Chhattisgarh Akshay Tritiya (Akti) :- दोस्तों आज हम आपको दे की छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया को अक्ती त्यौहार के नाम जानते है. हम आपको बताएँगे अक्ती त्यौहार कब मनाया जाता है. Akshay Tritiya ( अक्ती ) 2024 में कब है? अक्ती त्यौहार कैसे छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है?
अगर आप अक्षय तृतीया (अक्ती) पर्व के बारे में जानना चाहते है जैसे – अक्षय तृतीया (अक्ती) क्या है? इससे महत्व क्या है? अक्षय तृतीया (अक्ती) को छत्तीसगढ़ में कैसे मनाया जाता है. अक्षय तृतीया (अक्ती) क्यू मनाया जाता है? तो आपको मेरे इस Chhattisgarh Akshay Tritiya (Akti) को अंत तक जरुर पढ़ना होगा.
Akshay Tritiya 2024 |
आर्टिकल नाम | Akshay Tritiya |
लाभार्थी | भारत के सभी निवाशी |
लाभ | Akshay Tritiya 2024 में कब है |
साल | 2024 |
Akshay Tritiya कब मनाया जाता है? | बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को |
Akshay Tritiya (अक्ती) 2024 में कब है? | 10 मई दिन शुक्रवार |
ऑफिसियल बेवसाईट | यहाँ क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार कैसे जाता है? जानिए सही तिथि |
अक्षय तृतीया (अक्ती) त्यौहार क्या है?
छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया को अक्ती त्यौहार के नाम जानते है यानि छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार कहते है. छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार हर साल बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. अक्ती त्यौहार के दिन छत्तीसगढ़ में पुतला और पुतली यानि की गुडा और गुडिया का नकली विवाह करवाने का परम्परा है जो अभी तक छत्तीसगढ़ के सभी निवाशी मनाते है. अक्ती त्यौहार के दिन कोई भी मंगल कार्य कर सकते है जैसे – विवाह करना , गृह प्रवेश करना , पूजा आरती , गाड़ी खरीदना आदि.
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में भोजली त्यौहार कब मनाया जाता है?
छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार कैसे मनाया जाता है?
छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार ग्रामीण में रहने वाले किसान बहुत ही धूम धाम से मनाते है. छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया को अक्ती त्यौहार के नाम से जानते है. अक्ती त्यौहार हर साल बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. इस त्यौहार को किसान तो बहुत ही उत्सव के साथ मनाते है. छत्तीसगढ़ के सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अक्ती तिहार के दिन सुबह में उठकर पोखरी या तालाब में असनान करके उसमे से एक लोटा जल लेकर सूर्य भगवन को जल दिया जाता है. उसके बाद पोखरी से जल लेकर फूल अक्षत डाल कर अपनी देवी दवता की विधि अनुशार पूजन किया जाता है. अपनी घर के देवी देवता और गाव के मन्दिर में उस जल से पूजन किया जाता है.अपने देवी देवता से हाथ जोड़कर प्रथना करते है की हमारे परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना हमारी परिवार की रक्षा करना. अपने घर के आस पास के पेड़ और पौधा के उपर उस जल को डाला जाता है . नीम , बर , पीपल , आम की पूजा किया जाता है. आक्ती तिहार के दिन सभी लोग चावल, गेहू और बाजारा की दान करते है. इस दिन किसान अपने खेतो में अनेक प्रकार का बिज रोपते है और अपने देवी देवता से विनती करते है की हम जो भी फसल उगाये वह फसल अच्छी हो.
अक्ती तिहार के दिन ही कोइ भी शुभ काम किया जाता है बिना महूर्त पंडित से दिखाए सगाई हो सकती है , शादी हो सकती है , गृह प्रवेश कर सकते है, मंगल कार्य कर सकते है. अगर घर में किसी की शादी नही होती है तो अक्ती तिहार के दिन पुतला और पुतली का नकली विवाह करते है और इस नकली विवाह का बहुत सारी खुशिया मानते है. बच्चे से लेकर बड़े तक सभी मिलकर गुडा और गुडिया का नकली विवाह पूरी अच्छी तरह से करते है . इस नकली विवाह में सब गाते है नाचते है. जैसे एक घर का विवाह होता है वैसे एक गुडा और गुडिया का विवाह करते है और खुशिया मनाते है.
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में पोला/ पोर त्यौहार कब मनाया जाता है?
Akshay Tritiya (Akti) कब मनाया जाता है?
अक्षय तृतीया या अक्ती त्यौहार हर साल बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन सभी मंगलमय कार्य होता है. शुभ विवाह किया जाता है सोना चांदी ख़रीदा जाता है नये गाड़ी खरीदी जाती है कोई भी शुभ कार्य के लिए अक्ती त्यौहार के दिन कर सकते है. छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार को बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में तीज का त्यौहार कब और कैसे मनाया जाता है?
छत्तीसगढ़ में अक्ती तिहार 2024 में कब है?
छत्तीसगढ़ में अक्ती तिहार 2024 10 मई दिन शुक्रवार को है. छत्तीसगढ़ में इस दिन शादी करना शुभ माना जाता है. सगाई करना और गृह प्रवेश करना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर घर में शादी नही होती है तो गुडा और गुडिया का नकली विवाह रचाते है उत्सव मनाते है. अक्ती तिहार को बहुत ही धूम – धाम से मनाते है.
छत्तीसगढ़ अक्ती त्यौहार से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQ)
छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार कब मनाया जाता है?
छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है.
अक्षय तृतीया कब मनाया जाता है?
अक्षय तृतीया बैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है.
अक्षय तृतीया/ अक्ती के दिन लोग क्या करते है?
अक्षय तृतीया/ अक्ती त्यौहार के दिन लोग शुभ काम करते है. जैसे:- शादी करना , गृह प्रवेश करना , घर का पूजन करना , कुछ भी शुभ काम आप कर सकते है. इस आप को पंडित से पुछने की जरूरत नही है की यह शुभ काम हम करें या न करें.
छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार के दिन क्या करते है?
छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार के दिन सभी बच्चे अपने गुडा और गुडिया का विवाह करते है. और उस गुडा गुडिया का नकली विवाह करते है और खेलते है . उस खेल का बहुत मजा लेते है.
अक्ती तिहार 2024 में कब है?
अक्ती तिहार 2024 10 मई दिन शुक्रवार को है.
अक्षय तृतीया 2024 में कब है?
अक्षय तृतीया 2024 में 10 मई दिन शुक्रवार को है.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Akshay Tritiya (Akti) आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार कैसे मनाया जाता है? को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .
जैसे : Chhattisgarh Akshay Tritiya (Akti), छत्तीसगढ़ में अक्ती त्यौहार कैसे मनाया जाता है?, अक्ती तिहार कब मनाया जाता है? अक्षय तृतीया (अक्ती) त्यौहार क्या है?,
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Chhattisgarh Akshay Tritiya (Akti), से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी |
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |