CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana Registration :- आज हम आपको बतायेंगे की छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना क्या है तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है . छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना के लाभ तथा पत्रता , दस्तावेज से सम्बन्धित से सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana Registration में मिलेगा .
अगर आप भी इस योजाना के बारे में जनाना चाहते है तो आपको मेरे इस CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana Registration आर्टिकल को पढ़ना होगा . इस योजना से जो मजदूर भूमिहीन है वो आवेदन करके इस योजाना का लाभ उठा सकता है पहले 6000 हजार रुपये साल में दो क़िस्त में दी जाती थी लेकिन अब 7000 हजार रुपये कर दी गई है जो अब एक साल में दो किस्तों में मजदूर के खाते में चली जाएगी . .
cG rajiw gandhi bhumihin कृषि मजदूर योजना क्या है ?
छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना एक एसी योजना है जिसमे अपने परिवार पालन पोषण करने के लिए दुसरे के घर या और कही मजदूरी करनी पड़ती उसी मजदूर के लिए सरकार ने छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना चलायी गई जिससे भुमिहिंन मजदूर को इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो रज्य सरकार मजदूरों के खाते में 7000हजार रुपए ट्रांश्फार करेगी जिससे भूमिहीन मजदूर के परिवार को सहायता मिलेगी . 7000 हजार रुपये दो किस्ती में भेजेगी सरकार .
CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana
आर्टिकल नाम | CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana |
लाभार्थी | जिस किसान के पास भूमि नही है वो भूमिहीन हो |
साल | 2024 |
लाभ | 7 हजार रुपये राशी प्राप्त करना |
आफिसियल बेवसाइट | rggbkmny.cg.nic.in |
कब शुरू हुआ | अगस्त 2021 |
किसने शुरू किया | छत्तीसगढ़ की सरकार |
छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नम्बर
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- इनकम प्रूफ
- भूमिहीन कृषि से सम्बंधित दस्तावेज़
CG Bhumihin Krishi Majdur योजना का लाभ कौन – कौन ले सकता है?
छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन मजदूर कृषि मजदूर योजना का लाभ वही ग्रामीण आवेदन कर सकता है जो भूमिहीन हो हो तथा वह भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है जिसकी हमने निचे लिस्ट बनाई है .
- पुरोहित
- मोची
- लोहार
- चरवाहा
- भूमिहीन मजदूर
- नाई
- धोबी
- पौनी पसारी से जुड़े पूरा परिवार
cG rajiw gandhi bhumihin कृषि मजदूर योजना के लाभ
- छत्तीसगढ़ के सभी मजदूर जो भूमिहीन है वह राजीव गाँधी भूमिहीन मजदूर कृषि मजदूर न्याय योजना में आवेदन कर 7 हजार रुपए का लाभ उठा सकते है .
- इस योजना के लाभ लेकर भूमिहीन मजदूर अपने जरूरत मंद आवश्कता पूरा कर सकते है .
- जो भी इस योजाना के अप्लाई करेगा उनके खाता में 7000 रुपये आएगा जिससे मजदूर कृषि से सम्बंधित बिज , खाद जैसे लायेंगे .
- राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है .
- भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना भूमिहीन मजदूर परिवार को 10 लाख से अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा.
cG rajiw gandhi bhumihin कृषि मजदूर योजना के पत्रता
- सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ की निवाशी होनी तब ही आप छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है .
- जो कृषि मजदूर दुसरो का भूमि लेकर लेकर यानि बटाये पर फसल उगते है तथा वो मजदूर जो अपनी परिवार के पालन पोषण करने के लिए दुसरे के घर या कही भी मजदूरी करते है वह मजदूर इस योजना के लिए पात्र है
- छत्तीसगढ़ के जितने भी कृषि मजदूर है वह मजदूर भूमिहीन है वह मजदूर पात्र है .
- इस योजना के लाभ के लिए मजदूर के परिवार के किसी के नाम से भूमि नही होनी चाहिए .
- जिस मजदूर को राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ ले रहे है उनका किसी कारण से Death हो जाती है तो उनके परिवार को फिट से आवेदन करना होगा .
छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना ऑफलाइन अप्लाई
अगर आप भी छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना ऑफलाइन अप्लाई कारना चाहते है तो निचे दिए Points को फोलो करना होगा .
- आपको सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल बेवसाइट पर क्लिक करना है . यहा क्लिक करे
- और आपका बेवसाइट खुल जायेगा उसमे निचे आपको आवेदन का प्रारूप के नाम देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके फार्म को डाउनलोड कर लेना है .
- उसके बाद फार्म को प्रिंट निकलना है और उस फार्म में क पूछी गई सारी जानकारी सही से भर देना है जेसे – नाम , आधार कार्ड , जाती , मोबाईल नम्बर बैंक खाते से लिंक , खता नम्बर , तहसील , जिला , भर देना है .
- उसके बाद आपको सभी दस्तावेज को फोटो ग्राफ कराके फर्म से अटैच कर देना है और आप अपना ग्राम पंचायत सचिव को जमा कर देना है .
- उसके बाद फर्म और दस्तावज की जाच होगी अगर आपका फार्म सही होता है तो आपका आवेदन स्वीकार हो जयेगा .
- हा तो आप इस प्रकार छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है
- हमने ऑफलाइन ही प्रक्रिया बताई है क्यू की अभी छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना ऑनलाइन अभी बंद है अभी ऑफलाइन ही आवेदन की प्रक्रिया चल रही है .
आपको इसे भी पढना चाहिए
- Chhattisgarh Krishi Yantra Anudan Yojana Online Apply
- PM Suraksha Bima Yojana
- छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
- वाराणसी में रहने के लिए सबसे अच्छा होटलों का नाम
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
cG rajiw gandhi bhumihin कृषि मजदूर योजना (FAQ)
भूमिहीन क्रषि मजदूर योजना ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए फार्म डाउनलोड कैसे करे ?
भूमिहीन कृषि मजदूर ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए फार्म के आफिसियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन का प्रारूप पर क्लिक करके फार्म को डाउनलोड कर लेना है .
cG rajiw gandhi bhumihin कृषि मजदूर योजना के उदेश्य
इसका उदेश्य की जो कृषि मजदूर दुसरो का भूमि लेकर लेकर यानि बटाये पर फसल उगते है तथा वो मजदूर जो अपनी परिवार के पालन पोषण करने के लिए दुसरे के घर या कही भी मजदूरी करते है . और वह मजदूर भूमिहीन है वह मजदूर छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना ऑफलाइन अप्लाई करके 7000 रुपए प्राप्त कर सकते
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana Registration छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना cG rajiw gandhi bhumihin कृषि मजदूर योजना के पत्रता, छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदुर योजना ऑफलाइन अप्लाई, CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana Registration से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |