Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration 2024 छत्तीसगढ़ में विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration :- हम इस पोस्ट के जरिये आपको बताएँगे की छत्तीसगढ़ में विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाना है और इससे क्या लाभ है . Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration करने के लिए क्या दस्तावेज लगेगा तथा इसके क्या शर्ते है .

Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration

छत्तीसगढ़ मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब आप घर बैठे कर सकते है हमने निचे स्टेप बाई स्टेप बताया है जिसके मदद से आप घर बैठे मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है .

अगर आप ऑफलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है . विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और इससे से सम्बन्धीत कुछ भी जानकारी लेना चाहते है तो मेरे इस Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े |

CG Marriage Certificate Online Registration 2024

आर्टिकल नाम CG Marriage Certificate Online Registration 2023
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के निवाशी
लाभ मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना
साल 2024
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
उदेश्य महिलाओ को अधिकार
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दस्तावेज

आगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से और आप Marriage Certificate Online Registration करना चाहते है तो आपको निचे बताये गए सभी दस्तावेज को देना होगा |

  1. आधार कार्ड (वर और वधु ) का
  2. वर और वधु का पासपोर्ट साईज फोटो देना होगा |
  3. वर और वधु का यानि दोनों घर का शादी का कार्ड देना होगा |
  4. वर और वधु के और से दो गवाह के आधार और फोटो होनी चाहिए |
  5. पैन कार्ड लगेगा वर और वधु का
  6. 10 वी का मार्कशीट देने होंगे वर और वधु का
  7. विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने के लिए वर और वधु , गवाह का हस्ताक्षर
  8. और वधु के फेरे लेते यानि की शादी होते वक्त की 4 गुणे 6 की दो फोटो लगेगा
  9. वर और वधु के माता और पिता के आधार कार्ड

CG Marriage Certificate बनवाने से लाभ

अगर हम छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र बनवाते है तो हमें इससे बहुत लाभ है जो की निचे आपको देखने को मिलेगा .

  • अगर पति और पत्नी दोनों बैंक से जाकर जॉइंट अकाउंट खोलना चाहते है तो वहां Marriage Certificate को देना होगा तब ही जॉइंट अकाउंट खुल सकता है .
  • अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो तो आपको Marriage Certificateकी आवश्कता पड़ेगी .
  • बाल विवाह को रोक लगाने के लिए Marriage Certificate एक जरुरी डॉक्यूमेंट है जो की अगर आपकी उम्र विवाह की नही है तो Marriage Certificate के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही हो सकता है .
  • महिला एवं पुरुष के लिए Marriage Certificate एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है.
  • Marriage Certificate जी जरूरत तालक लेने में भी होती जिसके वजह से जल्द से जल्द तालक हो जाता है .
  • अगर आप राशन कार्ड बनवा रहे हो तो भी आपको Marriage Certificate की जरूरत पड़ेगी .
  • अगर पति पत्नी को किसी भी तरह सी उसको छोड़ रहा है तो पत्नी आपने Marriage Certificate के मदद से पुलिस अपने पति के खिलाफ कमप्लेंन कर सकती है और अपना सुसुराल में अपना हक ले सकती है .
  • Marriage Certificate की जरुरत बहुत है .

CG Marriage Certificate Online Registration

अगर आप CG Marriage Certificate Online Registration करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करना होगा |

Step 1. CG Marriage Certificate Online Registration के लिए आपको छत्तीसगढ़ के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ऑफिसियल बेवसाई पर जाने के लिए निचे दी गई बटन पर क्लिक करना है .

Step 2. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Citizen Login पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration

Step 3. Citizen Login पर क्लिक करते ही एक और नया पेज आयेगा जिसमे आपको Click Here For New Registration के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .

Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration

Step 4. क्लिक करते ही Registration Form खुल कर आ जायेगा जिसको आपको ध्यान पूर्वक उस फार्म को भरना है जैसे – User Name, Full Name, password , District, Mobile No, Email id, तथा address भरना है तथा जो पासपोर्ट डालना वह याद रखना है नही तो उसे कही नोट करके रख लेना है और Save के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .

Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration

Step 5. Save के आप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर आपको बेवसाईट के होम पेज पर जाना है और Citizen Login पर क्लिक करना है और उसमे आपको User Name तथा Passport डाल देना है और अपने अकाउंट में Login कर लेना है.

Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration

Step 6. उसके बाद आपको सभी सेवाएँ देखे के आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद एक आपको लिस्ट देखने को मिलेगा जिसमे आपको विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र पर के आप्शन पर क्लिक कर लेना है और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है.

Step 7. उसके बाद एक फार्म ओपन होगा जिसमे पूछी गई सभी दस्तावेज को सही से भर देना है और जमा करें पर क्लिक कर देना है .

Step 8. जमा करें पर क्लिक करते ही आपके स्किन पर एक नया फार्म ओपन होगा उसमे आपको फार्म में पूछी गई वर वधु के बारे में सभी जानकारी भर देनी है

Step 9. उसके बाद आपको सभी दस्तावेज को अपलोड कर देना है और सभी दस्तावेज की साईज 256Kb तक होनी चाहिए तो इस प्रकार आप CG Marriage Certificate Online Registration कर सकते हो .

छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ शर्ते

छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ शर्ते निम्न्लिखित है.

  1. हमने जितने भी ऊपर दतावेज बताया है उसमे से कोई एक भी आपके पास नही रहेगा तो आपका विवाह प्रमाण पत्र नही बन सकता है .
  2. वर और वधु का शादी जहाँ हुई है उनका वही विवाह प्रमाण पत्र बन सकता है अगर चाहे की हम दुसरे जगह से जाकर बना ले तो नही बन सकता है.
  3. Marriage Certificate बनाने के लिए आपको कर्मचारी को 100 रुपए देने होंगे.
  4. Marriage Certificate शादी के 15 दिन के बाद बना सकते है.

आप इसे भी पढ़ें

Chhattisgarh Police FIR Register Online

Chhattisgarh University List 2024

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण प्रत्र डाउनलोड कैसे करें?

Chhattisgarh Caste List 2024

CG Marriage Certificate से कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

CG Marriage Certificate ऑनलाइन करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट क्या है?

CG Marriage Certificate ऑनलाइन करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट https://edistrict.cgstate.gov.in है.

CG Marriage Certificate क्या है?

CG Marriage Certificate आगर आप बनावा लेते है तो आपको क़ानूनी तौर से आपको सुसुराल में रहने का हक मिलेगा . Marriage Certificate रहने से आपके पति जो भी है ओ पत्नी को कभी नही छोड़ेगा क्यू की उसके पास CG Marriage Certificate होगी जिसके कारण ओ अपनी पत्नी को कुछ हानि नही पहुचा सकता है . अगर किसी कारण से पति की जान चली जाती है तो ओ आपने हक से सुसुराल में रह सकती है इसलिए CG Marriage Certificate बनवाना आवश्यक है.

CG Marriage Certificate बनाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

छत्तीसगढ़ में विवाह प्रमाण पत्र तब ही बनेगा जब की वर की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वधु की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए .

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे, छत्तीसगढ़ में विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाये? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration, छत्तीसगढ़ में विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाये?, CG Marriage Certificate Online Apply, CG Marriage Certificate Online Registration, Marriage Certificate Online Chhattisgarh, Marriage Certificate Form Chhattisgarh,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें 

Leave a Comment