Chhattisgarh Marriage Certificate Download:- हम आज आपको छत्तीसगढ़ मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बारे में बताएँगे . तथा साथ में हम आपको छत्तीसगढ़ यह भी बताएँगे की छत्तीसगढ़ मैरिज सर्टिफिकेट स्टेटस चेक कैसे करना है .

अगर आप छत्तीसगढ़ के निवाशी है और आप भी Chhattisgarh Marriage Certificate Download करना चाहते है तो हमने डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाई स्टेप बताया है तथा छत्तीसगढ़ मैरिज सर्टिफिकेट स्टेटस चेक कैसे करना है यह भी स्टेप बाई स्टेप बताया है . जिसके मदद से आप डाउनलोड आसानी से कर सकते है और स्टेटस चेक कर सकते है .
Chhattisgarh Marriage Certificate Download 2024
आर्टिकल नाम | Chhattisgarh Marriage Certificate Download |
लाभ | विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करना |
साल | 2023 |
डाउनलोड करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उदेश्य | महिलाओ का अधिकार |
ऑफिसियल बेवसाईट | यहाँ क्लिक करें |
CG Mariage Certificate Download Or Status चेक करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड (वर और वधु) का
- वर और वधु का पासपोर्ट साइज़ फोटो देना होगा
- वर और वधु का यदि दोनों घर का साडी का कार्ड
- पैन कार्ड (वर वधु का )
- 10th मार्कशीट ( वर और वधु का )
cG marriage certificate ऑनलाइन स्टेटस तथा डाउनलोड
अगर आप cG marriage certificate ऑनलाइन आप्प्लाई किये है और आप मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तथा अगर आप छत्तीसगढ़ मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो दोनों के लिए आपको नेचे दी गई स्टेप को फोलो करना होगा.
Step 1. सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा निचे दी गई बटन पर क्लिक करें .
Step 2. बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आजायेगा जिसमे आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज दिखाई दे रहा है |

Step 3. क्लिक करते ही होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको आवेदन की स्थिती की जाँच के आप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .

Step 4. क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Application Reference Number डालना होगा जो आप मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन किये होंगे तो आपको एक Application Reference Number मिला होगा वही डाल देना है
यदि आप के पास नही है तो फोन नंबर भी डाल देना है और Search के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .

Step 5. जैसे ही आप Search के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन का स्टेटस सामने आ जायेगा .
Step 6. अगर आपका मैरिज सर्टिफिकेट बन गया होगा तो एक अनुमोदित का आप्शन दिखाई देगा जिसका मतलब की मैरिज सर्टिफिकेट बन गया है|
तथा एक प्रमाण पत्र का आप्शन देखने को मिलेगा जिसके निचे डाउनलोड करने का आप्शन दिया होगा जिस पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से cG marriage certificate डाउनलोड कर सकते है .
हाँ तो आप इस प्रकार से छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र स्टेटस चेक तथा छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
आप इसे भी पढ़ें
Chhattisgarh Police FIR Register Online
Chhattisgarh University List 2023
छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण प्रत्र डाउनलोड कैसे करें?
Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration 2023
cG marriage certificate ऑनलाइन स्टेटस तथा डाउनलोड से कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
Q. छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कितने दिन के बाद होता है ?
Ans. आप छत्तीसगढ़ मैरेसर्जटिफिकेट डाउनलोड 15 दिन के बाद पूरी वेरिफिकेशन पूरी कराने के बाद आप विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है |
Q. CG Mariage Certificate Download के क्या फायदा है ?
Ans. यदि आप छत्तीसगढ़ मैरेज सर्टिफिकेट पहले से ही बनाये हुए है और आपके पास सॉफ्ट कॉपी नहीं है तो आप उसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले अपमे Mariage Certificate Status Check करना होगा की आपका प्रमाण पत्र बन गया है या नहीं उसके बाद उसे डाउनलोड मेरे इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से कर सकते है |
Q. सादी के कितने दिनो के बाद विवाह प्रपं पत्र के लिए आवेदन कर सकते है ?
Ans. सादी के 1 महिना के बाद आप विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Marriage Certificate Download आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड तथा स्टेटस चेक कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Chhattisgarh Marriage Certificate Download , छत्तीसगढ़ विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड तथा स्टेटस चेक कैसे करें?,Chhattisgarh Marriage Certificate Download,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Marriage Certificate Download, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें