Chhattisgarh Income Certificate Online Apply 2024 | छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल को जरुर पढ़े और अगर आप बिना ब्लॉक् में गए Online Income Certificate छत्तीसगढ़ बनवाना चाहते है तो ई_डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आय ,प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते ह |

Chhattisgarh Income Certificate Online Apply

CG Income Certificate Apply

आर्टिकल नाम Apply Income Certificate Online CG
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के सभी जनता
उम्र लिमिट इसमे कोई उम्र लिमिट नही होता है
लाभ इसे income certificate के डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोग कर सकते है
हेल्प लाइन नंबर 0771-4013758
ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.cgstate.gov

छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र बनाने में क्या क्या लगता है?

अब आपको घर बैठे ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निमंलिखित चीजे होनी चाहिए

  • आधार कार्ड
  • फॉर्म 16
  • आय प्रमाण (फैमिली के मेंबर का )
  • लैंड या अन्य श्रोत से इनकम प्रूफ
  • वार्ड/सरपंच/मेयर/आदि के द्वारा बनाया गया सपथ प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

छत्तीसगढ़ आये प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रीया

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है और ई-डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

Step2. अब आपको नागरिक पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में दिखया गया है.

Step3. नागरिक पर क्लिक करने के बाद लॉग इन के एक नया पेज खुल कर आ जायेगा उसमे आपको User Name And Password दर्ज करना है और लॉग इन हो जाना है.

Step4. उसके बाद सभी सेवाएं देखें पर क्लीक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step5. सभी सेवाए देखे पर क्लिक करते है आपके सामने छात्तिस्गार्ध ई डिस्ट्रिक में जितने भी प्रकार के सेवाएं मिलते है उन सभी सिवओं के लिस्ट आपके सामने आजेयेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step5. सामने खुले लिस्ट में आपको सबसे निचे बहुत सरे पेज दिखाई देते है उन सभी को एक -एक कर क्लिक करना है और आप जिस स्कीम या योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके नाम को ढूँढना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step6. यहाँ पर हमें आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अप्लाई करना है इसलिए मैंने आय प्रमाण पत्र के सामने वाले ओंलिने आवेदन पे क्लिक करके बताया है वहां क्लिक करते है आपके सामने एक

Step7. यहाँ फॉर में लगाने वाले सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट और उसमे अनिवार्य दस्तावेज के बारे में बताया गया रहता है आपको सभी को पढ़ने के बाद ऊपर आगे वाले आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step8. आगे वाले आप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने छत्तीसगढ़ आय प्रमाण ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step9. CG Income Certificate Form सही से भरने के बाद आपको निचे दिए गए जमा करें वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है तो आगे आपको डॉक्यूमेंट अटैच का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अटैच कर सबमिट कर देना है .

तो इस प्रकार आप Chhattisgarh Income Certificate Online Apply कर सकते है. और अपने घर बैठे 15 दिनों के अन्दर इसे बनाकर डाउनलोड भी कर सकते है.

CG Income Certificate Form PDF Download कैसे करें?

आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें इसके लिए आपको कुछ स्टेप दिया गया है उसे फ्लो कर आसानी से छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

Step#1. सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

Step#2. उसके बाद आपको उसमे निचे के तरफ आना है और आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#3. इसके ऊपर क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर को डालना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#4. Application Number डालने के बाद सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है आपके सामने आपके एप्लीकेशन के डिटेल आजायेगा.

Step#5. यदि आपका छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र बनगया होगा तो आपके सामने उसका पीडीऍफ़ दिखाई देगा आप वहां से छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

आप इसे भी पढ़ें

FAQ

छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र कितने दिनों में बन जाता है?

छातिसगढ़ ई डिस्ट्रिक के सर्तों के अनुसार यदि आप छत्तीसगढ़ आय प्रमाण के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये है तो आपको सभी दस्तावेज सही पाने पर आपका आय प्रमाण मात्र 15 दिनों में बनकर तैयार हो जाता है.

छतीसगढ़ आय प्रमाण बनाने के लिए सपथ प्रमाण कौन बनता है?

आपको बता दें की यदि आपको छतीसगढ़ में आय प्रमाण बनवाना है तो आपको जन प्रतिनिधि अर्थात वार्ड परिषद, सरपंच, मेयर, इत्यादि से अपना आय प्रमाण आवेदन के लिए सपथ पत्र बनवाना पड़ता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Income Certificate Online Apply आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.

जैसे :Chhattisgarh Income Certificate Online Apply, छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें?, CG Income Certificate Form PDF Download कैसे करें?, छत्तीसगढ़ आये प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रीया,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Income Certificate Online Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|

Leave a Comment