Vishwakarma Puja 2024 Date and Time | विश्वकर्मा पूजा कब और कैसे मनाया जाता है? जानिए सही तिथि |

Vishwakarma Puja 2024 Date and Time:- विश्वकर्मा पूजा हमारे हिंदुवो का महत्वपूर्ण पूजा है जो हमारे भारत के बहुत से राज्य में विधि अनुसार विश्वकर्मा भगवान की पूजा आर्चना की जाती है. विश्वकर्मा पूजा को ही विश्वकर्मा जयंती के नाम से जाना जाता है.

Vishwakarma Puja 2024 Date and Time

आप विश्वकर्मा पूजा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे:- विश्वकर्मा पूजा कब है? , विश्वकर्मा पूजा का महत्व , विश्वकर्मा पूजा कब मनाया जाता है? , विश्वकर्मा पूजा विधि आदि | तो आपको मेरे इस आर्टिकल Vishwakarma Puja 2024 Date and Time को अंत तक जरुर पढ़े.

विश्वकर्मा पूजा क्या है?

विश्वकर्मा पूजा हमारे भारत में और नेपाल में भी एक उत्सव के साथ मनाया जाता है.

हर साल विश्वकर्मा पूजा हिन्दू प्रंचड की कन्या सक्रांति की दिन विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना विधि विधान से किया जाता है.

विश्वकर्मा पूजा के एक दिन पहले अपने घर के सभी औजारों को जैसे गावं में होता है साईकिल मोटर साईकिल , मशीन , जो भी लोहा लकड के हो गाड़ी , टेक्क्टर तथा लोहार से सम्बंधित सभी को साफ – सफाई कर लेते है.

विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह में उठकर असनान करके भगवान विश्वकर्मा की विधि अनुशार पूजा अर्चना करते है. उसके बाद अपने घर की सिलाई मशीन से लेकर साईकिल तथा चलने वाली वाहन गाडी को विधि अनुसार पूजा आरती की जाती है.

विश्वकर्मा पूजा 16 , 17 या 18 सितम्बर को विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है.

बड़े -बड़े शहरो में सभी कम्पनी में जो भी मजदूर काम करते है विश्वकर्मा पूजा के दिन कम्पनी के मालिक जो भी होता है वह मजदूरों को मिठाई कपड़े और पैसे देते है.

कम्पनी बड़े हो या छोटा सभी के यहाँ विश्वकर्मा पूजा के दिन विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना होती है.

विश्वकर्मा पूजा कब है?

विश्वकर्मा पूजा हर साल हिन्दू प्रंचड की कन्या सक्रांति की दिन विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना विधि विधान से किया जाता है.

विश्वकर्मा पूजा हर साल 16 सितम्बर से 18 सितम्बर के बिच पड़ता है.

विश्वकर्मा पूजा 2024 में 17 सितम्बर को विश्वकर्मा भगवान की विधि अनुसार पूजा आर्चना की जाएगी.

विश्वकर्मा पूजा का महत्व क्या है?

  • जो भी ब्यक्ति विश्वकर्मा पूजा के दिन विश्वकर्मा भगवान की पूजा विधि अनुसार करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
  • हमारे जो दुःख दर्द होता है वह सभी दूर हो जाते है.
  • जिसकी कम्पनी चलती है तथा बड़ी – बड़ी गाड़ी चलती है उसमे बहुत ही धान की प्राप्ति होती है. जिसकी छोटी गाड़ी होती है उसके घर बहुत बड़ी – बड़ी गाडिया हो जाती है.

Vishwakarma Puja 2024 Date and Time

विश्वकर्मा पूजा हमारे भारत में ही नही नेपाल में भी बहुत ही उत्सव के साथ मनाया जाता है. विश्वकर्मा पूजा हर साल हिन्दू प्रंचड की कन्या सक्रांति की दिन मनाया जाता है. विश्वकर्मा पूजा हर साल सितम्बर के महिना में 16 या 17 या 18 तारीख को मनाया जाता है. इस साल 2024 में 17 सितम्बर दिन मंगलवार को है इस दिन सुबह में उठाकर घर मन्दिर को साफ – सफाई करके विधि अनुसार पूजा करे प्रसाद बाते खाए.

विश्वकर्मा पूजा कैसे मनाया जाता है?

विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह में उठकर घर को अच्छे से साफ – सफाई कर लेते है उसके बाद सनान कर पूजा सामग्री को इक्कठा कर लेते है.

पूजा समाग्री में विश्वकर्मा भगवान को फोटो हल्दी, चन्दन , पाच प्रकार के फल , लड्डू , धी , दही , गुड , फूल इत्यादी .

विश्वकर्मा भगवान के फोटो के रख पंडित को बुलवाकर विधि अनुसार पूजा किया जाता है. लोहा के जो भी गाड़ी , मशीन , कम्पनी साईकिल जो भी हो उसकी पूजा आरती की जाती है.

उसके बाद सबको प्रसाद बाटकर नाच कीर्तन होता है एक उत्सव के साथ मनाया जाता है.

इसे भी पढ़े

Vishwakarma Puja से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

विश्वकर्मा पूजा कब है 2024 ?

विश्वकर्मा पूजा 2024 में 17 सितम्बर दिन मंगलवार को है.

विश्वकर्मा पूजा कौन से महीन में पड़ता है?

विश्वकर्मा पूजा सितम्बर के महीन में 16 , 17 या 18 तारीख को पड़ता है.

विश्वकर्मा पूजा कहाँ कहाँ मनाया जाता है?

भारत के सभी राज्य में तथा नेपाल में भी मनाया जाता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ यह आर्टिकल Vishwakarma Puja 2024 Date and Time आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे विश्वकर्मा पूजा कैसे मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे :Vishwakarma Puja 2024 Date and Time, विश्वकर्मा पूजा कैसे मनाया जाता है?, विश्वकर्मा पूजा का महत्व क्या है? Vishwakarma Puja 2024 Date and Time ,विश्वकर्मा पूजा कब है?

यदि फिर भी आपको सवाल या सुझाव होंगे Vishwakarma Puja 2024 Date and Timeसे सम्बन्धी तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है जल्द करुँगी.

Leave a Comment