यदि आपने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनवा लिया हैं और आप अब अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल CG Ration Card Download Online को पूरा जरुर पढ़े | क्युकी इस आर्टिकल को पढने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे |
CG Ration Card Download Online की प्रक्रिया
आर्टिकल के नाम | CG Ration Card Download Online |
उदेश्य | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाईट | khadya.cg.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0771-2511974 |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट निचे दिए गये हैं.
- मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर
- फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन
- राशन कार्ड नंबर
CG Ration Card Download Online करने का Quick Process
- सबसे पहले आपको इस official website के लिंक पर क्लिक करना हैं.
- उसके बाद आपको जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना हैं.
- उसके बाद आपको राशन कार्ड जानकारी देखे के आप्शन पर क्लिक करना हैं.
- उसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर डालने का आप्शन आएगा उसमे अपना राशन कार्ड नंबर भर कर खोजे के आप्शन पर क्लिक कर लेना हैं.
- उसके बाद आपका राशन कार्ड खुल जाएगा और वहा आपको प्रिंट का आप्शन होगा वह से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप जरुर पढ़े |
Step 1 सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के official website इस दिए गये लिंक के द्वारा जा सकते हैं.
Step 2 इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा उस पेज में आपको जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना है | जैसे के निचे इमेज में दिया गया हैं.
Step 3 उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी का बोक्स दिखेगा उस बोक्स में राशन कार्ड जानकारी देखे के आप्शन पर क्लिक करना हैं | जैसा की आपको निचे दिए गये इमेज में हैं.
Step 4 उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना राशन कार्ड का नंबर डालना होगा और खोजे के आप्शन पर क्लिक करना होगा | जैसा की निचे दिए गये इमेज में हैं.
Step 5 उसके बाद आपके सामने आपका राशन कार्ड का इमेज खुल जायेगा | जैसे निचे इमेज में हैं और उसमे आपको PDF प्रिंट का आप्शन होगा उसपे जा कर आपको अपने राशन कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा लेना हैं.
इसे भी पढ़ सकते है.
- छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन कैसे मिलेगा
- छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- नया छतीसगढ़ बिजली बिल देखे |
- छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना
Chhattisgarh Ration Card Download Online करने से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)
Q छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ओफिसियल वेवसाईट क्या है ?
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आफिसियल वेवसाईट khadya.cg.nic.in है |
Chhattisgarh राशन कार्ड डाउनलोड करने से क्या फायदा है
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से आपका राशन कार्ड खुल जाएगा और वहा आपको प्रिंट का आप्शन होगा वह से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Chhattisgarh Ration card हेल्प लाइन नम्बर क्या है ?
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेल्प लाइन नम्बर 0771-2511974 है |
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड से कौन – कौन से अनाज मिलता है?
छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम मूल्य पर गेहू , चावल , तो कभी कभी दल और चीनी भी मिलाता है.
सीजी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा राशन को कितने भागो में बाँटा गया है?
सीजी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा राशन को तिन भागो में बाँटा गया है जिसका नाम है APL, BPL और AAY राशन कार्ड है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करता हु यह आर्टिकल CG Ration Card Download Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : CG Ration Card Download Online, CG Ration Card Download Online करने का Quick Process, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?, CG Ration Card Download Online, इत्यादि.
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Ration Card Download Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |