CG Vridha Pension Payment Check Online 2024 | छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक ऑनलाइन कैसे करें?

CG Vridha Pension Payment Check Online:- दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की घर बैठे अपने खुद के मोबाईल या कम्पुटर से सभी बुजुर्ग और विधवा अपना वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक कैसे कर सकते है?

CG Vridha Pension Payment Check Online

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से है और आप वृद्धा पेंशन का पैसा चेक घर बैठे करना चाहते है की हमारा पैसा किस महीने का आया है और किस महीने का नही आया है. तो आपको मेरे इस लेख CG Vridha Pension Payment Check Online को अंत तक पढना होगा.

CG Vridha Pension Payment Check Online 2024

आर्टिकल नाम CG Vridha Pension Payment Check Online
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के विधवा एवं बुजुर्ग महिला या पुरुष
लाभ घर बैठे वृद्धा पेंशन का पैसा चेक कर सकते है
साल 2024
राज्य छत्तीसगढ़
वृद्धा पेंशन की राशी 350 / 650
ऑफिसियल बेवसाईट https://nsap.nic.in/

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के लिए पत्रता

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए आपको निम्न्लिखित पत्रता देनी होगी.

  • सबसे पहले तो आपको छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवाशी होनी चाहिए.
  • लाभ लेने वाले महिला या पुरुष का उर्म 59 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • विधवा महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिय.
  • वृद्धा पेंशन के लिए आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड , राशन कार्ड , पासबुक , मूल निवास प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साईज फोटो , आयु प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र ,होनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक ऑनलाइन कैसे देखें?(Quick Process)

  1. आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ के वृद्धा पेंशन के ऑफिसियल बेवसाईट https://nsap.nic.in/ पर जाना है.
  2. उसके बाद Report क्लिक कर लेना है .
  3. Beneficiary Search में 15 नम्बर पर Pension Payment Details क्लिक करना है.
  4. Pension Payment Details of Beneficiary खुलेगा .
  5. जिसमे अपना Sanction Order No/Application No डाल देना है .
  6. अंत में कैप्चा भर कर Submit पर क्लिक कर देना.

उसके बाद छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट आपके सामने होगा जो की आप देख सकते है की किस महिना का हमारा वृद्धा पेंशन का पैसा आया है की नही.

अगर आपको उपर बताये गए छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक ऑनलाइन कैसे देखें?(Quick Process) को फोलो कर चेक करने में कोई भी परेशानी हो रही है तो निचे दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फोलो करें.

CG Vridha Pension Payment Check Online

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से है और आप ऑनलाइन कंप्यूटर से या मोबाईल से वृद्धा पेंशन का पैसा चेक करना चाहते है तथा मालूम करना चाहते है की किस महिना का पैसा आया है और किस महीना का नही आया है. आप चेक करना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करना होगा.

Step 1. छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा.

Step 2. ऑफिसियल बेवसाईट पर जाते ही होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Report के आप्शन पर क्लिक करना होगा . जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

CG Vridha Pension Payment Check Online

Step 3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Beneficiary Search में आपको 15 नम्बर पर Pension Payment Details का एक आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे इमेज में दिख रहा है.

Chhattisgarh Vridha Pension Payment Check Online

Step 4. क्लिक करते ही Pension Payment Details of Beneficiary खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अपना Sanction Order No/Application No डाल देना है और Captcha डालना है उसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जैसे की निचे इमेज में दिख रहा है.

Chhattisgarh Vridha Pension Payment check

Step5. सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट की सभी डिटेल खुलकर आ जाएगी |

तो इस प्रकार से आप Chhattisgarh Vridha Pension Payment Check Online कर सकते है |

आप इसे भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक करने से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट क्या है?

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक करने के लिए ऑफिसियल बेवसाईट https://nsap.nic.in/ है.

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के अप्लाई करने के लिए क्या देने होंगे दस्तावेज?

देने होंगे जैसे :- आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड , राशन कार्ड , पासबुक , मूल निवास प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साईज फोटो , आयु प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र ,

CG Vridha pension योजना का लाभ कौन ले सकता है?

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजन का लाभ जो गरीब परिवार से है और वह 60 वर्ष या उससे अधिक है वही बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले सकता है. छत्तीसगढ़ के विधवा महिला जो 18 वर्ष सेअधिक हे वह इस योजना का लाभ ले सकते है |

CG Vridha pension योजना पेमेंट चेक ऑनलाइन देखने के लिए क्या देना होगा दस्तावेज?

CG Vridha pension योजना पेमेंट चेक ऑनलाइन देखने के लिए वृद्धा पेंशन का लाभ लेने वाले महिला या पुरुष Sanction Order No/Application No देना होगा |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल CG Vridha Pension Payment Check Online , आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक ऑनलाइन कैसे करें?  को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : CG Vridha Pension Payment Check Online , छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक ऑनलाइन कैसे करें? ,Chhattisgarh Vridha Pension Payment Check Online, अब घर बैठे चेक कैसे करें वृद्धा पेंशन का पैसा

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Vridha Pension Payment Check Online , से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें 

Leave a Comment