए फॉर्म अप्लाई किया और आप जानना चाहते है की इस योजना से क्या लाभ है तो निचे दी गई लिस्ट को पढ़ें.

  1. इस योजना के जरिये जो भी विधवा महिला है उनको राज्य सरकार हर माहिना 350 रूपये सहायता करेगी ताकि जो भी विधवा महिला है वह अपनी कुछ जरूरत मंद अपने लिए कुछ खरीद सके.
  2. सुखद सहायता योजना से जो भी मिलती है राशी विधवा महिला को वह राशी डायरेक्ट महिला के बैंक खाते में जायेगा.
  3. इस योजना के द्वारा सरकार बहुत सी विधवा महिलाओ को लाभ पहुचायेगी.
  4. सुखद सहारा योजना के जरिये वह भी महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है जिस महिला का तलाक हो गए हो लेकिन उस तलाक शुदा महिला के पास तलाक से सम्बंधित सभी दस्तावेज होनी चाहिए तभी इस योजना के लाभ उठा सकती है.
  5. इस योजना के अंतर्गत 250 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुचाया जायेगा
  6. जो महिलाएं गरीबी रेखा में जीवन व्यतीत कर रही है उनको इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की जाएगी |

Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Offline/online Apply

Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Offline Apply ही कर सकते है क्यू अभी ऑनलाइन अप्लाई नहीं हो सकती है. तो आपको ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप को फोलो करें.

Step 1. आवेदन करता सबसे पहले अपने नगरीय निकाय / ग्राम पंचायत , नगर निगम कर्यालय में जाना होगा उन सब के पास ही इस योजना के स्वीकृति और अस्वीकृति करने का अधिकार है.

Step 2. आवेदन करता अपने ग्राम पंचायत या अपने नगर निकाय से संपर्क करना होगा और उससे एक आवेदन फॉर्म लेकर उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी जैसे :- नाम , आधार नम्बर , इमेल आईडी , बैंक खाता , आदि को भर देना है.

Step 3. उसके बाद इस जरूरत मंद दस्तावेज को फोटो कॉपी करवा लेना है और उस आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है.

Step 4. आवेदन कर्ता अगर शहरी क्षेत्र से है तो उसको फॉर्म को अपने नगर पंचायत या नगर निगमे कार्यालय आदि में जमा कर करना होगा

Step 5. जो आवेदन कर्ता ग्रामीण क्षेत्र से है वह आवेदन फॉर्म अपने ही ग्राम पंचायत में जमा करना होगा.

Step 6. आगर आपने फॉर्म सही से भरा होगा और आपका जो भी दस्तावेज है वह सही होगा तो आपका आवेदन फॉर्म स्वीकृत हो जायेगा

Step 7. अगर आप सुखद सहारा योजन से सम्बंधित और जानकारी जानना चाहते है तो इसके ऑफसियाल बेवसाईट पर जाना होगा |

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

CG Sukhad Sahara Yojana से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

सुखद सहारा योजना का उदेश्य क्या है?

छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना का मुख्य उदेश्य राज्य में गरीबी रेखा से निचे जीवन जीने वाली विधवा महिलाएं एवं तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाये ताकि वह भी समाज में रहकर अपना सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सके

सुखद सहारा योजना का लाभ कौन ले सकता है?

सुखद सहारा योजना का लाभ बेसहारा विधवा महिला और तलाक शुदा महिला ले सकती है.

CG Sukhad Sahara Yojana के अधिकारिक बेवसाईट क्या है?

CG Sukhad Sahara Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट यह https://sw.cg.gov.in/pleasant-support-scheme है

CG Sukhad Sahara Yojana से विधवा महिला को कितने रुपये मिलता है?

CG Sukhad Sahara Yojana से विधवा महिला को 350 रुपये राज्य सरकार देती है.

सुखद सहारा योजना अप्लाई करने के लिए विधवा महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?

सुखद सहारा योजना अप्लाई करने के लिए विधवा महिला कीउम्र 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना आवेदन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply, छत्तीसगढ़ सुखद सहारा योजना आवेदन कैसे करें?,CG Sukhad Sahara Yojana,Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Form PDF, Chhattisgarh Sukhad Sahara Pension Yojana, CG Sukhad Sahara Yojana Online Registration, Chhattisgarh Mukhaymantri Sukhad Sahara Yojana,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Sukhad Sahara Yojana Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|

Leave a Comment