Mokshada Ekadashi Kab Hai :- दोस्तों आज हम आपको मोक्षदा एकादशी व्रत इस वर्ष कब है ? मोक्षदा एकादशी व्रत बहुत सी महिलाये करती है इस व्रत के दिन श्री विष्णु भगवान की पूजा विधि अनुसार किया जाता है.
अगर आप भी मोक्षदा एकादशी व्रत करना चाहते है तो सही तिथि जानिए. इस वर्ष कब है ,? मोक्षदा एकादशी व्रत से संबन धित सभी जानकारी लेने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ना होगा.
Mokshada Ekadashi 2024 |
आर्टिकल नाम | Mokshada Ekadashi Kab Hai |
मोक्षदा एकादशी व्रत कब किया जाता है? | मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को |
इस वर्ष कब है | 11 दिसम्बर दिन बुधवार |
वर्ष | 2024 |
कौन से भगवान की पूजन की जाती है | भगवान विष्णु की |
मोक्षदा एकादशी दिसम्बर में कब है?
मोक्षदा एकादशी व्रत हमारे हिंदुवो धर्म बहुत ही महत्व व्रत है जो हमारे यहाँ सभी लोग मोक्षदा एकादशी व्रत रखते है. इस व्रत के दिन विष्णु भगवान की पूजा की जाती है. मोक्षदा एकादशी व्रत इस वर्ष 11 दिसम्बर दिन बुधवार को करेंगे. 12 दिसम्बर दिन गुरुवार को पारण है.
मोक्षदा एकादशी कब करते है?
मोक्षदा एकादशी व्रत हर साल मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को करते है. इसी तिथि के दिन मोक्षदा एकादशी व्रत कहते है. इसी दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
मोक्षदा एकादशी व्रत कैसे करते है? पूजा विधि |
मोक्षदा एकादशी तिथि के दिन सुबह में उठकर अस्नान कर शुद्ध वस्त्र पहन लेना है . उसके बाद साफ जगह पर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा रख देना है.
उसके बाद पूजा के तैयारी में भगवान् विष्णु जी की फोटो , गंगाजल , धुप , दिया , फूल , पाच प्रकार के फल , तुलसी , सिंदूर , रोली , दही , कपूर , आदि कर लेना है
जहाँ विष्णु भगवान का प्रतिमा स्थापित करें वहां सभी पूजा की समग्री इक्कठा करे और हाथ जोड़कर मोक्षदा एकादशी व्रत का शारदा और निष्ठां के साथ संकल्प ले.
सच्चे दिल से विष्णु भगवान की आराधना करें. पूजा पूरा होने के बाद आरती करें और प्रसाद बाटे.
Mokshada Ekadashi करने का महत्व |
- Mokshada Ekadashi व्रत जो महिला या कोई भी सच्चे दिल से विष्णु भगवान की पूजा करता है उसकी हर एक मुराद पूरी होती है.
- घर के सभी परिवार कुशल मंगल रहते है.
- अगर कोई भी संकट आने होती है वह पल भर में दूर जाता है.
- घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.
- शरीर स्वस्थ रहता है जो भी दुःख दर्द होता है वह ठीक हो जाता है.
- Mokshada Ekadashi का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- Mokshada Ekadashi का व्रत करने से सदा सोभाग्य्वती होने का आशीर्वाद मिलता है.
- जो यह व्रत करेगा उसकी हर एक मनोकामना पूर्ण होती है.
इसे भी पढ़ें|
- Dev Uthani Ekadashi Date
- Chhattisgarh Chherchhera Tyohar
- PM Sukanya Samriddhi Yojana Online Apply
- Haryana Festival List
Mokshada Ekadashi से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
Mokshada Ekadashi Date 2024|
मोक्षदा एकादशी व्रत इस वर्ष 2024 में 11 दिसम्बर दिन बुधवार को है.
मोक्षदा एकादशी व्रत करने का पूजा समाग्री लिस्ट|
मोक्षदा एकादशी व्रत करने के लिए पूजा समग्री लिस्ट है :- विष्णु जी की फोटो , गंगाजल , धुप , दिया , फूल , पाच प्रकार के फल , तुलसी , सिंदूर , रोली , दही , कपूर , आदि कर लेना है
मोक्षदा एकादशी व्रत क्यू करते है?
मोक्षदा एकादशी व्रत जो भी व्यक्ति करता है उसकी हर एक मनोकमना विष्णु भगवान पूर्ण करते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हूँ यह आर्टिकल Mokshada Ekadashi Kab Hai आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें मोक्षदा एकादशी दिसम्बर में कब है? जानिए सही तिथि | को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.
जैसे : Mokshada Ekadashi Kab Hai, मोक्षदा एकादशी दिसम्बर में कब है? जानिए सही तिथि |, मोक्षदा एकादशी दिसम्बर में कब है?, मोक्षदा एकादशी कब करते है?, मोक्षदा एकादशी व्रत कैसे करते है? पूजा विधि , Mokshada Ekadashi करने का महत्व आदि|
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Mokshada Ekadashi Kab Hai से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.