दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana को अंत तक जरुर पढ़िए |
इस योजना के तहत हम आपको बताएँगे की Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana का उदेश्य गरीब श्रमिक/ मजदुर परिवार की पहली दो बेटियो को 20 – 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है |
CG Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana
आर्टिकल नाम | Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक |
लाभ | श्रमिको की बेटियाँ |
उदेश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
साल | 2024 |
सहायता राशि | 20,000 हजार रुपये |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
CG Noni Sashaktikaran Yojana Kya Hai?
Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Yojana सरकार के द्वारा चलाये गए ऐसा योजना है जिससे सरकार की चल रही बेटी बचाओं और बेटी पढाओं योजना को बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार ने उन बेटियों को सयाहता राशी देती है जिसके माता पिता अपना जीवन यापन बहुत ही संघर्ष के साथ कर रहे है अर्थात श्रमिक वर्ग की वेटिया इस योजना का लाभ लेती है.
इस योजना के तहत सरकार बेटियों को 20 हजार प्रोत्साहन राशी देती है, जिससे उनके पालन पोषण अच्छी तरह से हो सके.
Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण
- आयु प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- इमेल आईडी
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana की पात्रता
- एक श्रमिक परिवार की केवल दो पुत्रियां को ही इस योजना का लाभ दिया जा सकता है |
- इस Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के अंतर्गत केवल छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकता है |
- छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सवनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत है केवल वह श्रमिक ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के लाभ
- छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी को 73 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में की गयी है |
- इस योजना के तहत श्रमिक परिवार की बेटियो के विवाह के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
- गरीब बालिकाएं अब बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा को प्राप्त कर सकेगी |
- श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा पूरी हो सकेगी तथा उनका आर्थिक उत्थान हो सकेगा और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा |
- छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिक/ मजदुर आर्धिक रूप से सहायता प्राप्त कर सकेंगे |
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवारों की बेटियों को शिक्षा, रोजगार के साथ साथ उनके विवाह में सहायता प्रदान की जाएगी जिसके लिए उन्हें 20,000 रूपये की धनराशि बैंक खाते मेंदी जाएगी |
- CG Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana का लाभ केवल उन्ही श्रमिक को मिल सकेगा जिनका पंजीकरण छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सवनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में हो |
छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
अगार आप नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप को फोलो करे |
Step.1 छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए हमें इस योजना के अधिकारिक बेवसाईट पर जाना है
Step.2 उसके बाद आपको अधिकारिक बेवसाईट के होम पेज के राइट साईड में भवन एवं अन्य सत्रिमर्ण पर जाना और उसमे आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step.3 श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन करें का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step.4 आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक करते ही इस योजना का आवेदन फार्म खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको नाम ,मोबाइल नम्बर .इमेल आदि सही से भर देना है |
Step.5 उसके बाद आपको आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है |
Step.6 हाँ तो आप इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है|
छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना पंजीयन स्थिति चेक
अगर आप भी छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना पंजीयन स्थिति चेक करना चाहते है तो आपको निचे डी गई स्टेप को फोलो करें |
Step.1 आपको छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अधिकारिक बेवसाईट पर जाना होगा |
Step.2 क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step.3 उसके बाद आपको पंजीयन के स्थिति देखें पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step.4 पंजीयन के स्थिति देखे पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आ जायेगा उसमे पूछी गई सभी जानकारी भर देना है जैसे :-जिले का नाम और आवेदन क्रमांक नम्बर डालना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step.5 उसके बाद आपको खोजे के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे उपर इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step.6 खोजे के आप्शन पर क्लिक करते ही छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना पंजीयन स्थिति आपके सामने होगा |
आप इस तरह से छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना पंजीयन स्थिति चेक कर सकते है |
cG noni Sashaktikaran Sahayata Yojana login kise kare
अगर आप भी छत्तीसगढ़ सशक्तिकरण सहायता योजना लॉग इन करना चाहते है तो आप निचे दी गई स्टेप को फोलो करना होगा |
Step.1 छत्तीसगढ़ सशक्तिकरण सहायता योजना लॉग इन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजना के अधिकारिक बेवसाईट पर जाना है
Step.2 अधिकारिक बेवसाईट पर जाते ही बेवसाईट का होम पेज खुल आ जायेगा
Step.3 उसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए यूजर नाम , पासपोर्ट , और कैप्चा को डाल देना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है |
Step.4 यूजर नाम , पासपोर्ट , और कैप्चा को डाल देना के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है |
Step.5 आप इस प्रकार से छत्तीसगढ़ सशक्तिकरण सहायता योजना लॉग इन कर सकते है |
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana
- Chhattisgarh Caste List
- Chhattisgarh Mukhaymantri Kanya Vivah Yojana
- छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना
छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण योजना के लाभ कितने बेटियों को मिलेगा ?
छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के लाभ पहली दो बेटियों को ही मिलेगा |
छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की राशि कितनी प्रदान की जाएगी ?
छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की राशि पहली दो बेटियों को 20 – 20 हजार रुपये प्रदान की जाएगी |
कौन सी बेटियां नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ ले सकती है?
नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ मजदूर वर्ग के लोगो के लड़कियों को मिलता है ताकि वे अपने बेटियों को अच्छा सिक्षा और अच्छी तरह से पालन कर सके.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana , छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |