PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply 2024 | सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन पोस्ट ऑफिस

PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply:- दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है? सुकन्या समृद्धि योजना इंटेरेस्ट रेट क्या है?

PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply post office

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से सम्बंधित जो भी जानकारी मालूम करना चाहते है तो आपको मेरे इस लेख PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply को अंत तक जरुरु पढना होगा.

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) online apply

आर्टिकल नाम PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply
लाभार्थी भारत देश के बालिका
साल 2024
योजना की शुरुवात किसके द्वारा की गई केंद्र सरकार द्वारा
इस योजना की शुरुवात कब हुई 22 /01 /2015
आवेदन की मोड़ ऑनलाइन / ऑफलाइन
लड़की की उम्र 0 – 10 साल तक की होनी चाहिए
जमा राशी 250 से लेकर 1.5
एक सदस्य के कितन खाते खोला जा सकता है दो लडकियों की खता खोल सकते है
SSY Post Office में खाता खुलवान के लिए फोर्मे पीडीएफ डाउनलोड यहाँ क्लिक करें

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है?

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का आरम्भ 22 जनवरी 2015 में हुवा था ताकि जीतनी भी बेटियां है वह अच्छे से पढाई कर सके. यह योजना लडकियों को लिए ही है . आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी लड़की का खता खोलवाकर उसमे पैसा हर महीने जमा करना पड़ेगा . इस खाते में 250 रुपए से लेकर 1.50 तक जमा कर सकते है अगर आप जितना भी रुपए जमा करते है उसका सरकार ब्याज दर 7.6% देती है. इस योजना के लाभ लेने के लिए आप किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जाकर आपने लडकियों की खाता खुलवा सकते है. और उस खाते में अपने हिसाब से जितना हो सके यानि की 250 से लेकर आप 1.5 लाख तक हर महीने जमा कर सकते है .

Post Office Sukanya Samriddhi Yojana करने के लिए दस्तावेज

अगर आप प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में या किसी भी बेंक में आप अपनी लडकी की खता खोलवा सकते है खाता खोलवाने के लिए निचे बताये गए दस्तावेज जो देना होगा.

  1. माता का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  2. पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  3. जिस लड़की के नाम से खता खुलेगा उसका जन्म प्रमाण पत्र
  4. निवाश प्रमाण पत्र
  5. और जानकारी के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर पता कर सकते है

PM (SSY) Online Apply करने से लाभ

प्रधानमन्त्री सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन अप्लाई करने से बहुत लाभ है जो की निम्न्लिखित है जो हमने पॉइंट्स करके निचे बताया गया है.

  • सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप खाता खोलते है तो आपको 14 वर्ष तक ही जमा करनी है.
  • अगर आपकी लड़की को पढाई करने के लिए अधिक पैसो की जरूरत पड़ेगी तो वह खाता से 50 % राशी निकाल सकती है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाते है तो आपको उसमे आपको 7.6 % ब्याज देगी.
  • किसी भी बैंक में आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते है
  • आप पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवा सकते है.
  • इस योजना में आप 250 से लेकर आप 1.5 लाख तक आप जमा कर सकते है.
  • इस योजना से आप बहुत ही आच्छा से अपनी बेटी को पढ़ा सकते है.
  • इस योजना का लाभ एक परिवार के दो बेटियों के ही आप खाता खुलवा सकते है.
  • खाता जब से आप खुलवाते है वह वर्ष से लेकर आप 14 वर्ष तक पैसा भरना है .
  • यह योजना के तहत आपको 21 वर्ष के बाद ही आपको राशी बैंक द्वारा प्राप्त होगी .
  • यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है ताकि एक परिवार एक लड़की को पढ़ा सके बिना परेशानी के.
  • सुकन्या समृद्धि योजना में Income टैक्स में छुट मिलती है
  • माता – पिता अपनी लड़की की शादी या पढाई बिना किसी परेशानी की कर सकते है.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  1. सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो आपको भारत का नागरिक होनी चाहिए.
  2. इस योजना के लिए सिर्फ दो ही बेटियों की खाता खुलवा सकते है.
  3. बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए लड़की की उम्र 1 से लेकर 10 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
  4. लडकियों की जन्म प्रमाण पत्र होनी चाहिए .
  5. माता – पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड होनी चाहिए.

PM Sukanya Samriddhi Yojana में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत प्राप्त निश्चित ब्याज – 7.6 %
  • सुकन्या समृद्धि योजना अवधि – 14 साल
  • भुगतान वार्षिक रूप से
वर्ष ओपनिंग बैलेंस (रु में )जमा राशी ( रु में )ब्याज (रु में ) क्लोजिंग बैलेंस (रु में )
01.01000841084
02.108410001752259
03.225910002743533
04.353310003814914
05.491410004976410
06.641010006228033
07.803310007599792
08.9792100090611698
09.116981000106713765
10.137651000124016005
11.160051000142818433
12.184331000163221066
13.210661000185423919
14.239191000209327012
15.270120226929281
16.292810246031741
17.317410266634407
18.344070289037298
19.372980313340431
20.404310339643827
21.438270368147508

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर नतीजा

कुल जमा राशि – रु. 14000

मैच्योरिटी के बाद राशि – रु. 47508

प्राप्त ब्याज – रु. 33508

PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply post office

अगर आप की भी बेटी है और आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खोलना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करें.

Step 1. सबसे पहले आपको निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको SSY Post Office में खाता खुलवान के लिए फोर्मे पीडीएफ डाउनलोड कर लेना है.

Step 2. फार्म को डाउनलोड करके उसमे सभी जानकारी को भर देना है.

Step 3. बताये गए सभी दस्तावेज को फोटोकॉपी करवा लेना है.

Step 4. उसके बाद आपको फार्म के साथ सभी दस्तावेज को अटैच कर देना है.

Step 5. उसके बाद अपने पोस्ट ऑफिस में फार्म को दस्तावेज के साथ अटैच करके जितना पैसा का खाता खुलवाना है उतना राशी के साथ ले जाकर जमा कर देना है.

हाँ तो आप इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते है.

pM sukanya samriddhi yojana का खाता कौन से बैंको में खोला जा सकता है?

प्रधानमन्त्री सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का खाता बहुत से बैंको में खोला जा सकता है जो निचे आपको पॉइंट्स में करके बताया गया है.

  • बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)
  • पंजाब नॅशनल बैंक (Panjab National Bank)
  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India )
  • यूको बैंक (Uuko bank)
  • बैंक ऑफ़ बरोदा (Bank of Broda)
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट (Bank of Mharasht)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • कोटक बैंक (Kotak Bank)
  • साऊथ इन्डियन बैंक (South Indian Bank)
  • सेन्ट्रल बैंक (Central Bank )
  • फ़ेडरल बैंक( Federal Bank)
  • देना बैंक (Dena Bank )
  • एच डी एफ सी बैंक (HDFC Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • कोटक बैंक कारपोरेशन (Kotak Bank)
  • कारपोरेशन बैंक Corporation Bank )
  • भारत के सभ रीजनल रुरल बैंक (ALL Rural)
  • बिजाया बैंक( Bijaya Bank )

आप इसे भी पढना चाहिए

सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बंधित सवाल और जवाब (FAQ)

SSY Post Office में खाता खुलवान के लिए फार्म पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए यहाँ क्लिक करना होगा .

सुकन्या समृद्धि योजना के खाता बैंक में खुलवाने के लिए फार्म पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?

सुकन्या समृद्धि योजना के खाता बैंक में खुलवाने के लिए फार्म पीडीएफ डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें.

PM Suknya samriddhi yojana के लिए खाता खुलने पर कितना राशी जमा कर सकते है?

PM Suknya samriddhi yojana के लिए खाता खुलने पर कितना राशी 250 से लेकर 1.5 लाख जमा कर सकते है. ये आप पर निर्भर करता है की आपके पास कितना राशी हो सकता है 250 या 1000 इससे ज्यदा भी जीताना हो सके आप उतना हर महिना जमा करना होगा अगर आपको 1000 रुपए की राशी जमा करनी है तो आपको हर महिना उतना ही जमा करना होगा. .

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में कितन वर्ष तक आपको राशी जमा करना होगा?

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में 15 वर्ष तक आपको राशी जमा करना होगा.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन पोस्ट ऑफिस को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply, सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन पोस्ट ऑफिस, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है?, PM Suknya samriddhi yojana, PM Sukanya Samriddhi Yojana post office Online Apply, Sukanya Samriddhi Yojana Form PDF,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment