Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham Suraksha Yojana 2024 | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham Suraksha Yojana :- दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना क्या है , और Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham Suraksha Yojana से क्या लाभ है .

Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham Suraksha Yojana ऑनलाइन अप्लाई करेने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ? छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है इस आर्टिकल में मिलेगा अगर आप भी इस योजना के लाभ लेना चाहते है तो आपको मेरे इस लेख को पढिये .

Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham suraksha Yojana

आर्टिकल नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना
कब शुरू की गई 2009-10
किसके द्वारा शुरू महिला कोष
लाभार्थी छत्तीसगढ़ की स्वयं सहायता समूह की महिला ,
विधवा , अविवाहित , यौन पीड़ित महिलाये
महिला की आयु 35 वर्ष से 45 तक
अधिकतम राशी 100000
ब्याज दर 6. 5 %
आफिसियल बेवसाइट http://cgwcd.gov.in/

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना क्या है ?

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना एक येसी योजना है जो यौन पीड़ित महिला एवं अविवाहित महिला तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के लिए महिला एवं बाल विकाश विभाग द्वारा शुरू की गयी है |
  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना के तहत महिलाये की आयु 35 से 45 वर्ष की आयु वाली महिला को खुद से ब्यवसाय स्थापित करने के लिए 100000 तक का लोन दिया जाता है |
  • 5 वर्ष के अवधि के लिए 5 % वर्षिक ब्याज दर लगता है . इस योजना के जरिये बहुत महिलाये अपना खुद का ब्यवसाय स्थापित करके एक अलग पहचान बनाई है छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना की शुरुवात महिला कोष के द्वारा 2009-10 में की गई है .
  • इस योजना के जरिये अभी तक महिलाये 1400 महिलाये ब्यवसाय या उधोग स्थापित कर चुकी है . अभी तक आठ करोड़ कुछ लाख रुपये उधोग स्थापित करने लिए बाट दिए गये है .

Mukhyamantri Saksham suraksha Yojana ऑनलाइन करने के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नम्बर
  • पासबुक
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • राशन कार्ड
  • एच आइवी पाँजिटिव महिला चिकित्सक प्रमाण पत्र
  • विधवा महिला की पति की Death Certificate

Mukhyamantri Saksham suraksha Yojana ऑनलाइन करने से लाभ

  1. इस योजना का लाभ अविवाहित महिला और गरीबी रेखा से निचे महिलाये 100000 तक लोन लेकर खुद का उधोग स्थापित कर सकती है .
  2. इस योजना का लाभ ट्रांसजेंडर , एवं एचआइवी एवं स्वयं सहायता समूह की महिला 100000 तक लोन लेकर खुद का उधोग स्थापित कर सकती है .
  3. 100000 तक लोन 5 साल के लिए 5 % ब्याज पर दिया जाता है .
  4. सक्षम सुरक्षा योजना का लाभ 35 से 45 वर्ष की महिलाये लाभ ले सकती है व्.
  5. सक्षम सुरक्षा योजना का लाभ लेकर महिलाये आपना उधोग स्थापित करके अपनी जीवन सुखी से बिता सकती है तथा एक महिला को देख दूसरी महिला भी उधोग स्थापित करगी .

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना के पत्रता

  • मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए 35 वर्ष से 45 वर्ष की आयु होनी चाहिए .
  • इस योजना के लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ के निवाशी होनी चाहिए
  • इस योजना के तहत महिला गरीबी रेखा से निचे आनी चाहिए
  • इस योजना के तहत अविवाहित महिला, ट्रांसजेंडर, एवं एचआइवी एवं स्वयं सहायता समूह की महिला ही पात्र है .

आपको इसे भी पढना चाहिए

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑफ़लाइन अप्लाई

अगर आप भी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे बताई गई स्टेप को फोलो करिये .

स्टेप – 1 सबसे पहले आवेदन करने वाली महिला को अपने नजदीकी कर्यालय या नजदीकी अपने आगनबाडी में जाना होगा .

स्टेप-2 उसके बाद आगनबाडी में से आपको मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना आवेदन फार्म लेना है और उस फार्म को सही से भर देना है .

स्टेप -3 उसके बाद आपको उस फार्म के साथ सभी दस्तावेज़ को अटैच कर देना है , और उस फार्म को फिर उसी आगनबाडी में जमा कर देना है .

स्टेप -4 उसके बाद आपके संबधित विभाग के अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र सत्यापन की जाच होगी .

स्टेप -5 अगर आपका आवेदन पत्र सत्यापन प्रक्रिया में स्वीकृत प्राप्त हो जाती है तो आपका जो 100000 लाख का ऋण हे वो प्रदान कर दी जाएगी .

स्टेप -6 तो आप इस तरह से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है .

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना से सम्बंधित कुछ सवाल (FAQ)

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली लोन की राशी कितनी है ?

इस योजना के तहत आपको 1 लाख रुपये तक की ऋण राशी मिलती है ऋण कि माध्यम से लाभार्थी को महिला आपना खुद का लघु उधोग या कोई सा स्वरोजगार स्थापित कर सकती है .

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन को कब तक लोटा सकते है ?

छत्तीसगढ़ सक्षम सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन को आप 5 वर्ष तक 5 % के वार्षिक ब्याज दर पर लोटना होगा .

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham Suraksha Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham Suraksha Yojana छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना ऑफ़लाइन अप्लाई ,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Mukhyamantri Saksham Suraksha Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment