Sawan Somvar Vart :- दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की 2024 में सावन सोमवार का व्रत कौन से दिन को है? सावन में सोमवार का व्रत कितना पड़ा है? 2024 में सावन सोमवार व्रत कौन से महिना कौन से दिन को है?
सावन सोमवार का व्रत लडकी या विवाहित महिला क्यू करती है?, सावन सोमवार का व्रत करने का महत्व क्या है?, सावन सोमवार व्रत करने के लिए पूजन सामग्री लिस्ट, सावन सोमवार व्रत से सम्बंधित यह सब जानना चाहते है तो आपको मेरे इस आर्टिकल Sawan Somvar Vart को अंत तक जरुर पढ़ना होगा.
Sawan Somvar Vart 2024|
आर्टिकल नाम | Sawan Somvar Vart |
लाभ | सावन सोमवार व्रत के सही तिथि |
लाभार्थी | सभी |
किसकी पूजा की जाती है | शिव और पार्वती |
वर्ष | 2024 |
आर्टिकल साईट | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल बेवसाईट | यहाँ क्लिक करें |
सावन सोमवार के व्रत करने के लिए पूजन समाग्री लिस्ट |
दोस्तों अगर आप सावन सोमवार के व्रत करना चाहते है और आपको नही पता है की सोमवार के व्रत करने के लिए कौन – कौन से पूजन समाग्री लगेगा? हमने निचे पूजन समग्री लिस्ट बनाया है जिसे आप बहुत ही आसानी से पूजन समग्री मंगवा सकते है.
- बेलपत्र
- शिवलिंग
- धतुर
- रौली
- अक्षत
- सिंदूर
- मौली
- पंचामृत
- आंक का फूल
- पंचमेवा
- पाच फल
- केसर
- गाय का दूध और दही
- शमी पता
- सफेद चन्दन
- गंगाजल
- इलायची और सुपारी
- गौरा पार्वती जी के लिए सुहाग समग्री
2024 में सावन सोमवार व्रत कब है?
सावन में सोमवार का व्रत हर एक महिला करती है. सावन के महिना में शिव और पार्वती जी की पूजा की जाती है जो एक महिना तक हमारी धरती पर निवाश करते है. सावन में सोमवार जितना बाड परता है उतना बड़ा सोमवार का व्रत रखते है. महादेव जी की मन्दिरों में भक्तो की भीड़ लगी रहती है. 2024 में सावन का शुरुवात 22 जुलाई से हो रही है.
सावन सोमवार व्रत 2024
पहला सावन सोमवार | 22 जुलाई |
दूसरा सावन सोमवार | 29 जुलाई |
तीसरा सावन सोमवार | 5 अगस्त |
चौथा सावन सोमवार | 12 अगस्त |
पंचवा सावन सोमवार | 19 अगस्त |
सावन में सोमवार व्रत कैसे करते है?
अगर आपको पता नही है की सावन में सोमवार के व्रत कैसे करते है तो हम निचे आपको बहुत ही अच्छे से बताया है की सोमवार को कैसे महादेव जी की पूजा करना है?
सबसे पहले आपको सुबह में उठ जाना है अपने घर के जो मन्दिर है उसको साफ – सफाई कर लेना है. सनान कर शुद्ध वस्त्र पहन ले और अपने घर के जो मन्दिर में शिव लिंग है उसे ताम्बे के पात्र में रख लेना है.
शिवलिंग पर ताम्बे के लौटे से या चांदी के लौटे से जल चढ़ना है और पांच अमृत से अभिषेक करना है . अभिषेक करते वक्त भक्तो को महाम्रत्युन्जय मन्त्र का जाप करते है. उसके बाद बेलपत्र चढाते है सफेद फूल, अक्षत , धतुर , सफेद चंदन, गुलाल , अबीर इत्र शमी पत्र चढाते है. शिव जी की साथ पार्वती जी की भी पूजन करते है.
शिव और पार्वती जी को खीर , हलवे का लगाते है . उसके बाद गाय के घी से चौमुख दिया जलाते है. विधि – विधान से पूजन करते है और शिव चालीसा का पाठ करते है और आरती करके प्रसाद सभी को बाँट कर अपने खाय जाता है.
जो भी महादेव शिव जी और पार्वती जी की पूजन सच्चे दिल से करता है उन्हें महादेव शिव और पार्वती मनचाहे फल देते है. जो मंगो महादेव से सभी मनोकमना पूर्ण हो जाती है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए|
- Karma Puja 2024 Me Kab Hai?
- कृष्ण जन्माष्टमी कब है और कैसे मनाया जाता है?
- भारतीय त्यौहारों की सूचि
- रक्षाबंधन (राखी) कब मनाया जाता है?रक्षाबंधन कैसे मनाते है?
- नाग पंचमी कब है? नाग पंचमी कैसे मनाया जाता है?
सावन में पार्वती और शिव जी के पूजन करने से महत्व|
जो भी सावन में सोमवार के दिन शिव जी की पूजन विधि विधान से पूजा करता है उसकी सभी इच्छा महादेव शिव पूर्ण करते है.
कुवारी लड़की जो भी सावन के हर सोमवार का व्रत रखती है उनको जीवन साथी बहुत अच्छा मिलता है.
सावन के सोमवार के व्रत करने से लडकी को मनचाहे वर मिलता है.
सावन में सोमवार का व्रत करते है और शिव और पार्वती जी उस दिन जो भी पूजा करता है उसकी हर एक मनोकामना पूर्ण होती है.
सावन में हर एक दिन शिव की पूजा की जाती है क्यू की सावन में शिव पार्वती अपने धरती पर निवाश करते है. शिव पार्वती की पूजा करने से घर के सभी दुःख दर्द , बुरा साया सब दूर हो जाते है.
सावन में क्या नहीं खाना चाहिए?
सावन में अपनी ही धरती पर हमारे शिव पार्वती निवाशी करते है. सावन में हर एक दिन शिव पार्वती जी की पूजा करते है. सावन में मांस या मछली य अंडा नही खाना चाहिए. सावन में कोई भी हरी पति वाली सब्जी नही खाना चाहिए. पालक या किसी भी प्रकार के साग नही बनाना चाहिए.
सावन में सोमवार व्रत से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
सावन में क्या नही खाना चाहिए?
सावन में मास या मछली या अंडा नही खाना चाहिए.
2024 में सावन सोमवार का व्रत कितना पड़ा है?
2024 में सावन सोमवार का व्रत पाच पड़ा है.
सावन में शिव पार्वती जी की पूजा क्यू की जाती है?
सावन में शिव पार्वती जी हमारे धरती पर निवाश करते है जिससे बहुत ही लोग अपने घर में और मन्दिर में इनकी पूजा विधि विधान से करते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अप्कना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Sawan Somvar Vart आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे सावन में सोमवार का व्रत कब है ? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें|
जैसे : Sawan Somvar Vart ,सावन में सोमवार का व्रत कब है ? जानिए सभी सोमवार के सही तिथि, सावन सोमवार के व्रत करने के लिए पूजन समाग्री लिस्ट, सावन में क्या नहीं खाना चाहिए?, सावन में पार्वती और शिव जी के पूजन करने से महत्व, सावन में सोमवार व्रत कैसे करते है?
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Sawan Somvar Vart से सम्बन्धित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है. में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.
अब आपको बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है. तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.