CG Dhan Laxmi Yojana Online Apply:- दोस्तों आइये इस पोस्ट में CG Dhan Laxmi Yojana के बारे में पूरी जानकारी लेते है साथ ही हम छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारें में जानेंगे.
अगर आप छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना के लाभ , दस्तावेज , पत्रता के बारे म जानना चाहते है तो आपको मेरे इस पोस्ट छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए
CG Dhan Laxmi Yojana Online Apply
आर्टिकल नाम | CG Dhan Laxmi Yojana Online Apply |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से गरीब परिवार |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
वर्ष | 2024 |
सरकार द्वारा दी गई सहायता धन राशी | 1 लाख रुपए तक |
उदेश्य | कन्या की शिक्षा प्राप्त करने में धन राशी प्रदान करना |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
अधिकारिक बेवसाईट | यहाँ क्लिक करें |
Chhattisgarh Dhan Laxmi योजना क्या है ?
छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जो की बेटियों को शिक्षा में सुधार लाएगी और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम होगी. इस योजना का लाभ सभी लडकियों को मिलेगा और उनकी पढाई में पैसा की वजह से कोई परेशानी नही होगी क्यूकी राज्य सरकार 1 लाख तक लड़की को देगी ताकि उनका पूर्ण तरह से शिक्षा में कोई कमी न आये. लडकियों को लडको के बराबर है जैसे लड़के को पढाये वेसे ही बेटियों को भी पढाये इसलिए इस योजना की शुरुवात की है.
CG Dhan Laxmi Yojana दस्तावेज
छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निचे दी गई दस्तावेज को देना होगा तब ही आप धन लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकते है.
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाईल नम्बर
- इमेल आईडी
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासबुक खाता
- बीपीएल राशन कार्ड आदि
छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना से लाभ क्या है?
छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना से लाभ बहुत ही है जो निम्न्लिखित जो निचे आपको बताया गया है.
- धन लक्ष्मी योजना से हम यह लाभ है की लड़कीयो को जन्म से लेकर 18 वर्ष होने तक राज्य सरकार लड़की की माँ को 1 लाख रुपए किस्तों द्वारा देगी .
- इस योजना से जीतनी भी लडकिया है उनके शिक्षा में सुधार आएगा.
- अब इस योजना से लाभ लेकर बहुत ही आसानी से वह परिवार अपनी बेटी की शिक्षा पूरा करेगा.
- इस योजना के शुरू करने से बेटियों को पढाई में सुधार होगा और भ्रूण हत्या होने से रुकेगा.
- छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी शर्तो को पूर्ण करने पर बिमा योजना से समन्वय कर रु 100000 लाख तक की राशि बालिका की माँ को प्रदान की जाएगी |
धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पत्रता
अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य से और आप धन लक्ष्मी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निचे बताये गए पत्रता होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की 18 वर्ष तक शादी नही होनी चाहिए.
- धन लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आपको छत्तीसगढ़ राज्य के ही निवासी होनी चाहिए.
- लड़की के जब जन्म हुआ तब लड़की का पंजीकरण होना चाहिए और टिका करण होना चाहिए.
- जब लड़की स्कूल में पंजीकरण तथा शिक्षा प्राप्त कर लेगी तब ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
- धन लक्ष्मी योजना को शुर करने से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम होगी.
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना का उदेश्य
राज्य सरकार की इस CG Dhan Laxmi Yojana का मुख्य उदेश्य राज्य मै लडकियों के जीवन स्तर को उपर उठाना है जैसा की आप सभी जानते हैं भारत में, जब एक लड़की का जन्म एक परिवार में होता है तो एक बात जो परिवार को सबसे ज्यादा परेशान करती है वह है उसकी शिक्षा और सादी का खर्च | पर अब सरकार ने यह योजना शुरू की है CG Dhan Laxmi Yojana जो परिवारों को उनकी बेटियों को बड़ा करने में वित्तीय सहायता प्रदान करके वास्तव में एक बड़ी रहत है |
CG Dhan Laxmi Yojana देय राशी का विवरण
विवरण स्थिति | देय राशी |
लड़की के जन्म और जन्म पंजीकरण | पाँच हजार रुपये |
टिकाकरण | _ |
6 सप्ताह पर | दो सौ रुपये |
9 सप्ताह पर | दो सौ रुपये |
14 सप्ताह पर | दो सौ रुपये |
16 सप्ताह पर | दो सौ रुपये |
24 महीने पर | दो सौ रुपये |
सम्पूर्ण टीकारण पर | दो सौ पचास रुपये |
पहली क्लास रजिस्ट्रेशन करने पर | एक हजार रुपये |
पहली क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | पाँच सौ रुपये |
दुसंरी क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | पाँच सौ रुपये |
तीसरी क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | पाँच सौ रुपये |
चौथी क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | पाँच सौ रुपये |
पांचवी क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | पाँच सौ रुपये |
छठवी क्लास में रजिस्ट्रेशन करने पर | पन्द्रह सौ रुपये |
छठवी क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | सात सौ रुपये |
सातवी क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | सात सौ रुपये |
आठवी क्लास में 85 % उपस्थित होने पर | सात सौ रुपये |
CG Dhan Laxmi Yojana Online Apply
अगर आप छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो हम बता दे की ऑनलाइन प्रक्रिया बंद कर दी गई है आपको हमने ऑफ़लाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया निचे बताई है जो की आप बहुत ही आसानी से पढ़कर आप ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है.
Step 1. सबसे पहले आपको अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / बाल विकाश परियोजना अधिकारी / जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला एवं बाल विकाश विभाग अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा.
Step 2. उसके बाद आपको वहां से धन लक्ष्मी योजना का आवेदन फार्म लेना है और उसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से भरना है जैसे नाम , पता , आयु , इत्यादी को भर देना है.
Step 3. उसके बाद सभी दस्तावेज को फोटोकॉपी करवा लेना है और फार्म के साथ संलगन करके लेना है.
Step 4. फार्म के साथ संलगन करके अपने कर्यालय में जमा कर देना है.
हाँ तो आप इस प्रकार से CG Dhan Laxmi Yojana आवेदन ऑफलाइन कर सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana
- Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana
- Chhattisgarh Yuwa Swrojgar Yojana
- Chhattisgarh Berojgari Bhatta Registration
- Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana
छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना से कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
Q. छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजान की राशी कितना प्रदान की जाती है?
Ans. छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजान की राशी 100000 लाख तक लड़की की माँ को किस्तों में दी जाती है.
Q. CG Dhan Laxmi Yojana Online अप्लाई कैसे करें?
Ans. छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन अप्लाई अभी नही हो रही है. अभी ऑफलाइन अप्लाई हो रही है जो हमने इस आर्टिकल में बताया हूँ जो आप बहुत ही आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
Q. धन लक्ष्मी योजना का लाभ कितने वर्ष में मिलता है?
Ans. धन लक्ष्मी योजना का लाभ आपको 100000 तक दिया जायेगा. यह लाभ लड़की के जन्म से लेकर 18 वर्ष तक लड़की की शादी नही होनी होने तक लड़की की माँ को किस्तों में दी जाती है.
Q. धन लक्ष्मी योजना के उदेश्य क्या है?
Ans. धन लक्ष्मी योजना का उदेश्य छत्तीसगढ़ राज्य के सभी लड़कियो को 1 लाख तक की धन राशी देगी किस्तों द्वारा ताकि जितने भी कमजोर वर्ग के लड़की है वह भी अपनी पढाई कर सके. इस योजना को शुर करने से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम होगी.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल CG Dhan Laxmi Yojana Online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.
जैसे : CG Dhan Laxmi Yojana Online Apply, छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Dhan Laxmi Yojana Online Form, Chhattisgarh Dhan Laxmi Yojana, धन लक्ष्मी योजना ऑनलाइन छत्तीसगढ़ आवेदन, छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म, प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Dhan Laxmi Yojana Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |