CG Niwas Praman Patra Download Online 2024 | छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

CG Niwas Praman Patra Download Online:- दोस्तों आज हम इस लेख में हम जानेगें की छत्तीसगढ़ प्रमाण पत्र डाऊनलोड कैसे करना है तथा CG Niwas Praman Patra Download Online करने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज देने होंग.

CG Niwas Praman Patra Download Online

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड पीडीऍफ़ ऑनलाइन कैसे करना है स्टेप बाई स्टेप बतायेंगे तथाCG Niwas Praman Patra Download Online से सम्बंधित सभी जानकारी अगर आप जनना चाहते है तो आपको मेरे इस लेख CG Niwas Praman Patra Download Online को शुरू से लेकर अंत तक पढना होगा |

Chhattisgarh Niwas Prman Ptr Download

आर्टिकल नाम छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
लाभ ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करना
राज्य छत्तीसगढ़
साल 2024
ओफिसिअल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाऊनलोड करने के लिए क्या देने होंगे दस्तावेज

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से है और आप निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किये है तो आप घर बैठे ही ऑफिसियल बेवसाईट से ऑनलाइन अपना निवास प्रमाण पत्र डाऊनलोड कर सकते है | जैसे की आप निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई किये होंगे तो आपको एक आवेदन संख्या मिला होगा जिसके मदद से आप बहुत ही आसानी से छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाऊनलोड कर सकते है | छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाऊनलोड करने के लिए आवेदक के पास अप्लाई करते वक्त एक आवेदन संख्या मिला होगा वह होना चाहिए या अपना नाम , जिला डाल कर भी छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाऊनलोड कर सकते है |

cG निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड पीडीऍफ़ ऑनलाइन

अगर आप भी निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आप घर बैठे ऑफिसियल बेवसाईट से ऑनलाइन अपना निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप को फोलो करे |

Step.1 CG निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ऑफिसियल बेवसाईट पर क्लिक करना है |

Step . 2 क्लिक करते ही छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के होम पेज खुल कर आ जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

CG Niwas Praman Patra Download Online

Step . 3 उसके बाद आपको थोडा सा निचे आना होगा जिसमे आपको आवेदन की स्थिति की जाँच करें पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

CG Niwas Praman Patra Download Online

Step . 4 क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आ जयेगा उसमे आपको आवेदक संदर्भ क्रमांक / एप्लीकेशन नम्बर भरना है और आपको सर्च पर क्लिक कर देना जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Step . 5 सर्च पर क्लिक करते ही आपको अपना निवास प्रमाण पत्र देखने को मिलेगा | जिसमे आपको डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक कर देना है

Step .6 तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड पीडीऍफ़ में बहुत आसानी से कर सकते है |

CG domecile certificate download ऑनलाइन करने का तरीका

अगर आप भी CG domecile certificate download ऑनलाइन करना चाहते है तो हमने दो तरीका बताया है जो की आप इसे पढ़ कर आसानी से आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते है |

1 . CG domecile certificate download ऑनलाइन करने के लिए आवेदन कर्ता खुद से अपने नजदीकी क्षेत्र के जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करवा सकता है जो की वहां पर कुछ पैसे देने होंगे |

2 . CG domecile certificate download ऑनलाइन के दूसरा तरीका यह है की आप छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाकर अपने से निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड करने के लिए आपके पास आवेदक संदर्भ क्रमांक / एप्लीकेशन नम्बर होना चाहिए | इस तरह से डाउनलोड करने पर पैसा नही लगेगा |

cG निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने से कुछ सवाल और जवाब (fAQ)

CG domecile certificate download ऑनलाइन करने के लिए होना चाहिए ?

CG domecile certificate download ऑनलाइन करने आवेदक के पास आवेदक संदर्भ क्रमांक / एप्लीकेशन नम्बर होनी चाहिए |

CG Niwas Prman Ptr Download के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगेगा ?

CG Niwas Prman Ptr Download के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड , राशन कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र ,फोटो , पहचान पत्र के फोटो कोपी होनी चाहिए

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करे ?

पहले आपको तो छत्तीसगढ़ इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना है उसके बाद आवेदन की स्थिति की जाँच करें पर क्लिक करना है, उसके बाद आवेदक संदर्भ क्रमांक / एप्लीकेशन नम्बर भरना है और सर्च पर क्लिक करना है आपका निवास प्रमाण पत्र आपके सामने होगा |

आप इसे भी पढ़ें

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल CG Niwas Praman Patra Download Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : CG Niwas Praman Patra Download Online ,छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे? ,Chhattisgarh Niwas Prman Ptr Download, CG निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड पीडीऍफ़ ऑनलाइन,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Niwas Praman Patra Download Online , से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

Leave a Comment