इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताएँगे छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण कैसे बनाना है तथा Chhattisgarh Death Certificate Apply Online कैसे करना है ? साथ में हम आपको मृत्यु प्रमाण बनाने से क्या लाभ है.
अगर आप छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण के बारे में जनाना चाहते तो आपको मेरे इस Chhattisgarh Death Certificate Online आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत पढिये .
Chhattisgarh Death Certificate Online Apply
आर्टिकल नाम | Chhattisgarh Death Certificate Apply Online |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
साल | 2024 |
आवेदन | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नम्बर | 0771-4013758 |
आफिसियल बेवसाईट | यहा क्लिक करे |
chhattisgarh मृत्यु प्रमाण ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दस्तावेज
- जिसकी मृत्यु हुई है उसकी आधार कार्ड
- मृतक का पासपोर्ट साईज फोटो
- मृत ब्यक्ति की पहचान पत्र
- अगर मृत्यु घर पर हुई है तो शमशान के रशीद
- अगर मृत्यु अस्पताल में हुई है तो जरूरी कागज
- अगर मृत्यु एक्सीडेंट में हुई है तो अस्पताल द्वारा (FIR) की कॉपी
- मृतक का छत्तीसगढ़ स्थायी निवास प्रमाण पत्र का भी होना आवश्यक है
- मृतक का राशन कार्ड की भी आवश्कता होगी
Chhattisgarh Death Certificate Apply की आवश्यकता कहा – पडती है ?
- Death Certificate की आवश्कता बहुत जगह पडती है जैसे की बिधवा पेंसन बनाने में Death Certificate की आवश्कता पड़ेगी
- मृत ब्यक्ति के खाता में जो पैसा होगा वो पैसा निकलने के Death Certificate की जरूरत पड़ेगी .
- मृत ब्यक्ति के नाम जो भी जीवन बिमा होगा उसके क्लेम के लिए
- Death Certificate अगर होगा तो उनके नाम से जो भी उनकी सम्पति होगी उनके पत्नी एवं बेटा का होगा उसमे दूसरा और कोई नही होगा संपति लेने के लिए .
chhattisgarh मृत्यु प्रमाण ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पत्रता
- छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए मृत ब्यक्ति को छत्तीसगढ़ के निवाशी होना चाहिए .
- अगर मृत की मृत्यु दुर्घटना में हुई तो FIR की कॉपी होनी चाहिए
- मृत ब्यक्ति मृत्यु अगर घर पर हुई तो शमशान के रशीद .
- मृत ब्यक्ति मृत्यु अगर घर पर हुई तो मृत ब्यक्ति के साथ में पुरे परिवार का फोटो .
Chhattisgarh Death Certificate Online Apply
Chhattisgarh Death Certificate Online करना चाहते है तो आपको निचे बताये गये स्टेप बाई स्टेप फोलो करना होगा .
स्टेप -1Chhattisgarh Death Certificate Online करना चाहते है तो आपको छत्तीसगढ़ के CG E-District की आफिसियल बेवसाईट पर जाना है .
स्टेप 2. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे तिन आप्शन दिखाई देंगे लोक सेवा केंद्र , शासकीय , नागरिक आपको नागरिक वाले आप्शन पर क्लिक करना है .
स्टेप 3.क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आयेगा जिसमे आपको Click Here For New Registration पर क्लिक करना है .
स्टेप 4. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही से भर देना है जैसे – नाम , पासपोर्ट , जिला , मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी ,पता .
स्टेप 5.उसके बाद सबमिट पर क्लिक करने पर आपके इमेल आईडी पर एक पासपोर्ट आएगा .
स्टेप -6. उसके बाद उस पासपोर्ट की सहयता से लॉग इन कवर करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सभी सेवाए के आप्शन पर क्लिक करना है .
स्टेप -7 उसके बाद सभी सेवाए की लिस्ट खुल जाएगी उसमे ऑनलाइन आवेदन का आप्सन देखने को मिलेगा उसकी आपको चुन लेना है
स्टेप -8. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको जरुरी दस्तावेज को भरना है तथा अपलोड करना है .
स्टेप -9 उसके बाद आपके फोन पे एक Message आएगा उस Message में एक एप्लीकेशन नम्बर प्राप्त होगा उस एप्लीकेशन नम्बर को सुरक्षित अपने पास रख लेना है ताकि उस एप्लीकेशन नम्बर के सहायता से Chhattisgarh Death Certificate स्थिति जाच कर सकेंगे .
Chhattisgarh Death Certificate status check
अगर आप Chhattisgarh Death Certificate स्थिति जाच करना चाहते है तो आपको निचे बताई गई स्टेप बाई स्टेप पढना होगा .
स्टेप -1 सबसे पहले आपको CG E-District की आफिसियल बेवसाईटपर जाना है .
स्टेप -2 उसके बाद आपको आवेदन की स्थिति के आप्शन पर क्लिक करना है .
स्टेप -3 क्लीक करते ही एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको एप्लीकेशन नम्बर डाल देना है और सबमिट कर देना है .
स्टेप -4 सबमिट करते ही Death Certificate स्टेटस आपके सामने आ जायेगा .
आपको इसे भी पढना चाहिए
- [MSME] Udyam Registration Online
- Chhattisgarh CM Mitan Yojana
- Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online
- Chhattisgarh Holiday List
- Chhattisgarh Labour Card Renewal Online
Chhattisgarh Death Certificate ऑनलाइन अप्लाई से सम्बन्धी सवाल और जवाब (FAQ)
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आफिसियल बेवसाइट क्या है ?
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र के बनाने के लिए आफिसियल बेवसाईट CG E-District है . जहाँ आप अपने घर बैठे छत्तीसगढ़ सरकार की बहुत ऐसे स्कीम और सेवाओं के सुविधा ऑनलाइन घर बैठे ले सकते है.
Chhattisgarh Death Certificate हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?
छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र हे हेल्प लाइन नम्बर 0771-4013758 है. जिसके जरिये आप डेथ सर्टिफिकेट बनवाने से सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकते है और अपने फॉर्म के जायजा ले सलते है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Death Certificate Apply Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाये?, को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Chhattisgarh Death Certificate Apply Online छत्तीसगढ़ मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाये? Chhattisgarh Death Certificate Online Apply,Chhattisgarh Death Certificate Online Apply
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Death Certificate Apply Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |