Dhanteras 2024 Date and Time | धनतेरस कब है? जानिए सही तिथि एवं शुभ महूर्त|

Dhanteras 2024 Date and Time :- दोस्तों आज आप जानेगे की धनतेरस इस वर्ष कब है? हमारे देश में धनतेरस बहुत ही उत्सव के साथ मनाया जाता है . धनतेरस दिवाली के पहले पड़ता है इस दिन सभी घरो में लक्ष्मी और कुबेर की पूजा विधि अनुसार की जाती है.

Dhanteras 2024 Date and Time

हम आपको धनतेरस के शुभ दिन एवं तिथि बताएँगे. धनतेरस को क्या खरीदना चाहिए क्या नही ? धनतेरस से सम्बंधित कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको मेरे इस Dhanteras 2024 Date and Time आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ना होगा.

Dhanteras 2024 Date and Time |

आर्टिकल नाम Dhanteras 2024 Date and Time
त्यौहार धनतेरस
वर्ष 2024
कब मनाया जाता है कार्तिक मॉस के कृष्ण पक्ष
त्रयोदशी तिथि के दिन
धनतेरस कब है?29 अक्टूबर दिन मंगलवार
धनतेरस के शुभ महूर्त 29 अक्टूबर के दोपहर 10 बजे से
प्रारम्भ होगी 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजे समाप्ति
आर्टिकल साईट cgyojana.com

धनतेरस के दिन पूजा आर्चना कैसे करें?

  • धनतेरस के दिन सुबह में सभी दिन के अपेक्षा जल्दी उठे घर और मन्दिर को सफाई कर सनना करके शुद्ध वस्त पहने.
  • सही महूर्त पर एक झाड़ू ख़रीदे और कोई भी चीज ख़रीदे.
  • उसके बाद अपने घर को दीपक तथा फूलो से सजा दे. अपने घर में गणेश , लक्ष्मी और भगवान कुबेर की मूर्ति लाये.
  • महूर्त अनुसार मूर्ति के प्रतिमा स्थापित करें गाय के घी का दीपक जलाय चंदन तथा कुमकुम का तिलक करें.
  • पाच प्रकार का फल चढ़ाये और लड्डू और बतासा का भोग लगावे , फूल का माला पहनावे.
  • वहां झाड़ू य कोई भी चीज ख़रीदे है वह रखकर कुमकुम से तिलक लगाकर धुप दिखाए और आरती करें.
  • शाम को अपने घर से बाहर एक दिया पश्चिम दिशा में जलाये.

धनतेरस के महत्व क्या है?

धनतेरस के दिन गणेश माँ लक्ष्मी जी और भगवान कुबेर जी की विधि अनुशार पूजा करने से घर सुख समृधि बनी रहती है.

धनतेरस के दिन सोना , झाड़ू, बर्तन, वाहन , चांदी , वही खाता , आभूषण तथा इसमे से जो हो सके खरीदने पर बहुत ही लम्बे समय तक चलता है.

घर में कभी भी दुःख बलाय , संकट निकट नही आते है.

जो भी सच्चे दिल से पूजा करता है उसकी हर एक मनोकमना पूर्ण होता है.

घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. धान दौलत की कमी नही आती है तथा घर में सभी परिवार कुशल मंगल रहता है.

Dhanteras कब मनाया जाता है?

धनतेरस हर वर्ष हमारे पुरे देश में बहुत ही धूमधाम से एक उत्सव के साथ मनाया जाता है . दिवाली के त्यौहार के एक या दो दिन पहले धनतेरस पड़ता है.

हमारे देश में हर साल धनतेरस कार्तिक मॉस के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है.

धनतेरस के दिन सभी के घर में गणेश और देवी लक्ष्मी जी और भगवान कुबेर जी की पूजा की जाती है , इस दिन सभी जाकर मार्केट से जाकर अपनी जोखिम के अनुसार अपने घर में नया बर्तन या सोना का सिक्का या चांदी का सिक्का ख़रीदा जाता है.

धनतेरस के दिन सभी घर के घर झाड़ू ख़रीदा जाता है. झाड़ू धनतेरस को घर में लाना शुभ माना जाता है.

Dhanteras 2024 Date and Time|

  1. धनतेरस पर्व हमारे हिंदुवो धर्म के बहुत ही खास पर्व माना गया है जो हर साल बहुत ही उत्सव के साथ मनाया जाता है.
  2. धनतेरस के दिन सभी लोग लक्ष्मी और भवान कुबेर जी की पूजा विधि अनुसार करते है ताकि घर में सुख समृधि बनी रहे और घर में धान और लक्ष्मी जी की वास हो.
  3. इस वर्स 2024 मे धनतेरस 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा और 30 अक्टूबर दिन बुधवार दोपहर 1 बजे तक समाप्त होगा.
  4. धनतेरस इस 2024 में 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को ही मनाया जायेगा.

धनतेरस के दिन क्या ख़रीदे?

धनतेरस पर्व हमारे हिन्दूओ का बहुत खास त्यौहार है जो सभी लोग बहुत ही धूम – धाम मनाते है. धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए मैंने निचे एक लिस्ट तैयार किया जो आप बहुत ही आसानी खरीद सकते है.

  • सोना
  • झाड़ू
  • बर्तन
  • वाहन
  • चांदी
  • वही खाता
  • आभूषण
  • आदि यह सब खरीदना बहुत लाभदायक होता है धनतेरस के दिन जो भी ख़रीदा जाता है वह लम्बे समय तक चलता है. घर में सुख समृधि बनी रहती है.

इसे भी पढ़ें|

Dhanteras 2024 Date and Time से सम्बन्धित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)

धनतेरस कब है? 2024

धनतेरस इस वर्ष 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को है.

धनतेरस किस तिथि को मनाया जाता है.

हर साल धनतेरस कार्तिक मॉस के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है.

धनतेरस के दिन किसकी पूजा की जाती है?

धनतेरस के दिन गणेश माँ लक्ष्मी जी और भगवान कुबेर जी की पूजा की जाती है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हूँ यह आर्टिकल Dhanteras 2024 Date and Time आपको पंसद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगें धनतेरस कब है? जानिए सही तिथि एवं शुभ महूर्त| को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगें.

जैसे : Dhanteras 2024 Date and Time, धनतेरस के दिन पूजा आर्चना कैसे करें?, धनतेरस कब है? जानिए सही तिथि एवं शुभ महूर्त, धनतेरस के महत्व क्या है?, Dhanteras कब मनाया जाता है?, धनतेरस के दिन क्या ख़रीदे? आदि

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Dhanteras 2024 Date and Time से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है में उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करुँगी.

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

आय आर्टिकल आपके दोस्त या रिश्तेदार के काम में आ सकता है, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment