Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana 2024 | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya yojana:- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वस्थ्य योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी , जिससे स्लम नागरिको को फ्री में इलाज और टेस्ट हो सके |

Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana

अगर आप भी Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya yojana के बारे में जानना चाहते है तथा इस योजना से क्या लाभ , पत्रता , | तो आप मेरे इस Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya yojana आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ,साथ में आपको मुख्यमंत्री स्लम स्वस्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन स्टेप बाई स्टेप बतायेंगे |

CG Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana

आर्टिकल नाम CG Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana
किसने शुरू किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने |
शुरुवात कब हुई 26 जनवरी 2022
लाभार्थी छत्तीसगढ़ ने रहने वाले स्लम के नागरिक
आवेदन ऑनलाइन/ ऑफलाइन
उदेश्य स्वास्थ्य में सुधार लाये जायेंगे
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

CG Mukhyamantri स्लम स्वास्थ्य योजना क्या है ?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एक एसी योजना है जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्लम के जितने भी गरीब नागरिक है और वह गरीबी रेखा से निचे आते है तो उनके लिए सरकार स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की है | ताकि स्लम वाले जितने भी नागरिक है वह अपना फ्री में अपना इलाज तथा जाँच करवा सके | जिस नागरिक के पास रहने के लिए झोपडी है और उनके पास अपना इलाज करने के लिए पैसा नहीं है उन्ही को देखते हुवे सलकर ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुवात की ताकि स्लम वाले जितने भी गरीब नागरिक है उनकी इलाज समय से हो सके | छत्तीसगढ़ के सरकार ने सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू करके स्लम वाले लोगो के लिए सरकार मेडिकल यूनिट को जगह – जगह पर स्थापित करेगी और मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम के जितने भी गरीब नागरिक है उनका इलाज और टेस्ट होगा |

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • इमेल आईडी
  • पासपोर्ट साईज फोटो

CG Mukhyamantri Slum स्वास्थ्य योजना के पत्रता

  1. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वस्थ्य योजना के लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ का निवाशी होनी चाहिए |
  2. आवेदन करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य क स्लम इलाके के ही नागरिक इस योजना के सुविदाये ले सकता है
  3. इस योजना के सुविधा लेने के लिए स्लम नागरिक को गरीबी रेखा से निचे आनी चाहिए

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ के स्लम इलाके क जितने भी गरीब नागरिक है उनकी इलाज तथा टेस्ट के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा |
  • स्लम इलाके के जो भी नागरिक है और वह बहुत ही गारीब है तो उनका इलाज तथा 42 तरह के टेस्ट हो जायेंगे
  • इस योजना से अब झोपडी वाले का भी समय से इलाज तथा टेस्ट होंगे | तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट में अब गरीब के भी फ्री में इलाज तथा टेस्ट होंगे |
  • इस योजना से समय से नागरिक अपना इलाज डॉक्टर से दिखाकर करवा सकता है |
  • प्रदेश की 14 नगर निकाययो में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित किये जा रहे हैं |
  • मोबाइल मेडिकल यूनिट पर मरीजो की जाँच प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होती है |

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के स्लम इलाके के नागरिक है | आप भी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नही बताई गई है| स्लम इलाके के जो भी नागरिक है वह अपना खुद का इलाज करवा सकता है वह भी मुफ्त में | तो मुफ्त में इलाज करवाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट में जाकर अपना इलाज मुफ्त में जाकर करवा सकते है |

आपको इसे भी पढना चाहिए

CG Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana (FAQ)

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वस्थ्य योजना की शुभआरम्भ किसने की ?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वस्थ्य योजना की शुभआरम्भ भूपेश बघेल ने की थी

छत्तीसगढ़ राज्य में अभी तक कितनो शहरों में इस योजना का आरम्भ किया गया है ?

छत्तीसगढ़ राज्य में अभी तक 169 शहरों में इस योजना का आरम्भ किया गया है |

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?,CG Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana,CG Mukhyamantri स्लम स्वास्थ्य योजना क्या है ?

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें 

Leave a Comment