Ganesh Chaturthi 2023 Me Kab Hai :- आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताएँगे की गणेश चतुर्थी 2023 में कब है? गणेश चतुर्गथी भारत देश में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. गणेश की मूर्ति की स्थापना करके 10 दिनों तक विधि विधान से पूजन की जाती है.

गणेश चतुर्थी कैसे मनाया जाता है? गणेश चतुर्थी त्यौहार से सम्बन्धित हम सभी जानकारी आपको देंगे जैसे :- गणेश चतुर्थी कब है? महत्व , गणेश चतुर्थी मनाने का शुभ महूर्त , सही पूजन विधि |अगर आप गणेश चतुर्थी शुभ महूर्त पर गणेश जी की पूजन करना चाहते है तो आपको हमारे इस Ganesh Chaturthi 2023 Me Kab Hai पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
इसे भी पढ़ें :- Chhattisgarh Me Bhojali Tyohar 2023
Ganesh Chaturthi 2023 Me Kab Hai
आर्टिकल नाम | Ganesh Chaturthi 2023 Me Kab Hai |
लाभार्थी | भारत के सभी राज्य के लोग |
लाभ | गणेश चतुर्थी की पूजन करने का शुभ महूर्त |
वर्ष | 2023 |
गणेश चतुर्थी कब है 2023 में | 19 सितम्बर दिन मंगलवार |
गणेश चतुर्थी 2023 विसर्जन दिन | 28 सितम्बर दिन गुरुवार |
आर्टिकल साईट | cgyojana.com |
इसे भी पढ़ें :- Hartalika Teej 2023 Me Kab Hai ?
गणेश चतुर्थी त्यौहार क्या है?
गणेश चतुर्थी त्यौहार हमारे देश भारत में हिन्दु धर्म में बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी त्यौहार हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्व माना गया है.गणेश चतुर्थी त्यौहार के दिन गणेश जी के मूर्ति स्थापित की जाती है और गणेश जी पूजन बहुत ही श्रधा की जाती है. गणेश जी की पूजन 10 दिन तक विधि अनुसार पूजन की जाती है. 10 दिन तक पूजन करके भगवान गणेश जी का विसर्जन कर दिया जाता है घर से विदा कर दिया जाता है.
गणेश चतुर्थी पूजन करने हेतु पूजन सामग्री |
अगर आप गणेश चतुर्थी की पूजन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई पूजन सामग्री इक्कठा करना पड़ेगा जो हमने पॉइंट्स में बताया है.
- गणेश जी के मूर्ति
- चौकी
- लाल वस्त्र
- रोली
- पंचामृत
- कलश
- चावल अछत
- लड्डू बेसन का
- लौंग – ईलाईची
- गंगा जल
- पान पत्ता कसैली
- गाय का घी
- पंचमेवा
- नारियल
- कपूर
- फूल लाल या पिला
- सभी प्रकार के फल
- खील
- जौ का सतु
- सफेद तील
ganesh chaturthi 2023 में कब है? गणेश चतुर्थी मनाने का शुभ महूर्त|
गणेश चतुर्थी त्यौहार हमारे देश भारत में बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार को हिन्दुओ धर्म में बहुत महत्व माना गया है. गणेश चतुर्थी त्यौहार 2023 में 18 सितम्बर दिन 2 बजकर 9 मिनट से शुरु होगा और 19 सितम्बर दिन 3 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. हम आपको बता दे की गणेश चतुर्थी 2023 में पूजन करने के लिए शुभ महूर्त 19 सितम्बर दिन मंगलवार को ही रहेगा. सुबह में उठकर नहाकर अच्छे से विधि अनुसार गणेश जी की पूजना करना है.
इसे भी पढ़ें :- Chhattisgarh Teeja Pola Tyohar 2023 |
गणेश चतुथी कब और कैसे मनाया जाता है? पूजन विधि |
हमारे हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी बहुत ही धूम धाम से मनाते है. गणपती बप्पा की मूर्ति स्थापना करते है और 10 दिनों तक पूजन करते है. गणेश चतुर्थी हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन सुबह में उठना चाहिए और घर पूजन घर की पूरी तरह से सफाई करनी चाहिए उसके बाद स्नान (नहायें) कर शुद्ध वस्त्र पहन लेना है.
गणपति बप्पा के लिए चौकी को लाकर उसपे लाल वस्त्र लाकर विछाकर शुभ महूर्त देखकर गणपति बाप्पा की मूर्ति स्थापित करना है. गणेश जी के विधि अनुसार पूजन करें और उन्हें लाल या पिला फूल चढ़ाये , पिला चंदन चढ़ाये. गणेश भगवान को सबसे पहले लड्डू का जरुर भोग लगावे और फल को चढ़ावे. हर दिन घी का दिया जलाये और धुप करें . गणेश जी की आरती करें और पूजन करने के बाद गणपति बाप्पा से क्षमा प्रथना मांगे.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- Chhattisgarh Festivals List
- Raksha Bandhan Tyohar
- Chhattisgarh Hal Shasthi Tyohar 2023 |
- Nag Panchami 2023
Ganesh Chaturthi त्यौहार से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
गणेश चतुर्थी 2023 में कब है?
गणेश चतुर्थी 2023 में 19 सितम्बर दिन मंगलवार को है.
Ganesh Chaturthi 2023 में विसर्जन कब है?
28 सितेम्बर दिन गुरुवार को गणेश जी को विधि अनुसार पूजन कर विसर्जन किया जायेगा.
गणेश चतुर्थी भारत के कौन – कौन से राज्य में मनाया जाता है?
गणेश चतुर्थी त्यौहार भारत देश के सभी राज्य में मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के पूजन करने से महत्व क्या है?
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के पूजन करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है घर में सुख समृधि बनी रहती है. घर के जितने भी लोग है वह हमेशा खुश रहगें.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Ganesh Chaturthi आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीगणेश चतुर्थी कब है? जानिए गणेश चतुर्थी मनाने का शुभ महूर्त को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.
जैसे :Ganesh Chaturthi, गणेश चतुर्थी कब है?,Ganesh Chaturthi In Hindi, Ganesh Chaturthi 2023, Ganesh Chaturthi 2023 Visarjan Date, Ganesh Chaturthi Information, गणेश चतुर्थी त्यौहार क्या है, Ganesh Chaturthi 2023 Me Kab Hai?, गणेश चतुर्थी पूजन करने हेतु पूजन सामग्री |
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Ganesh Chaturthi से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|
मैंने ऐसे ही दिल्ली सरकार की योजनाओ के ऊपर पोस्ट लिखा है यदि आप उसे पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक कर जानकारी ले सकते है.
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |