Bhai Dooj 2024 Date and Time :- दोस्तों आज हम आपको भाई दूज त्यौहार के बारे में बताएँगे. भाई दूज भाई के लिए त्यौहार है जो हर बहन अपने भाई के लिए करती है. भाई दूज से सम्बंधित सभी बाते बताएँगे .
जैसे:- भाई दूज कब किया जाता है? भैया दूज के महत्व , भैया दूज के दिन बहन क्या करती है? भाई दूज त्यौहार 2024 में कब है? Bhai Dooj 2024 Date and Time . अगर आप भाई दूज से सम्बंधित सभी जानकरी जानना चाहते है तो आपको मेरे इस Bhai Dooj 2024 Date and Time आर्टिकल को जरुर पढ़े.
Bhai Dooj Date and Time 2024 |
आर्टिकल नाम | Bhai Dooj 2024 Date and Time |
कब मनाया जाता है | दिवाली के दुसरे दिन |
किस तिथि को मनाया जाता है | |
वर्ष | 2024 |
किसका त्यौहार है | भाई बहन के रिश्ता को मजबूत करता है |
देश | भारत के रहने वाले सभी लोग |
आर्टिकल साईट | यहाँ क्लिक करें |
भाई दूज क्या है?
भाई दूज के दिन सभी बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और आरती करती है एक नारियल और मिठाई खिलाती है.
भगवान से मन ही मन प्रथना करती है की मेरे भाई को हर एक संकट से बचा कर रखना भगवान मेरे भाई की रक्षा करना.
तब वही भाई अपने बहन को गिफ्ट देते है और अपने की रक्षा करने का वडा करते है.
भाई दूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि जो मनाया जाता है.
भाई दूज कब मनाया जाता है?
भाई दूज ज्यदा तरह से दिल्ली में मनाया जाता है दिल्ली में भाई दूज को बहुत ही शुभ माना जाता है. भाई दूज भाई बहन का प्यार का प्रतीक है.
भाई दूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि को मनाया जाता है.
भाई दूज 2024 कब है?
भाई दूज दिल्ली में बहुत ही ख़ुशी से बहुत ही धूम -धाम से मनाया जाता है. भाई दूज इस वर्ष 2024 में 3 नवम्बर दिन रविवार को है. इस दिन सभी बहन अपने भाई को तिलक लगाती है.
भाई दूज के दिन अपने भाई को क्या खिलाये?
- नारियल
- मिठाई
- चना
- बतासा
भाई दूज के नियम क्या है?
भाई दूज के दिन सभी बहन उठे सुबह में उठाकर सनान कर शुद्ध वस्त्र पहने ले.
उसके बाद एक तिलक की थाली तैयार कर लें उस तिलक वाली थाली में फूल, चन्दन कुमकुम , रोली, सुपारी , फल रख लें.
भाई को बहन शुभ महूर्त पर भाई के माथे पर तिलक लगावे मिठाई खेलाये और अपने भाई के हाथ में एक नारियल दे और चना , बताशा , सुपारी फूल दे.
उसके बाद बहन अपने भाई की कुशलमंगल की कामना करती है.
उसके बाद भाई अपने बहन की रक्षा करने के वादा करता है और एक गिफ्ट देता है.
भाई दूज के महत्व |
हमारे हिन्दू धर्म में भाई दूज को बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना गया है. भाई दूज भाई बहन के रिस्तो को मजबूत करता है और यह भाई – बहन के प्यार का प्रतीक है. निचे हम लिस्ट में बतायेंगे की भाई दूज के महत्व क्या है?
- भाई दूज के दिन नियम अनुसार अपने भाई को माथे पर तिलक लगाती है मिठाई खिलाकर हाथ को नारियल और बताशा कला चना देती है. जिससे भाई के जो भी संकट आने वाले होते है वह नही आते है.
- भाई की हर मनोकमना पूर्ण होती है.
- घर की सुख समृधि बनी रहती है.
- भाई बहन को एक जुट करके रखता है और भाई – बहन में प्यार बढ़ता है.
- बहन को भाई हमेशा रक्षा करता है.
- भाई – बहन का प्यार हमेशा बना रहता है.
- भगवान हमेशा उस भाई की रक्षा करते है और खुश रखते है.
इसे भी पढ़े|
- Chhattisgarh Chherchhera Tyohar
- जानिए दिवाली त्यौहार मनाने का शुभ महूर्त|
- शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?
- Chhath Puja Kab Hai
Bhai Dooj से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
इस वर्ष भाई दूज कब है?
इस वर्ष 2024 में 3 अक्टूबर दिन रविवार को है.
भाई दूज कैसा पर्व है?
भाई दूज एक भाई बहन का पर्व है.
भाई दूज कहाँ ज्यदा तरह से मनाया जाता है?
भाई दूज कहाँ ज्यदा तरह से दिल्ली और उतर प्रदेश में मनाया जाता है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हूँ यह आर्टिकल Bhai Dooj 2024 Date and Time आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे भाई दूज कब है? जानिए सही तिथि, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे :Bhai Dooj 2024 Date and Time, भाई दूज कब है? जानिए सही तिथि, भाई दूज के महत्व,भाई दूज के नियम क्या है?, भाई दूज 2024 कब है? 2024, भाई दूज क्या है? .
यदि फिर भी आपको सवाल या सुझाव होंगे Bhai Dooj 2024 Date and Time से सम्बन्धी तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है जल्द करुँगी.