Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check 2024 छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक कैसे करें?

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check :- आज हम आपको बताएँगे की छत्तीसगढ़ में वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक कैसे करना है अगर आप वृद्धा पेंसन के लिए अप्लाई किये और आप ऑनलाइन घर बैठे स्टेटस चेक करना चाहते है |

CG Pension Status Online

तो आपको मेरे इस आर्टिकल Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा.

CG Vridha Pension Yojana Status Check

आर्टिकल नाम Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के वृद्धा नागरिक
वर्ष 2024
विभाग समाज कल्याण विभाग
स्टेटस देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
उदेश्य पेंशन योजना द्वारा वृधाजनो को आर्थिक सहयोग प्रदान करना
वृद्धा पेंशन योजना की राशी 350 से 650 तक
Helpline No0771-4257801
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना से लाभ

अगर छत्तीसगढ़ राज्य से और आप इस राज्य के वृद्धा पेंशन योजना से लाभ जानना चाहते है तो आपको निचे दी गई पॉइंट्स को पढ़िए .

  • इस राज्य के जितने भी बुजुर्ग है वह वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेकर अच्छे से रह सकते है.
  • अगर बुढ़ापा हो जाने पर उनके बेटा या बहु खर्चे के लिए रुपए नही देंगे तो वह इस योजना से लाभ लेकर वह आपना खर्चा निकाल सकते है.
  • जिस महिला की पति गुजर जाते है और उनका सहारा कोई ना हो तो वह विधवा महिला इस पेंसन योजना का लाभ लेकर वह जीवन यापन कर सकती है.
  • इस योजना से बुजुर्ग को काफी सहयता मिलाती है.

Transaction ID (पावती) प्राप्त कैसे करें?

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपको Transaction ID (पावती) प्राप्त करना होगा. Transaction ID (पावती) प्राप्त करने के लिए निचे दी स्टेप को फोलो करना होगा .

Step1. Transaction ID (पावती) प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल बेवसाईट के होम पेज पर जाने के बाद आपको स्थिति एवं पावती प्राप्त करें के आप्शन पर जाना है.

Step3. क्लिक करते ही उसमे आपको पंजीकरण संख्या (Registration No) जन्मतिथि (Date of Barth) प्रविष्ट करना है और Search के आप्शन पर क्लिक करना है | जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है

CG Vridha Pension Yojana Status Check

जैसे आप सर्च के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपका Transaction ID (पावती) प्राप्त हो जायेगा.

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंसन योजना ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करना होगा .

Step1. छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंसन योजना ऑनलाइन स्टेट्स देखने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट जाना है.

Step2. ऑफिसियल बेवसाईट के होम पेज पर जाने के बाद आपको स्थिति एवं पावती प्राप्त करें के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. क्लिक करते ही उसमे आपको Transaction ID डाल देना है और Search के आप्शन पर क्लिक कर देना है. जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check

Step4. जैसे ही आप Search के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन आपके सामने आ जायेगा.

आप इसे भी पढ़ें

Chhattisgarh Domicile Certificate Online Apply 

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण प्रत्र डाउनलोड कैसे करें?

Chhattisgarh MP List

Chhattisgarh Railway Station

CG Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट क्या है?

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट sw.cg.gov.in है.

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंसन योजना के अंतर्गत मिलाने वाली राशी कितनी है?

जिस बुजुर्ग की उम्र 60 से 79 साल का हो उनको सरकार 350 रुपए देगी , जिस बुजुर्ग की उम्र 80 साल से अधिक होगी उन्हें सरकार 650 रुपए देगी हर महीने.

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंसन योजना के उदेश्य क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार वृद्धा पेंसन उन बुजुर्गो को देती है जिसकी उम्र 60 से अधिक हो ताकि उन बुजुर्गो को कोई परेशानी ना हो. अगर उनके बेटा घर से निकाल देता है या अपने माँ बाप को पैसा नही देता है खर्च के लिए इसलिए सरकार ने वृद्धा पेंसन देती है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check, आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक कैसे करें?  को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check,छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक कैसे करें?,CG Vridha Pension Yojana Status Check,CG Pension Status Online,Check Pension Status Online Chhattisgarh,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें 

Leave a Comment