[New] छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2024 | Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Form

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Form :- दोस्तों आइये बताते है की आपको छत्तीसगढ़ राज्य की नोनी सुरक्षा योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किया गया है | राज्य के सरकार की Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana के तहत नवजात बच्चियों के परिवार को लाभ प्रदान किया जायेगा |

CG noni suraksha yojana

आपको आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये से Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं अत: आपसे अनुरोध है की आप मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना क्या हैं?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा नोनी सुरक्षा योजना की शुरआत ऐसी लड़कियों को फायदा देने के लिए की गई है जिनका जन्म साल 2014 के बाद हुआ है ऐसी बेटियों के माता-पिता अगर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है तो उन बेटियों को योजना के फायदे के अंतर्गत 100000 लाख रूपये तक हासिल होगा जब वह 18 साल पूरा कर चुकी होंगी और उन्होंने 12वीं क्लास को पास कर लिया होगा | इस योजना का फायदा ऐसी ही लड़कियों को मिलेगा जनके माता-पिता गरीबी रेखा के निचे आते होंगे अर्थात छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों के लिए यह योजना चलाई गई है एक परिवार की अधिकतम दो लडकियों को इस योजना का फायदा हासिल होगा तीसरी लड़की को योजना का फायदा नहीं होगा |

इसे भी पढ़िए :- Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Status Check 

CG noni suraksha yojana

आर्टिकल नाम Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Form
लाभार्थी राज्य के गरीब परिवार की लड़कियां
उदेश्य राज्य की बालिकाओं का शैक्षिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
सहायता राशी 100000 लाख रूपये
योजना आरंभ की गयी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह जी के द्वारा
आरम्भ वर्ष 1 अप्रैल 2014
ऑफिसियल वेबसाइट cgwcd.gov.in

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

इस योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ दस्तावेजो को जरुरत पड़ेगी देखते हैं की क्या है वे डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • बिपिएल राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बेटी का 12वी पास सर्टिफिकेट
  • बैंक की पासबुक
  • नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन किया हुआ फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

CG Noni Suraksha Yojana के पात्रता

  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत केवल छत्तीसगढ़ राज्य की ही बालिकाओं को पात्र माना जाता है |
  • नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ही पात्र माना जायेगा |
  • जिन बालिकाओं का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ है वही इस योजना के लिए पात्र माने जायेंगे |
  • यदि किसी भी गरीब परिवार की पहली और दूसरी संतान बालिकाएं हैं तो उन दोनों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के माध्यम से यदि किसी परिवार के पहले दो संतान बालक हैं और तीसरी बालिका है तो उन्हें पात्र नहीं माना जाता है |

इसे भी पढ़िए :- छतीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें 

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana के उदेश्य

सरकार के द्वारा इस योजना का मुख्य उदेश्य छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों की लडकियों के स्तर को ऊँचा उठाने का है, क्योकि छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवार की लड़कियां पढाई में तेज होने के बाबजूद भी आर्थिक समस्या की वजह से अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाती है अथवा बिच में ही अपनी पढाई छोड़ देती है |

ऐसे में ऐसी लड़कियां आत्मनिर्भर नहीं बन पाती है परन्तु सरकार के द्वारा इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए अब ऐसी लडकियों को 100000 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी | यह सहायता उन्हें तब मिलेगी जब लडकियों की उम्र 18 साल हो जाएगी और वह 12 वीं क्लास को पास कर लेंगे | 12 वीं क्लास पास करने के बाद लडकियों को प्राप्त हुए रु 100000 लाख का इस्तेमाल वह आगे कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कर सकेंगी |

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana का लाभ

  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शुरु की गयी Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana के द्वारा राज्य जितनी भी गरीब परिवार की बालिकाएं हैं उन्हें आर्थिक लाभ प्रदान करने का कार्य किया जायगा |
  • इस योजना के मध्याम से गरीब परिवार की बालिकाओं का भारतीय जीवन बिमा (LIC) भी कराया जायेगा | जिसके अंतर्गत 5 साल तक हर साल रु. 5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के माध्यम से जिन भी बालिकाओं का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ है उन्हें लाभान्वित किया जायेगा |
  • राज्य के जितनी भी 12 वीं पास गरीब परिवार की बालिकाएं हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से रु. 100000 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी |
  • अब राज्य में जिन भी गरीब परिवारों में बालिकाओं को जन्म होगा उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Step1. सबसे पहले आप निचे लिंक / बटन पर क्लिक करके छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको “हमारे बारे में “ के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Form

Step3. हमारे बारे में के आप्शन पर क्लिक करते ही इसके निचे आपको कार्यक्रम और योजनाएं वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana

Step4. कार्यक्रम और योजनाएं के ऑप्शन पर क्लिक करते ही इसके निचे आपको नोनी सुरक्षा योजना और नोनी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Form PDF

Step5. इसके बाद अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा |

Step6. फॉर्म को डाउनलोड करे और पूछी गई सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच करें और सम्बंधित कार्यालय में इस आवेदन पत्र को जा करें |

आपको इसे भी पढना चाहिए

Chhattisgrh Noni Suraksha Yojana से सम्बंधित सवाल और उसके जबाब (FAQ)

Q. Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. छत्तीसगढ़ राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cgwcd.gov.in है |

Q. Noni Suraksha Yojana कितने रूपये की सहायता गरीब परिवार को प्रदान की जाती है?

Ans. छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थी परिवार को 100000 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

Q. नोनी सुरक्षा योजना के तहत कौन कौन पात्र माने जाएंगे हैं?

Ans. छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के तहत 1 April 2014 के बाद जन्मी गरीब परिवार की पहली दो बेटियां पात्र मानी जाएँगी |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Form आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे : Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Form, छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना,CG Noni Suraksha Yojana, Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana, Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Form PDF, Noni Suraksha Yojana Online Entry, नोनी सुरक्षा योजना क्या है?,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Online Form से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment