Karma Puja 2024 Me Kab Hai? करमा पूजा कब और कैसे मनाया जाता है? जानिए सही तिथि|

Karma Puja 2024 Me Kab Hai :- करमा पूजा भारत के कुछ राज्य में ही मनाया जाता है जैसे की झारखण्ड , बिहार , असम , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल तथा और से भी राज्य में मनाया जाता है. करमा पूजा हर साल भाद्र माह के शुक्ल पक्ष एकादर्शी को मनाया जाता है.

Karma Puja 2024 Me Kab Hai

करमा पूजा से सम्बंधित जो भी जानकारी जानना चाहते है जैसे:- Karma Puja 2024 Me Kab Hai , करमा पूजा क्यू मनाया जाता है? , करमा पूजा कब मनाया जाता है?, करमा पूजा कैसे मनाया जाता है ? आदि तो आपको मेरे इस आर्टिकल Karma Puja 2024 Me Kab Hai को अंत तक जरुर पढ़े.

karma puja 2024|

आर्टिकल नाम Karma Puja 2024 Me Kab Hai
लाभार्थी सभी लोग
महत्व भाई – बहन के रिश्ते में प्यार
बढ़ता है
लाभ करमा पूजा से सम्बन्धित सभी
जनकारी
वर्ष 2024
करमा पूजा 2024 में कब है?16 सितम्बर दिन शुक्रवार को
करमा पूजा कब मनाया जाता है?भाद्र माह के शुक्ल पक्ष एकादर्शी
इस त्यौहार और क्या कहते है?करमा और धर्मा कहते है
आर्टिकल साईट यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल बेवसाईट यहाँ क्लिक करें

करमा पूजा कब मनाया जाता है?

करमा पूजा भारत देश के जनजाति के द्वारा मनाया जाता है. एक बहन अपने भाई के सुख समृधि और हर संकट से बचाने के लिए करमा पूजा का व्रत रखती है. करमा पूजा हर साल भाद्र माह के शुक्ल पक्ष एकादर्शी को मनाया जाता है. करमा पूजा झारखंड का प्रमुख त्यौहार है जो बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. झारखण्ड में करमा पूजा के दिन कीर्तन गाना बजाना और नाच भी करते है.

करमा पूजा के महत्व क्या है?

करमा पूजा झारखण्ड का बहुत ही खास त्यौहार है जो बिहार और झारखण्ड में बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. करमा का व्रत सभी बहन अपने भाइयो के लिए करती है. कर्मा का व्रत करने से बहुत ही महत्व है जो हमने निचे लिस्ट में बताया है.

  1. जो बहन अपने भाई के लिए करमा का व्रत रखती है तो उस भाई के ऊपर कोई सा भी संकट नही आता है.
  2. करमा पूजा के दिन जो बहन पूजा करती है उसके भाई के सारी मनोकामना पूर्ण होती है.
  3. करमा पूजा से घर सभी परिवारी सुखी रहती है.
  4. भाई बहन के रिश्ता मजबूत होती है.
  5. करमा का व्रत करने भाई के हर कष्ट दूर हो जाते है.
  6. करमा पूजा करने से भाई की आयु लम्बी होती है सभी कष्ट और दुःख दूर हो जाते है.

करमा पूजा 2024 में कब है?

करमा पूजा हर साल झारखण्ड में बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. गीत गाती है. झारखण्ड के बहुत ही करमा त्यौहार को मनाते है. करमा पूजा को एक और भी नाम से जानते है कर्मा धर्मा जो बिहार में इसी नाम से जाना जाता है. करमा पूजा हर साल भाद्र मास के शुक्ल पक्ष एकादर्शी को मनाया जाता है. करमा पूजा 2024 में 16 सितम्बर दिन शुक्रवार को है.

करमा पूजा कैसे मनाया जाता है?

करमा पूजा सभी बहने अपने भाई के लिए व्रत रखती है ताकि उस भाई के आयु लम्बी हो. करमा पूजा हर राज्य अलग – अलग तरीको से मनाया जाता है. जैसे की झारखण्ड में करमा त्यौहार को एक उत्सव के साथ मनाया जाता है नाच गाना बजाना होता है. बिहार में भी एक गाना के साथ करमा त्यौहार के मनाया जाता है. करमा पूजा के दिन सभी बहन करमा पूजा का व्रत रखती है. करमा पूजा के दिन घर के सभी घर की सफाई कर लेते है. करमा पूजा में लगने वाले पूजन सामग्री मंगा लेते है उसके बाद विधि अनुसार करमा की पूजा करती है और प्रथना करती है की मेरे भाई की आयु लम्बी हो और उन्हें सारी संकट से बचाना मेरे भाई के रक्षा करना. पूजा करने के बाद अपने भाई के हाथो से पानी पि कर अपनी बहन का व्रत तोडवाते है. सभी मिलकर उस दिन नाचते है गाते है बजाते है.

krma puja कौन- कौन से राज्य में मनाया जाता है?

करमा पूजा भारत के बहुत से राज्य में मनाया जाता है लेकिन जो हम निचे राज्य के नाम बताने जा रहे वह राज्य बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है.

  1. झारखण्ड
  2. बिहार
  3. असम
  4. छत्तीसगढ़
  5. पश्चिम बंगाल
  6. मध्य प्रदेश

इसे भी पढ़े|

Karma Puja से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)

करमा पूजा 2024 में कब है?

करमा पूजा 2024 में 16 सितम्बर दिन शुक्रवार को है.

करमा पूजा कब मनाया जाता है?

करमा पूजा भाद्र मास के शुक्ल पक्ष एकादर्शी को मनाया जाता है.

करमा पूजा करने से क्या होता है?

करमा पूजा करने से भाई की आयु लम्बी होती है सभी कष्ट और दुःख दूर हो जाते है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अप्कना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Karma Puja 2024 Me Kab Hai आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तसीगढ़ में छेरछेरा त्यौहार कैसे मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें|

जैसे : Karma Puja 2024 Me Kab Hai ,करमा पूजा कब और कैसे मनाया जाता है? जानिए सही तिथि , करमा पूजा कब मनाया जाता है? , करमा पूजा के महत्व क्या है?, करमा पूजा 2024 में कब है?, करमा पूजा कैसे मनाया जाता है?

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Karma Puja 2024 Me Kab Hai से सम्बन्धित तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है. में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.

अब आपको बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है. तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment