Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply 2024 | छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply : दोस्तों आइये इस आर्टिकल के जरिये हम सिखाते है की छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र कैसे बनता है. जो की हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरुरी होता है मेरे इस आर्टिकल में CG Domicile Certificate online Apply को पूरा स्टेप बाई स्टेप जानकारी दिया गया है |

Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply

छत्तीसगढ़ में निवास प्रमाण पत्र बनाये ऑनलाइन जिसके लिए आपको कहीं जाने के लिए कोई जरुरत नहीं होती है आपको ई डिस्ट्रिक्ट निवास प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ को घर बैठे आप अप्लाई और छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते है |

Apply for Domicile Certificate Online chhattisgarh

आर्टिकल नाम Apply for Domicile Certificate in chhattisgarh
उदेश्य छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र बनाना
प्रक्रिया ऑनलाइन छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र अप्लाई
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी
लाभ अपने राज्य सरकार के द्वारा निवास के प्रमाण को प्राप्त करना
ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र के जरूरत

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पडती है जैसे की हमें राशन कार्ड , बिधवा पेंशन , छात्रवृति , बुढा पेंशन इत्यादी बनवाने में पड़ता है .

छत्तीसगढ़ अधिवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • खेत के राशिद
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • तहसील जाँच रिपोर्ट
  • स्कूल सर्टिफिकेट

Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply

अगर आप छत्तीसगढ़ से है और आप निवाश प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको निचे दी गई स्टेप को फोलो करना होगा.

Step 1. छत्तीसगढ़ निवाश प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ क ई डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल के ऑफिसियल बेवसाईट पर क्लिक करना है .

Step 2. क्लिक करते ही होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको थोरी सी निचे आना है निचे आते ही आपको Login का तिन आप्शन देखने को मिलेगा जैसे –LSK login , Govermment login , Citizen login , लेकिन आपको Citizen login पर क्लिक करना है आपको निचे इमेज में देखने को मिलेगा .

Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply

Step 3. क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक लॉग इन आईडी मांगेगा तो लॉग इन आईडी बनाने के लिए आपको Click Here For New Registration का आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की नेचे इमेज दिखाई दे रहा है .

Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply

Step 4. क्लिक करेंगे तो Citizen Registration खुल कर आ जायेगा जिसमे यूजर नाम तथा पासपोर्ट , जिला , मोबाईल नम्बर , पूछी गई सभी जानकारी भर देने है और Save के आप्शन पर क्लिक कर देना है. निचे आपको इमेज में दिखाई दे रहा है.

Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply

Step 5. Save के आप्शन पर क्लिक करते ही आपका छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा

Step 6. उसके बाद आपको लॉग इन करना होगा जिसमे आपको यूजर नाम तथा पासपोर्ट डालना है जो रजिस्ट्रेशन करते वक्त जो यूजर नाम तथा पासपोर्ट डाले होंगे वही पासपोर्ट डाल कर login कर लेना है जिसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply

Step 7. लॉग इन करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको मेरी सेवाएं में आपको मूल निवास प्परमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

How to get CG Domicile Certificate

Step 8. मूल निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक करते ही आपके सामने CG Niwas Praman Patra का फॉर्म ओपन हो जायेगा जैसे निचे के इमेज में दिखाया गया है |

Domicile Certificate Online Apply Chhattisgarh

Step 9. फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भर देना है और स्क्रोल down करना है और सबसे निचे आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step10. Next के आप्शन पर क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी , आधार कार्ड , आदि को भरना है और submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step11. Submit करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे मांगी गयी सभी दस्लतावेजो को अपलोड करना है और Save $ PREVIEW पर क्लिक कर देना है |

Step12. Save $ PREVIEW पर क्लिक करते ही आपका Domicile Certificate online Apply हो जायेगा और आपको एक reference Number मिलेगा जिसके माध्यम से आप CG Domicile Certificate ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है |

आप इसे भी पढ़ें

Chhattisgarh Death Certificate Download

Chhattisgarh Railway Station

छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण प्रत्र डाउनलोड कैसे करें?

Chhattisgarh MP List

Chhattisgarh Marriage Certificate Online Registration

chhattisgarh Domicile Certificate Application Form से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब (FAQ)

CG Domicile Certificate कितने दिनों में बन जाता है?

CG Domicile Certificate 15 दिनों के अन्दर में बन जाता है.

छत्तीसगढ़ निवाश प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें?

छत्तीसगढ़ निवाश प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए आपको छत्तीसगढ़ के ई डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल के ऑफिसियल बेवसाईट https://edistrict.cgstate.gov.in/ पर जाकर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है.

CG Domicile Certificate बनाने के लिए पत्रता क्या होनी चाहिए?

सबसे पहले तो छत्तीसगढ़ के निवाशी होनी चाहिए तथा आवेदन कर्ता के माता -पिता छत्तीसगढ़ के 15 साल का निवाश का प्रमाण होना चाहिए . आवेदन कर्ता के जन्म छत्तीसगढ़ में हुवा हो तथा पूर्वज छत्तीसगढ़ राज्य के निवाशी हो.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply,छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये,CG Domicile Certificate,How to Apply For Domicile Certificate In Chhattisgarh,CG Domicile Certificate Kaise Banaye<

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Domicile Certificate online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें 

Leave a Comment