Death Certificate Form CG Download:- दोस्तों आज हम आपको Chhattisgarh Death Certificate Download के बारे में बताएँगे की छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र डाऊनलोड कैसे करना है , तथा इससे क्या फायदा है?
CG Death Certificate PDF Form करने के लिए हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है जो की आप बहुत ही आसानी से मृत्यु प्रमाण पत्र डाऊनलोड कर सकते है. अगर आप Chhattisgarh Death Certificate Download करने या इससे सम्बन्धीत कुछ भी जानकारी लेना चाहते है तो आपको मेरे इस लेख को जरुर पढना होगा .
Chhattisgarh Death Certificate Download
आर्टिकल नाम | Chhattisgarh Death Certificate Download |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के निवाशी |
लाभ | मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करना |
साल | 2024 |
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल बेवसाईट | यहाँ क्लिक करें |
Chhattisgarh Death Certificate Application Form PDF के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड (मृत व्यक्ति का)
- अस्पताल से प्राप्त मृत्यु प्रमाण पत्र को कॉपी (यदि मृत्यु अस्पताल में हुई है तो)
- यदि मृत्यु घर पर हुई है तो शमशान से प्राप्त रशीद
- यदि मृत्यु दुर्घटना में हुई है तो FIR की कॉपी
- मृतक की पासपोर्ट साइज़ फोटो कॉपी
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने से लाभ
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने से बहुत ही लाभ है जो निचे पॉइंट्स से बताया गया है .
- Death Certificate बनवा लेने से मृतक के बैंक अकाउंट से उसके परिवार वाले बहुत ही आसानी से पैसा निकल सकते है तथा मृतक के खाता जो भी होगा उसको बंद करवा सकते है . तो इसीलिए मृतक के परिवार वालो को Death Certificate बनवाना आवश्यक है .
- अगर मृतक के परिवार वाले के पास Death Certificate रहेगा तब ही वह मृत ब्यक्ति के बिमा राशी ले सकते है .
- Death Certificate बनवा लेने से मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन मिलगा यदि वह Death Certificate नही है तो विधवा पेंशन नही मिलेगा .
- अगर जो भी मृतक ब्यक्ति के नाम से भूमि या मकान होगा तो मृतक के परिवार वाले मृतक के Death Certificate के मदद से ही वह अपने नाम कर सकते है.
Chhattisgarh Death Certificate Download
अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले है और आप Death Certificate Download करना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप को पढ़े और Death Certificate Download बहुत आसानी से करें.
Step 1. Chhattisgarh Death Certificate Download करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ के CG E-District की ऑफिसियल बेवसाईट पर जाना होगा . निचे दी गई बटन पर जाना होगा .
Step 2. क्लिक करते ही होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको निचे की और आना है और आपको आवेदन की स्थिति के जाँच करें पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रह है.
Step 3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको Application Reference Number डाल देना है या मोबाईल नम्बर भी डाल देना जो की आप Death Certificate जब बनाने या अप्लाई किये होंगे |
तो आपको Application Reference Number मिलेगा जो आपको डाल देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है .
Step 4. अगर आपके पास Application Reference Number नहीं है तो CHOICE के आप्शन पर क्लिक कर देना है और उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भर देना है और सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है . जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step 5. जैसे ही आप सर्च के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अनुमोदित के आप्शन देखने को मिलेगा जिससे हमें यह मालूम हो जायेगा की Death Certificate बन गया है |
और प्रमाण पत्र के निचे डाउनलोड का आप्शन देखने को मिलेगा जिस पर हम क्लिक करके बहुत ही आसानी से Death Certificate डाउनलोड कर सकते है |
हाँ तो इस तरह से आप छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |
आप इसे भी पढ़ें
Chhattisgarh Marriage Certificate Download
छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण प्रत्र डाउनलोड कैसे करें?
Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड से सवाल और जवाब (FAQ)
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल बेवसाई क्या है?
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल बेवसाई https://edistrict.cgstate.gov.in/ है .
CG Death Certificate Download करने के लिए क्या होना जरुरी है?
CG Death Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपके पास कम्पूटर या लैपटॉप होना चाहिए . जब आप Death Certificate बनाने के लिए दिए होंगे तो आपको एक Application Reference Number मिला होगा ओ होना चाहिए ये नही है तो मोबाईल या मृत ब्यक्ति से सम्बंधित सभी जानकारी होनी चाहिए .
Death Certificate ऑनलाइन आवेदन कितने दिनों के अन्दर कर सकते है
Death Certificate ऑनलाइन आवेदन 15 से 20 दिनों के अन्दर में कर सकते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Death Certificate Download आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Chhattisgarh Death Certificate Download,छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?,Chhattisgarh Death Certificate Application Form PDF,CG Death Certificate PDF Form,Death Certificate Form CG Download,Death Certificate Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Death Certificate Download, से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें