छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें | CG Vridha Pension Yojana List 2024

यदि आप छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक करना चाहते है तो आप मेरे आर्टिकल CG Vridha Pension Yojana List को जरुर पढ़े | क्यों की इस आर्टिकल के जरिए आप जान पीयेंगे की छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें?

CG Vridha Pension Yojana List

CG Vridha Pension List

आर्टिकल छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट
योजना का नाम CG वृद्धा पेंशन योजना
विभाग समाज कल्याण विभाग
साल 2021-22
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के वृद्ध नागरिक
उदेश्य वृधजनो को पेंशन योजना द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://nsap.nic.in

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करें ? quick process

Step1 पहले NSAP की वेबसाइट पर जाइये.

step2 आपना राज्य और स्कीम सलेक्ट कीजिये.

step3 कैप्त्चा भर के Submit पर क्लिक कीजिये.

step4 आपना District> Sub-district सलेक्ट कीजिये.

step5 ग्राम पंचायत/ वार्ड सलेक्ट कीजिये.

सलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत का लिस्ट आपके सामने होगा जिसमे आप आपना नाम भी देख सकते है.

यदि ऊपर बताये गए क्लिक प्रोसेस की मदद से छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन सूचि देखने में कठिनाई हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढिये आपका काम हो जायेगा.

Chhattisgarh Old Age Pension List कैसे देखें ? Step By Step

Step1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर National Social Assistance Programme ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.

Step2 आगे अब आपको अपना राज्य छत्तीसगढ़ सलेक्ट करने के बाद आपको Scheme सलेक्ट करना है

स्कीम सलेक्ट करने के बाद आपको कैप्त्चा भरना है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

Step3 आगे अब आपको निचे जाना है और अपना जिला सलेक्ट करना है. अर्थात सभी जिलों की सूचि में से आपने जिला के नाम वाले Option पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 4 जिला सलेक्ट करने के बाद अब आपको आपना Subdistrict/Municipality सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step5 आपना sub district स्लेक्ट करने के बाद अब आपको आपना GramPanchayat/ward स्लेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step6 आगे अब आपको आपना नाम उस सूचि में चुन लेना है और अपने नाम के बांये और बने बॉक्स में Sanction Oder No में आपना Sanction Oder No स्लेक्ट करना है.

तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन लिस्ट को खुद से निकाल कर देख सकते हैं, इस तरह से आप अपने या अपने किसी भी रिलेटिव का CG Vridha Pension Yojana List में नाम पता कर सकते हैं.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

CG Vridha Pension Yojana का क्या उदेश्य है?

बहुत ऐसे व्यति होते है की वह अपनी सारी जिंदगी पैसे कमाते और परिवार और अन्य खर्च के चलते वे कुछ नहीं बचा पते और जब उनकी उम्र ज्यादा अर्थात बुढ़ापा हो तजा है तब उन्हें बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ता है, सरकार इसी समस्याओं को देखते हुए CG Vridha Pension Yojana का स्कीम चलाया है, जिससे उन सभी व्यक्ति का सहायता होता है जिसका कोई आर्थिक सहायता नहीं होता है. जैसे: वृद्ध व्यक्ति, मुसमात , दिव्यांग, आदि.

CG Vridha Pension कब तक सुरु होगा?

वैसे छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना राज्य के सभी उन सभी व्यक्ति के लिए होता है जिनका उम्र 60 साल से अधित हो या विधवा हो या दिव्यांग हो.
ऐसे व्यक्ति अपने पेंशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कभी भी कर सकते ही अभी तक इसके लिए कोई भी अंतिम तिथि नहीं आया है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल CG Vridha Pension Yojana List आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें, CG Vridha Pension Yojana List, Check Chhattisgarh Vridha Pension Yojana List, Check CG Pension List Online, Vridha Pension Yojana list CG,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Vridha Pension Yojana List से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment