छतीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें 2024 | Chhattisgarh Labour Card Status Check

छतीसगढ़ लेबर कार्ड का आवेदन आपने कर दिया होगा और अब आपको छतीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस चेक करना हैं तो आप इस आर्टिकल Chhattisgarh Labour Card Status Check को जरुर पढ़े

Chhattisgarh Labour Card Status Check

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस देंखे अपने मोबाइल फ़ोन से ओभी भर बैठे, विना किसी चार्ज के आप CG Labour Card Status Check कर सकते है.

CG Labour Card Status Check Online

आर्टिकल का नामछतीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस
( Chhattisgarh Labour Card Status Check)
लाभार्थीराज्य के नागरिक
हेल्पलाइन नंबर0771-2971061
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cglabour.nic.in

Online Labour Card Status Check Chhattisgarh

छतीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत पड़ेगी

  1. इन्टरनेट और मोबाइल
  2. पंजीकरण संख्या
  3. मोबाइल नंबर
  4. आधार नंबर

CG Labour Application Status Ckeck Quick Process

  • पहले cglabour.nic.in वेबसाइट पर जाइये.
  • श्रमिक पंजीयन पर क्लिक कीजिये
  • पंजीयन की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.
  • आपना जिला सलेक्ट कीजिये.
  • आवेदन संख्या डाल खोजे बटन पर क्लिक कीजिये.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की मदद से लेबर कार्ड स्टेटस देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए मात्र 5 मिनट में CG Labour Application Status आपके सामने होगा.

छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीयन की स्थिति देखें? Step by Step

Step1 सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये.

Step2 अब भवन एवं अन्य संन्निर्माण सेवायें में बने श्रमिक पंजीयन के आप्शन पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step3 आगे अब आप पंजीयन की स्थिति देखें के आप्शन पर क्लिक कीजिये. जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step 4 अब आप छातिस्गढ के जिस जिला में रहते है उस जिला का नाम सलेक्ट कीजिये जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है.

Step5 आगे अब आपना 8 ,12 या 13 अंको के आवेदन क्रमांक डालिए.

Step6 आगे अब आपको खोजे बटन पर क्लिक कीजिये.

क्लिक करते ही छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीयन की स्तिथि आपके सामने होगी.

तो इस प्रकार आप छतीसगढ़ लेबर कार्ड का स्थिति चेक कर सकते है वो अपने मोबाइल के द्वारा घर बैठे.

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड का स्थिति क्यों देखें

छत्तीसगढ़ में लेबर कार्ड की स्थिति देखने की कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है :-

  1. यदि आप लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये है और आपको अपने लेबर कार्ड के फॉर अप्रोव हुआ या नहीं उसके लिए आपको लेबर कार्ड की स्थिति चेक करना होगा.
  2. लेबर कार्ड की स्थिति देखने से आपके लेबर कार्ड की फॉर्म में कोई त्रुटी हुई हो जिसके करना आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ हो उसे सुधार कर पुनः से अप्लाई कर सकते है.
  3. लेबर कार्ड की स्थिति देखने के बाद आपको यह पता लग जायेगा की आपका लेबर कार्ड और कितने दिनों में बन कर तैयार हो जायेगा. या फिर वह कहा तह पंहुचा है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

CG Labour Card Status Check करने से संबंधित सवाल जवाब ( FAQ )

Q1. CG Labour Application Status कैसे चेक करे?

Ans: छतीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको cglabour.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Q2. श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड cg साईट क्या है?

Ans: CG लेबर कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://cglabour.nic.in है.

Q3. BOCW Chhattisgarh Application Status कैसे देखे?

Ans: स्टेटस देखने के लिए cglabour.nic.in की वेबसाइट पर श्रमिक पंजीयन के आप्शन पर क्लीक कर पंजीयन की स्तिथि देखे पर क्लिक कीजिये पुनः, जिला और आवेदन संख्या डाल के खोजे पर क्लिक कीजिये.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Labour Card Status Check आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छतीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : CG Labour Card Status Check, Chhattisgarh Laour Card Status Check Kaise kare, छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड आवेदन की स्थिति, Chhattisgarh Labour Card Status Check, छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस, छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Labour Card Status Check से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment