Diwali Tyohar 2024 | दिवाली त्यौहार कैसे मनाया जाता है? जानिए दिवाली त्यौहार मनाने का शुभ महूर्त|

Diwali Tyohar 2024 दोस्तों आज हम आपको दिवाली त्यौहार के बारे में बताएँगे. दिवाली त्यौहार से सम्बंधित सभी जानकारी हम आपको देंगे जैसे :- दिवाली त्यौहार 2024 में कब है? दिवाली त्यौहार क्यू मनाया जाता है?

दिवाली-त्यौहार-कैसे-मनाया-जाता-है

दिवाली त्यौहार मनाने के शुभ महूर्त क्या है? हम आपको सभी जानकारी इस Diwali Tyohar आर्टिकल में बताएँगे. अगर आप जानना चाहते है की दीवली भारत के सभी राज्य में कैसे मनाया जाता है तो आपको मेरे इस Diwali Tyohar आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ना होगा.

diwali tyohar 2024 |

आर्टिकल नाम Diwali Tyohar 2024 Me Kab hai?
लाभ दिवाली से सम्बन्धित
सभी जानकारी
लाभार्थी भारत देश के सभी लोग
वर्ष 2024
दिवाली 2023 में कब है 31 अक्टूबर दिन गुरुवार
दिवाली कब मनाया जाता है कार्तिक
आर्टिकल साईट cgyojana.com

इसे भी पढ़ें :- Ganesh Chaturthi 2023 Me Kab Hai? 

दिवाली त्यौहार 2024 में कब है?

दिवाली त्यौहार हमारे भारत देश में बहुत ही धूम – धाम से मनाई जाती है. भारत देश के हर राज्य में अलग – अलग तरीको से मनाया जाता है. दिवाली त्यौहार हर साल कार्तिक मास के अमावस्या के दिन दिवाली त्यौहार मनाया जाता है. दिवाली त्यौहार 2024 में 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को मनाया जायेगा. दिवाली त्यौहार को कुछ लोग दीपावली भी कहते है जो की इसी दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति की पूजन विधि -विधान से की जाती है.

गणेश लक्ष्मी जी के पूजन करने का सामग्री लिस्ट

दिवाली के दिन शाम को गणेश जी और लक्ष्मी जी के पूजन की जाती है. लक्ष्मी और गणेश जी की पूजन करने में बहुत है पूजन सामग्री लागती है जो की हमने एक – एक करके निचे लिख दिया है जो की आप इसे पढ़ कर बाजार से मंगवा सकते है.

  1. मिट्टी की दिया
  2. रुई बाती
  3. लाई बताशा
  4. लड्डू एवं फल
  5. तील के तेल
  6. धुप अगरबती
  7. कपूर
  8. गंगा जल
  9. फूल
  10. कलश
  11. सिंदूर
  12. रौली
  13. लौंग इलाइची
  14. पान कैसेली
  15. दूध एवं दही
  16. गुड
  17. गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्ति
  18. माता लक्ष्मी और गणेश जी के लिए पिला वस्त्र

इसे भी पढ़ें:- शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?

दिवाली त्यौहार कब और कैसे मनाया जाता है?

दीवली त्यौहार कब मनाया जाता है?:- दिवाली हिन्दुओ धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है जो की सभी हिन्दू धर्म के लोग बहुत ही बेसबरी से इंतजार करते है. दिवाली त्यौहार एक येसा त्यौहार है जो भारत के हर एक राज्य में धूम धाम से मनाया जाता है. दिवाली त्यौहार हर वर्ष कार्तिक मास के अमावस्य के दिन मनाया जाता है.

दिवाली त्यौहार कैसे मनाया जाता है?:- दिवाली त्यौहार तो बहुत ही उत्सव से बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. भारत के हर एक राज्य में दिवाली आने के 10 दिन पहले से ही घर के अंदर से लेकर बाहर तक अच्छी से सफाई की जाती है. दिवाली के दिन सुबह में उठते है और घर से बाहर तक पानी से धोकर नहाकर शुद्ध वस्त्र पहनते है और शाम को गणेश जी और लक्ष्मी जी के मूर्ति को और अपने घर के देवी एवं देवताओ की पूजन की जाती है. मिट्टी के दिया में तेल डालकर दीया जलाया जाता है. लड्डू और लाई – बताशा चढाया जाता है धुप अगरबती दिखाई जाती है और कपूर से आरती की जाती है. विधि विधान से पूजन करके गणेश जी और माता लक्ष्मी जी से हाथ जोड़कर मन चाहे वह मांग सकते है. उसके बाद सभी जगह घर के हर जगह मिट्टी के दिया में तेल डालकर दिया जलाया जाता है. घर के सभी जगह दिया जलया जाता है इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है सारी दुःख दर्द दूर हो जाता है. घर में सुख समृधि बनी रहती है. दिवाली के दिन सभी बच्चे और सभी लोग पटखा फोड़ते है छोटे बच्चे छोटा सा छोटा छुरछुरी जलाते है घर में खुशिया ही खुशिया आती है.

इसे भी पढ़ें :- Bihar Festivals List

दिवाली त्यौहार कब से मनाया जाता है?

दिवाली त्यौहार बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. दिवाली त्यौहार मनाने से घर के सारी गंदगी दूर हो जाती है घर में स्वच्छता बन जाती है. दिवाली त्यौहार 2 हजार वर्षो से मनाते आ रहे है आगे भी मनाते रहेंगें.

दिवाली कब से मनाया जाता है/ दिवाली क्यू मनाई जाती है?:- दिवाली 2 हजार वर्षो से मनाते आ रहे है. जब श्री राम सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष के लिए वनवास चले गए. माता सीता को रावण उठाकर यानि की जबरदस्ती लेकर लंका चला गया. श्री राम जी ने रावण से युद्ध किया. अपनी पत्नी सीता को घर ले जाने के लिये यह लड़ाई सत्य और असत्य की थी. श्री राम जी ने रावण को मार कर विजय प्राप्ति की तब असत्य की हार हुई और सत्य की जित हुई. श्री राम जी ने अपनी पत्नी सीता और लक्ष्मण को अपने साथ अयोध्या लेकर आये उस दिन अयोध्या नगरी गाना बजाना हुवा और हर जगह दिया जलाया गया. श्री राम माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत हुआ. श्री राम अयोध्या के राजा बने उस दिन से ही दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- Hartalika Teej 2023 Me Kab Hai 

दिवाली त्यौहार के दिन पूजन करने महत्व क्या है?

दिवाली त्यौहार के दिन लक्ष्मी गणेश जी की पूजन करते है और अपने घर के भी देवी देवताओ की पूजन करते है. येसा करने से घर के सभी कस्ट दूर होते है. दिवाली के दिन घर के हर एक सामग्री पर दिया जलाया जाता है जैसे :- चूल्हा, पेटी , टेबल, ओखली , घर के दरवाजे पर दिया जलाया जाता है.

  1. विधि अनुसार पूजन करने से घर में लक्ष्मी के वास होता है.
  2. घर का हर एक कौना में रौशनी आ जाती है.
  3. घर में स्व्च्छता बनी रहती है और घर के सभी लोग स्वस्थ रहते है.
  4. घर की जो भी बुरा साया रहता वह दूर हो जाता है.
  5. घर में सुख समृधि बनी रहती है.

इसे भी पढ़ें :- नाग पंचमी कैसे मनाया जाता है?

Diwali Tyohar से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

दिवाली त्यौहार कब है 2024?

दिवाली त्यौहार 2024 में 31अक्टूबर दिन गुरुवार को है.

दीपावली त्यौहार कब मनाया जाता है?

दिवाली त्यौहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्य को मनाया जाता है.

दिवाली के दिन किस की पूजन की जाती है?

दिवाली के दिन शाम को गणेश जी और माता लक्ष्मी जी की पूजन विधि विधान से की जाती है.

दीपावली त्यौहार 2024 में कब है?

दीपावली त्यौहार 2024 में 31अक्टूबर दिन गुरुवार को है.

दिवाली त्यौहार 2024 में कब मनाया जायेगा?

दीवली त्यौहार 2024 में दो दिन मनाया जायेगा. हमारे भारत देश में कई जगह 31 अक्टूबर को तो कई जगह 1 नवम्बर को मनाया जायेगा. दिवाली त्यौहार शुभ 31 अक्टूबर को है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ यह आर्टिकल Diwali Tyohar आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें दिवाली त्यौहार कैसे मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.

जैसे : Diwali Tyohar , दिवाली त्यौहार कैसे मनाया जाता है? , जानिए दिवाली त्यौहार मनाने का शुभ महूर्त , दिवाली त्यौहार 2024 में कब है? , गणेश लक्ष्मी जी के पूजन करने का सामग्री लिस्ट , दिवाली त्यौहार के दिन पूजन करने महत्व क्या है?,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Diwali Tyohar से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment