Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply 2024 | रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply:- दोस्तों आज हम आपको रेल कौशल विकाश योजना के बारे में बताएँगे. रेल कौशल विकाश योजना क्या है? पत्रता , विशेषता , दस्तावेज तथा रेल कौशल विकाश योजना ऑनलाइन अप्लाई स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी मिलेगी.

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

अगर आप भी Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply से समबन्धित कुछ भी यानि की जो भी जानकारी लेना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply को शुरु से लेकर अंत तक जरुर पढ़ना होगा.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

आर्टिकल नाम Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply
लाभार्थी भारत के 10 वी पास युवा
साल 2023
इस योजना के आरम्भ कब हुई 21/09 /2021
इस योजना को शुर किसने की रेल मंत्री श्री अश्विनी
उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 तक
आवेदन करने के लास्ट तारीख 20 जुलाई 2023
आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन
उदेश्य भारत में रहने वाले युवाओ को
कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है
कितने युवा को चयन किया जायेगा पचास हजार
रेल कौशल विकास योजना प्रशिक्षण का समय एक सो घंटे
ऑफिसियल बेवसाईट railkvy.indianrailways.gov.in

रेल कौशल विकास योजना क्या है?

रेल कौशल विकास योजना की प्रारम्भ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है. ताकि जितने भी हमारे देश के युवा 10 वी पास है वह आत्मनिर्भर बन सके. इस योजना के लिए वही अप्लाई कर सकता है जो युवा 10 वी पास है और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. रेल कौशल विकाश योजना के माध्यम से पचास हजार युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान होंगे और जितने भी युवा परीक्षा या ट्रेनिग देंगे वह निशुल्क देंगे यानि की कोई शुल्क नहीं लगेगा. रेल कौशल विकाश योजना में अप्लाई कर आप बहुत ही आसानी से ट्रेनिंग देंगे उसके बाद आपको रेलवे सर्टिफिकेट देगा उससे आप रेलवे में भी जॉब कर सकते है नहीं तो आप किसी भी कंपनी में अच्छी सी सैलरी पर जॉब कर सकते है.

Rail Kaushal Vikas yojana के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

आगर आप भारत के रहने वाले युवा है और 10 वी पास कर लिए औ आप Rail Kaushal Vikas योजन के लिए ऑनलाइन करना चाहते है तो आपके पास निचे दी गई डॉक्यूमेंट होना चाहिए.

  1. आधार कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. पैन कार्ड
  4. वोटर आईडी कार्ड
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. 10 का मार्कशीट
  7. आयु प्रमाण पत्र
  8. निवाश प्रमाण पत्र
  9. आय प्रमाण पत्र
  10. मोबाईल नम्बर
  11. इमेल आईडी
  12. फिटनेश सर्टिफिकेट (MBBS डॉक्टर द्वारा प्रमाणित)

Rail Kaushal Vikas Yojana trade list 2023

रेल कौशल विकाश योजना ट्रेड लिस्ट चार है जो निचे बताया गया है.

  1. Electrical
  2. Fitter
  3. Welding
  4. Machinist

(RKVY) में और भी ट्रैड शामिल की जाएगी

रेल कौशल विकाश योजना में आने वाले समय में और भी ट्रैड शामिल की जाएगी जिससे हमारे देश में सभी युवाओ को रोजगार मिल सके. (RKVY) के उदेश्य है की भारत के युवाओ को हुनर हो साथ ही उन्हें रोजगार मिले .

रेल कौशल विकाश योजना के पत्रता

रेल कौशल विकाश योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निचे बताई गई पात्रता देनी होगी.

  • सबसे पहले भारत के निवाशी होनी चाहिए.
  • आवेदन कर्ता के पास 10 का मार्कशीट होनी क चाहिए.
  • फिटनेश सर्टिफिकेट (MBBS डॉक्टर द्वारा प्रमाणित)
  • आवेदन कर्ता के उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • इस योजना के द्वारा आवेदन कर्ता को किसी प्रकार के भत्ता नहीं मिलेगा.
  • जब प्रशिक्षण हो जायेगा उसके बाद आवेदक को लिखित परीक्षा देना होगा जिसमे 55% मार्क्स होना चाहिए तथा पौर्क्टिकल में 60 अंक होना चाहिए.
  • इस योजना में युवा को 10 वी मेरिट के अनुसार और कौशल प्रशिक्षण क्षेत्र के अनुसार चयन किया जायेगा.
  • जो भी युवा है उनको अपने रहने की खान पान की अपने खुद से व्यवस्था करना होगा.

रेल कौशल विकाश योजना के फायदा क्या है?

आप रेल कौशल विकाश योजना के फायदा के बारे में जानना चाहते है तो आपको निचे दी गई लाइन को पढ़ना होगा.

  1. हमें रेल कौशल विकाश योजना के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा यानि के यह योजना निशुल्क है.
  2. अब 10 वी पास भी युवा रेल कौशल विकाश योजना के लाभ उठा सकते है.
  3. इस योजना में अप्लाई कर आप बहुत ही आसानी से ट्रेनिंग देंगे उसके बाद आपको रेलवे सर्टिफिकेट देगा उससे आप रेलवे में भी जॉब कर सकते है नहीं तो आप किसी भी कंपनी में अच्छी सी सैलरी पर जॉब कर सकते है.
  4. रेल कौशल विकाश योजना के माध्यम से पचास हजार युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान होंगे.
  5. इस योजना के माध्यम से हमारे देश के बहुत से युवा को रोजगार प्राप्त होगा.
  6. रेल कौशल विकाश योजना से हमारे देश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे.
  7. इस योजना से सभी युवा को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होगा.
  8. रेल कौशल विकाश योजना से जो भी होगा ट्रेनिग या परीक्षा जो भी होगा निशुल्क होगा कोई शुल्क नहीं लगेगा.
  9. इस योजना के माध्यम से आपको रेलवे के तरफ से आपको सर्टिफिकेट मिलेगा जिसके मदद से आप इंडिया या इंडिया के बाह्रर कही भी जॉब कर सकते है या रलवे में भी जॉब कर सकते है.
  10. इस योजना के और से आपको 100 घंटे की ट्रेनिग आपको निशुल्क देगी.

Rail Kaushal Vikas Yojana salary कितनी मिलती है

Rail Kaushal Vikas Salary:- रेल कौशल विकाश योजना प्रशिक्षण अवधि के समय रेलवे के तरफ से कोई भी सैलरी नही दिया जाता है. रेल कौशल विकाश योजना प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर रेलवे सरकार 8000 हजार की सैलरी देती है.

Rail Kaushal Vikas Yojana Login कैसे करें?

Rail Kaushal Vikas पोर्टल पर लॉग इन अगर आप करना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करना होगा.

Step 1. सबसे पहले आपको Rail Kaushal Vikas Yojana के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना है |

Step 2 इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको Sign in के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Step 3. Sign in के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन होगा जिसमे इमेल आईडी तथा पासवर्ड डाल देना है और लॉग इन के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Rail Kaushal Vikas Yojana Login

Step 4. हाँ तो आप इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Rail Kaushal Vikas Yojana पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है.

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

दोस्तों आगर आप Rail Kaushal Vikas Yojana ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करें.

Step 1. Rail Kaushal Vikas Yojana ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको RKVY के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा निचे दी गई बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 2. बटन पर क्लिक करते ही के ऑफिसियल बेवसाईट के होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Apply Here के आप्शन पर क्लिक करना है |

Step 3. Apply Here के आप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Sign up के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Rail Kaushal Vikas yojana

Step 4. Sign up के आप्शन पर क्लिक करते ही Rail Kaushal Vikas Yojana के फार्म खुल कर आ जायेगा जिसको बहुत ही सवधानी से उस फार्म को भरना होगा जैसे की नाम , ईमेल आईडी , मोबाईल नम्बर , आधार नम्बर , डेट ऑफ़ बर्थ डाल भर देना है और पासवर्ड डाल देना है उसके बाद Sign up के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Step 5. उसके बाद आपको Complete of Profile के आप्शन पर क्लिक करना है.

Rail Kaushal Vikas Yojana trade list

Step 6. उसके बाद आपको इमेल आईडी तथा पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लेना है. जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है |

Step 7.उसके बाद आपको फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भर देना है और जरुरी दस्तावेज को अपलोड कर लेना है.

Step 8.उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है.

हाँ तो आप इस प्रकार ऑनलाइन रेल कौशल विकास योजना अप्लाई कर सकते है.

Rail Kaushal Vikas Yojana एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?

रेल कौशल विकास योजना एप्लीकेशन अगर आप ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप को फोलो करें.

Step 1. सबसे पहले आपको Rail Kaushal Vikas Yojana के अधिकारिक बेवसाईट पर जाना होगा .

Step 2. अधिकारिक बेवसाईट पर जाते ही होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Application Status के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे निचे इमेज में है.

Rail Kaushal Vikas Yojana Kya Hai

Step 3. Application Status के आप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Login Credentials को भर कर लॉग इन कर लेना है जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form

Step 4. उसके बाद आवेदन कर्ता को अपना एप्लीकेशन नम्बर डाल देना है.

Step 5. उसके बाद आपक सर्च के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

जैसे ही आप सर्च के आप्शन पर क्लिक करेंगे तभी आपके सामने Rail Kaushal Vikas Yojana एप्लीकेशन स्टेटस देखने को मिलेगा.

रेल कौशल विकाश योजना (RKVY) ट्रेनिंग सेंटर ऑनलाइन कैसे देखें.

अगर आप रेल कौशल विकाश योजना (RKVY) ट्रेनिंग सेंटर ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को पढ़ना होगा.

Step 1. सबसे पहले आपको रेल कौशल विकाश योजना के अधिकारिक बेवसाईट पर जाना होगा.

Step 2. क्लिक करते ही अधिकारिक बेवसाईट के होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Institutes के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

Rail Koushal Vikas

Step 3. Institutes के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने यानि की आपके लैपटॉप पर या कंप्यूटर पर लिस्ट खुल जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Rail Kaushal Vikas Yojana salary

Step 4. हाँ तो आप इस प्रकार ऑनलाइन रेल कौशल विकाश योजना (RKVY) ट्रेनिंग सेंटर देख सकते है.

आप इसे भी पढ़े

रेल कौशल विकाश योजना से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

Q. (RKVY) ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट क्या है ?

Ans. रेल कौशल विकाश योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट https://railkvy.indianrailways.gov.in/ है.

Q. रेल कौशल विकाश योजना में अप्लाई कौन -कौन से युवा कर सकते है?

Ans. रेल कौशल विकाश योजना में अप्लाई वही युवा कर सकते है जो 10 वी पास हो . जो युवा 10 वी पास नही होंगे वो युवा अप्लाई नहीं कर सकते है.

Q. रेल कौशल विकाश योजना के उदेश्य क्या है ?

Ans. Rail Kaushal Vikas Yojana के उदेश्य भारत के 10 वी पास युवाओ को रोजगार देना और आत्म निर्भर बनाना है. इसका उदेश्य युवा को कौशल बनाना और देश को आगे बढ़ाना.

Q. Rail Kaushal Vikas Yojana का प्रारम्भ कब हुई?

Ans. Rail Kaushal Vikas Yojana का प्रारम्भ 21 सितेम्बर 2021 में हुई थी.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply, रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Rail Kaushal Vikas Yojana salary, Rail Kaushal Vikas Yojana Login, Rail Kaushal Vikas Yojana, Rail Kaushal Vikas Yojana trade list, Rail Kaushal Vikas Yojana Kya Hai, Rail Kaushal Vikas Yojana salary, Rail Koushal Vikas, Rail Koushal Vikas Yojana Online Form,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply  से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|

मैंने ऐसे ही दिल्ली सरकार की योजनाओ के ऊपर पोस्ट लिखा है यदि आप उसे पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक कर जानकारी ले सकते है.

Leave a Comment