Saraswati puja 2024| सरस्वती पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?, बसंत पंचमी कब मनाया जाता है?

Saraswati puja 2024 :- दोस्तों आज हम आपको सरस्वती पूजा के बारे में बतायेंगे. सरस्वती पूजा हमारे भारत देश में कुछे राज्य में ही मनाया जाता है. Saraswati puja हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन मनाया जाता है.

Saraswati puja

हम आपको Saraswati puja से जुडी सभी बाते बताएँगे जैसे – सरस्वती पूजा/बसंत पंचमी कब और कैसे मनाया जाता है? , सरस्वती माता जी का पूजन कैसे करना है?, पूजन समाग्री , सरस्वती माता के विसर्जन कैसे किया जाता है? , सरस्वती पूजा 2024 में कब है? अगर आप यह सभी बाते जनाना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल को Saraswati puja अंत तक जुरुर पढ़ना चाहिए.

Basant Panchami 2024 |

आर्टिकल नाम Saraswati puja
लाभार्थी भारत के सभी लोग
लाभ सरस्वती पूजा कब और
कैसे मनाया जाता है?
सरस्वती पूजा
2024 में कब है
14 फरवरी दिन बुधवार को
वर्ष 2024
सरस्वती पूजा / वसंत पंचमी
कब मनाया जाता है
माघ मास के शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन
ऑफिसियल बेवसाईटयहाँ क्लिक करें

बसंत पंचमी क्या है?

हमारे हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी त्यौहार का बहुत ही बिशेष महत्व है इसी बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माँ की पूजा की जाती है . सरस्वती पूजा को हम बसंत पंचमी भी कहते है. हमारे देश भारत में सरस्वती माँ को ज्ञान , संगीत , कला , विज्ञान और विधा की देवी माना गया है. सरस्वती माता की विधि विधान से पंडित के द्वारा पूजन की जाती है.

हमारे देश भारत में हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाते है . इसी बसंत पंचमी के दिन हमारे गाव और शहरो में सरस्वती माता का पूजन किया जाता है. बसंत पंचमी के एक दिन आगे से ही सरस्वती माता जी का मूर्ति को स्थापित किया जाता है. माता सरस्वती जी का सजाते है और उनके पंडाल को सजाते है. बसंतपंचमी के दिन सरस्वती माता का पूजा की जाती है पंडित को बुलाकर विधी विधान से पूजन की जाती है. इस दिन जो सरस्वती माता जी का पूजन करता है. उनको सरस्वती माँ का आशीर्वाद मिलता है.

सरस्वती माँ के पूजा करने के लिए पूजन समाग्री लिस्ट

सरस्वती माँ की पूजा करने के लिए पूजन समाग्री लिस्ट है – मीठा , चन्दन , फूल , चुनरी , साड़ी , हलुवा , कोन, गाजर, सेव, केला , पुष्प , अगरबती , धुप , धी , दही , गाय का दूध इत्यादी

सरस्वती पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?

सरस्वती पूजा कब मनाया जाता है? – पहले तो हम आपको यह बतायेंगे की बसंत पंचमी को ही सरस्वती पूजा कहा जाता है. जो हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माँ की पूजा की जाती है. सरस्वती पूजा भारत के सभी राज्य में मनाया जाता है.

सरस्वती पूजा कैसे मनाया जाता है? – बसंत पंचमी से पहले दो दिन सरस्वती माँ की सजावट की तयारी होने लगती है. सरस्वती माँ की मूर्ति की स्थापना की जाती है. ब्राह्मण पंडित द्वारा मन्त्र उचारण करके विधा की देवी सरस्वती माँ की पूजा की जाती है.

सरस्वती माँ की पूजन करने से महत्व

सरस्वती माँ की पूजन करने से निमन्लिखित महत्व है.

  1. माँ सरस्वती की पूजन करने से घर में कभी भी धन दौलत की कमी नही होती है.
  2. जो बच्चा सच्चे दिल से बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माँ की पूजा करे उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है.
  3. घर में सुख समृधि बनी रहती है.
  4. सरस्वती माँ ज्ञान , संगीत , कला , विज्ञान और विधा की देवी है जो मंगे माँ उन्हें जरुर देटी है.

सरस्वती माँ का व्रत कैसे करते है?

सरस्वती माँ का व्रत करने के लिए बसंत पंचमी के दिन असनान करते है. शुद्ध कपड़े पहनकर जो सरस्वती माँ को चढ़ाया जाता है. वह सभी पूजन समाग्री तैयार करके विधि अनुसार सरस्वती माँ की मूर्ति की पूजन करके प्रसाद चढाते है. वही प्रसाद लाकर घर पर खाते है. फिर सुबह में माँ सरस्वती को भोग लगाते है. उसके बाद भोजन ग्रहण करते है.

सरस्वती माता के विसर्जन कैसे किया जाता है?

सरस्वती माँ के आँचल में चावल, दुभ , हल्दी 11 रुपये डाल करके मिठाई चढाते है धुप अगरबती दिखाते है. कपूर से आरती करते है हाथ जोडकार प्रथना करते है. उसके बाद अपने आस – पास नदी या तालाब में सरस्वती माँ को डूबा देते है. सरस्वती माँ का विसर्जन कर देते है.

क्यू करते है सरस्वती माँ की पूजन?

हमारे हिन्दू धर्म में सरस्वती माँ की पूजन करने से सरस्वती माँ सभी बच्चो को विद्या देती है. सरस्वती माँ को ज्ञान , संगीत , कला , विज्ञान और विधा की देवी माना गया है. जो भी सच्चे मन से पूजा अर्धना करता माँ उनकी सारी मनोकामना पूर्ण कर देती है.

सरस्वती पूजा 2024 में कब है?

सरस्वती पूजा 2024 में 14 फरवरी दिन बुधवार को है. हमारे हिन्दू धर्म में बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन मनाया जाता है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

  1. Chhattisgarh Festivals List 
  2. Raksha Bandhan Tyohar
  3. Chhattisgarh Hal Shasthi Tyohar 2023 |
  4. Nag Panchami 2023

Saraswati puja से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब ( FAQ)

सरस्वती पूजा 2024 में कब है?

सरस्वती पूजा 2024 में 14 फरवरी दिन बुधवार को है.

बसंत पंचमी 2024 में कब है?

बसंत पंचमी 2024 में 14 फरवरी दिन बुधवार को है.

बसंत पंचमी कब मनाया जाता है?

बसंत पंचमी हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन मनाया जाता है.

सरस्वती पूजा कब मनाया जाता है?

सरस्वती पूजा हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष पंचमी के दिन मनाया जाता है.

बिहार में सरस्वती पूजा कब है ?2024

बिहार में सरस्वती पूजा 2024 में 14 फरवरी दिन बुधवार को है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Saraswati puja आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे सरस्वती पूजा कब और कैसे मनाया जाता है? बसंत पंचमी कब मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे :Saraswati puja, सरस्वती पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?,बसंत पंचमी कब मनाया जाता है?, बसंत पंचमी क्या है?सरस्वती माँ के पूजा करने के लिए पूजन समाग्री लिस्ट, सरस्वती पूजा कब और कैसे मनाया जाता है?, सरस्वती पूजा 2024 में कब है?, इत्यादी

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Saraswati puja से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|

मैंने ऐसे ही दिल्ली सरकार की योजनाओ के ऊपर पोस्ट लिखा है यदि आप उसे पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक कर जानकारी ले सकते है.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment