Chhattisgarh Mudra Loan Online Apply:- दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की मुद्रा लोन क्या है ? तथा इससे क्या लाभ है , हम आपको यह भी बतायेंगे की छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन कैसे मिलेगा ?
CG Mudra Loan का उदेश्य
अगर आप छत्तीसगढ़ के निवाशी है , तो आपको पता होना चाहिए की मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है | मुद्रा लोन लेने के लिए वह व्यक्ति भी अप्लाई कर सकते है जो पढ़ लिखकर बैठे हुए है तथा उनके पास कोई रोजगार नहीं है तो वह व्यक्ति मुद्रा लोन लेकर कोई सा भी विजनेस या दुकान करके बहुत अच्छे से पैसा कमा सकता है | मुद्रा लोन उस व्यक्ति को भी मिलेगा जिसके पास दुकान या विजनेस हो तथा वह व्यक्ति अपना दुकान या विजनेस बड़ा करना चाहते है | मुद्रा को हम सामान्यतः प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कहा जाता है , भारत सरकार यह लोन दे रही है की इस लोन के जरिये छोटे व्यापारियों को उनका नया बिजनेस शुरू हो तथा पुराना बिजनेस को और आगे बढ़ा सके | यह लोन 50000 से लेकर 10 लाख तक ऋण बैंको द्वारा आसानी शर्तो से मिल जाता है | मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है तथा यह लोन ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है |
Chhattisgarh Mudra Loan Online Apply 2024
Article Name | Chhattisgarh Mudra Loan Online apply 2024 |
लाभ | लोन प्राप्त करना |
उदेश्य | लोन प्रदान करना |
Post Type | छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन कैसे मिलेगा |
लभार्थी | देश के सभी निवाशी |
साल | 2024 |
ऑफ़सियल वेबसाईट | https://www.mudra.org.in/ |
छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
अगर आपको मुद्रा लोन प्राप्त करना है तो आपके पास ये सारी डॉक्यूमेंट होना जरुरी है तभी आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
- अधार कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- इनकम प्रूफ
- बिजली तथा पानी का बिल
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बिजनेस प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेयल्स
- कंपनी एस्टाब्लिश्मेंट सर्टिफिकेट
- बैंक स्टेटमेंट ऑफ़ लास्ट 12 महिना
छत्तीसगढ़ Mudra Loan ऑनलाइन अप्लाई करने से लाभ
छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने से अनेको लाभ है , जो निम्न्लिखित है |
- छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन से 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है |
- मुद्रा लोन अन्य बैंक के मुताबिक कम ब्याज पर लोन देता है , तथा यह लोन आसान किस्तों में चूका सकते है |
- जो ब्यक्ति बेरोजगार घर पर बैठा है वो आसानी से मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करके दुकान या कोई सा भी बिजनेस करके अपना जीवन सुखी से बिता सकता है |
- इस लोन के जरीय छोटे व्यपारी नया विजनेस शुरू कर सकते है , तथा पुराना बिजनेस को और आगे बढ़ा सकेते है |
- मुद्रा लोन से वह अपने बिजनेस की सारी परेशानी दूर कर सकते है |
- व्यवसायिक इकाइयों को मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते है |
- यह लोन 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के अंदर बैंक को लोन भुगतान करना पड़ता है तथा अगर आप 5 साल के अन्दर बैंक को लोन वापस नही कर पाते है तो बैंक आपको और कुछ दिनों की लोन चुकाने की समय देगी |
- मुद्रा लोन लेने पर बिजनेस करने वाले को लोन वापस करने के लिए काफी समय मिलता है |
- मुद्रा लोन लोन लेने से बैंक आपको बिना किसे गारंटी की लोन देती है |क्योकि इस लोन में गारंटर के रूप में सरकार रहती है |
- मुद्रा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है |
- मुद्रा लोन चुकाने की अवधि 5 साल से अधिक भी हो सकती है |
मुद्रा लोन क्या है ?
भारत के प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के द्वारा सरकार ने देश के जितने भी छोटे या बड़े कारोबारों को चलाने या बिजनेस करने वालो के लिए यह योजना चालई गई है ताकि अपना देश और आगे की और चल सके | यह लोन उन ब्यक्ति को भी दी जाती है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है या अपना विजनेस और आगे ले जाना चाहते है | यह लोन 50000 से लेकर 100000 तक का लोन दिया जाता है ताकि अब गरीब का भी लड़का बिजनेस कर सके और अपना जीवन सुखी से बीता सके |
छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए पात्रता
- मुद्रा लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए , तथा उस निवासी के पास छोटा या बड़ा दुकान या उसके पास कोई बिजनेस होना चाहिए |
- यह लोन अप्लाई करने के लिए उस नगरिक के पास सारी डॉक्यूमेंट होना जरुरी है |
छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन अप्लाई करने वाले लाभार्थी
छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन अप्लाई करने वाले लाभार्थी बहुत है जो इस प्रकार है |
- दुकानदार
- फल और सब्जियों की विक्रेता
- कपड़े का विक्रेता
- लघु वीनिर्मार्ण उधम
- कारीगर
- मछली पालन
- मधुमखी पालन
- मुर्गी पालन
- होटल
- कोई सा भी बिजनेस करने वाला ब्यक्ति
- मरम्त की दुकान
- सौविस सेक्टर की कम्पनिया
मुद्रा लोन कितने प्रकार का होता है ?
मुद्रा लोन मुख्य रूप से तिन प्रकार का होता है | ( Mudra Loan Types )
शिशु लोन :- शिशु लोन के जरिये अधिकतम राशी 50000 रूपये तक का लोन दिया जाता है | यह लोन उन लोगो को दिया जाता है जो अपना बिजनेस शुरू करते है |
किशोर लोन :- किशोर लोन के जरिये अधिकतम राशी 50 हजार से लिकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है | यह लोना उन लोगो को दिया जाता है जो अपना बिजनेस शुरू कर लिया हो लेकिन उस बिजनेस की स्थापना नही हुआ हो |
तरुण लोन :- तरुण लोन के जरिये अधिकतम राशी 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है | यह लोन उन लोगो को दिया जाता है जो अपना बिजनेस स्थापित कर लिया हो लेकिन उस बिजनेस को और आगे की ओर ले जाना चाहता है |
छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन इंटरेस्ट रेट ( Interest Rates )
मुद्रा लोन में ब्याज दर निश्चित नहीं होती है | अलग -अलग बैंको में अलग -अलग ब्याज दर हो सकता है , लेकिन समान्य न्यूनतम ब्याज दर 12 %है | जो ब्यक्ति लोन लेता है , उसके कारोबार और जोखिम पर ब्याज दर निर्भर करता है | जो यहाँ निचे बहुत सी बैंक को Mudra loan Interest Rates दी गई है |आप इसमें से कोई भी बैंक को चुन सकते है तथा जो भी बैंक की ब्याज दर कम लगे उस बैंक में आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
क्र. स. | बैंक का नाम | ब्याज दर | कुल लोन की राशी | लोन की अवधि |
1. | सारस्वत बैंक | 11.65% से शुरू | दस लाख तक | पाँच साल तक |
2. | पंजाब नेशनल Bank | 9.60 %से शुरू | दस लाख तक | पाँच साल तक |
3. | यूको बैंक | 7. 45 | दस लाख तक | पाँच साल तक |
4. | युनियन Bank of India | 7.65 | दस लाख तक | पाँच साल तक |
5. | स्टेड Bank of India | 9.75 | दस लाख तक | पाँच साल तक |
6. | बजाज फिनसर्व | 1%से 12% प्रति वर्ष | दस लाख तक | पाँच साल तक |
7. | 59 मिनट में PSB लोन | 8.50% से शुरू | दस लाख तक | पाँच साल तक |
8. | फलेक्सी लोन | 1 %प्रति माह | दस लाख तक | पाँच साल तक |
9. | बैंक ऑफ़ बडोदा | 8.15%से शुरू | दस लाख तक | पाँच साल तक |
CG Mudra Loan Apply Offline कैसे करे ?
छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे गई स्टेप बाई स्टेप को फोलो करे है |
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक कर के मुद्रा लोन के ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
स्टेप #2. Official Website खुलते ही आपको निचे के तरफ जाना है और वहा पर मुद्रा लोन के सभी प्रोडक्ट दिखाई देता है जैसे की आपको निचे दिखाई दे रहा है.
स्टेप #3. वहा आपको मुद्रा लोन के जिस स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक कर उसका ऑफलाइन फॉर डाउनलोड कर लेना है जो की निचे दिखाई दे रहा है.
स्टेप #4. आप Download पर क्लिक कर मुद्रा लोन अप्प्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है, साथ ही आप उसके चेक लिस्ट को भी डाउनलोड कर के मुद्रा लोन में लगाने वाले सभी डॉक्यूमेंट और प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते है.
स्टेप #5. मुद्रा लोन फॉर्म को सही से भरने के बाद अपने बैंक में जमा कर वहा से आप मुद्रा लोन ले सकते है.
तो इस प्रकार आप मुद्रा लोन ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है.
मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Step#1. मुद्रा लोन ऑनलाइन लाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहा निचे के तरफ आना है. जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की इमेज में दिख रहा है.
Step#2. आपको सामने खुले पेज में UdyamiMitra के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. UdyamiMitra पर क्लिक करते है आप एक दुसरे वेबसाइट पर चले जायेंगे जहाँ पर आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
इसे भी पढ़ें
- Chhattisgarh Ration Card List Check Online
- छतीसगढ़ जाती प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- Chhattisgarh Bijli Bill Kaise Check Kare
Chhattisgarh Mudra Loan से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है ?
मुद्रा लोन हम अनेक बैंको द्वारा ले सकते है जैसे :-IDBI बैंक , बैंक ऑफ़ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , केनरा बैंक , देना बैंक , इंडियन बैंक ,यूको बैंक बैंक ऑफ़ बरौदा , RBL बैंक ICICI बैंक आदि |
मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया तरीका क्या है ?
मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास पूरा डॉक्यूमेंट होना जरुरी है , जो डॉक्यूमेंट इस आर्टिकल में बता दिया गया है | उसके बाद आपको किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर मुद्रा लोन के लिए फार्म लेकर उसमे सारी जानकारी भर दिया जाता है जो उसमे अनिवार्य है | बैंक के मनेजर से आपको मुद्रा लोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करके आपको फार्म जमा कर देना है | उसके बाद 1 महिना के अन्दर मुद्रा लोन मिल जायेगा |
मुद्रा लोन कितने दिनो में मिल सकता है ?
मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद तथा बैंक में सारी प्रक्रिया पूरा करने पर आपके खाते में 1 सप्ताह से लेकर महिना दिनों के अन्दर पैसा आ जायेगा |
mudra Loan नहीं चुकाने पर बैंक क्या करती है ?
अगर कोई ब्यक्ति बैंक से mudra loan लेता है , वो बैंक के नियम अनुसार लोन नहीं चूका पता है , तो बैंक आपके पास कोर्ट के मदद से लेटर भेजती है | तब भी आप लोन नहीं चूका पाए तो फिर बैंक आपके पास आपके पास क़ानूनी मदद से एक जनरल पत्र भेजती है , और कहती लोन चुकाने को तब भी आप लोन नही चूका पाए तो उस स्थिति में बैंक क़ानून के मदद से आपका संपति जब्त कर लेगी तथा उस संपति की नीलाम करके अपना लोन चुकता कर लेती है |
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हूँ यह आर्टिकल Chhattisgarh Mudra Loan Online Apply आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन कैसे मिलेगा ? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.
जैसे : Chhattisgarh Mudra Loan Online Apply, छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन कैसे मिलेगा ?, मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?, CG Mudra Loan Apply Offline कैसे करे?,छत्तीसगढ़ मुद्रा लोन इंटरेस्ट रेट ( Interest Rates ), मुद्रा लोन कितने प्रकार का होता है ?
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Mudra Loan Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.