छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | CG Labour Card Registration 2024

यदि आप CG Labour Card Registration करना चाहते है तो मेरे आर्टिकल CG Majdur Panjiyan को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें क्योकि इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरा स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

CG Labour Card Registration

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG

आर्टिकल नाम CG Labour Card Registration
उद्देश्यछतीसगढ़ मजदूरो के लिए पंजीयन करना
लाभ सरकार के द्वारा मजदूरों के लये चलाये गए योजनाओं का लाभ
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के मजदूर वर्ग
उम्र सीमा 18 साल से 60 साल तक
हेल्पलाइन नंबर 07712443809
ऑफिसियल वेबसाइटcglabour.nic.in

श्रमिक कार्ड योजना के लाभ CG

Chhattisgardh Labour Card Registration करने के बहुत सारे लाभ है जिसमे से कुछ इस प्रकार है जो की निचे लिस्ट में बताया गया है|

  • यदि कोई मजदुर छतीसगढ़ लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा लेता है तो सरकार द्वारा उस व्यक्ति का बिमा करा दिया जाता है, जिसे यदि उस व्यक्ति का किसी कारन मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालो को 1.50 लाख तक की रासी सहायता के रूप में मिलती है.
  • मजदुर को साईंकिल खरीदने के लिए CG सरकार द्वारा सहायता रासी दी जाती है.
  • यदि कोई मजदुर छतीसगढ़ श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो मजदुर के लड़की की शादी के लिए 50 हजार रूपए की सहायता रासी दी जाती है.
  • सरकार के द्वारा मजदुर के बचो के लिए छात्रवृति के सुबिधा उपलब्ध कराया जाता है.
  • छतीसगढ़ लेबर कार्ड बनवाने से आप मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मसीन सहायता योजना का लाभ ले सकते है. एसे बहुत सारे योजनाओ का लाभ आप केवल CG Labour Card Registration कर के ले सकते है.

CG Labour Card Registration के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. उम्र प्रोफ्फ ( आधार, पैन कार्ड, 10वाँ मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र.)
  3. मोबाइल नंबर
  4. आय प्रमाण पत्र ( सरपंच या वार्ड परिषद् के द्वारा भी बनवा सकते है. )
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. यदि हो तो नरेगा या जॉब कार्ड लगा सकते है
  7. रासन कार्ड
  8. बैंक पासबुक

छतीसगढ़ लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकते है.

Chhattisgardh Labour Card Registration करने के लिए कुछ निम्न वर्ग के लोगो को चुना गया है जो की इस प्रकार है.

  1. लोहार
  2. हथोड़ा चलाने वाले
  3. दर्जी
  4. बढई
  5. भवन निर्माण करने वाले मजदूर
  6. राज मिस्त्री
  7. इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री
  8. प्लम्बर
  9. चुना बनाने वाले
  10. बाँध निर्माण मिस्त्री
  11. चट्टान तोड़ने लावे मिस्त्री
  12. पुताई करने वाले
  13. बिल्डिंग का काम करने वाले
  14. छप्पर छाने वाले कामगार
  15. पेंटर
  16. कुए कि खुदाई करने वाले मजदूर
  17. मोजोक पोलिस करने वाले
  18. कारपेंटर
  19. सब्जी बेचने वाला
  20. नाई का काम करने वाला

Chhattisgarh Labour Card Online Registration step by step

Step1 यदि आप cg shramik card ऑनलाइन आवेदन करवाना चाहते है तो आपको छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

Step2 आब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमे आपको असंगाथित कर्मकार मंडल के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे दिखाया गया है

Step3 आब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको योजना एवं अधिसुचियो वाले विकल्प में से छत्तीसगढ़ श्रमिक पंजीयन वेदन करें पर क्लिक करना है जेसा की निचे दिखाया गया है

Step4 श्रमिक पंजीयन आवेदन पे क्लिक करते ही आपके सामने छत्तीसगढ़ श्रमिक पंजीयन से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आजायेगा जो छत्तीसगढ़ सासन श्रमिक रजिस्ट्रेशन में जरूरत होता है.

Step5 ऊपर इमेज में दिए गए सभी जानकारी को सही से पढ़ लेंगे और उसके बाद आपको आगे जाये वाला आप्शन पे क्लिक करना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है.

Step6 क्लिक करते ही आपके सामने छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे अच्छी तरह से भर लेना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step7. ऊपर इमेज में क्रमशः आपको कार्य, नाम , आधार डिटेल , जन्म तिथी, बैंक डिटेल, आदि सभी को सही से भर लेंगे और उसके बाद आपको सुरक्षित करें पर क्लिक करना है.

नोट. ऊपर फॉर्म में जहाँ भी स्टार (*) का चिन्ह है उसे भरना जरुरी है बिना उसे भरे आप आगे नहीं जा सकते है.

Step8. आपको सुरक्षित करने के बाद अगला भाग कुल जायेगा जिसमे आपको परिवार के डिटेल डालना है साथ ही नॉमिनी भी बना लेना है जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Chhatisgarh Laour Card Form 2nd part

Step9. यहाँ नॉमिनी के डिटेल को क्रमशः नाम, रिलेशन , आयु, जेंडर, नॉमिनी प्रतिश (100) और उसके डिटेल डालना है जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है सभी डिटेल को भरने के बाद सुरक्षित करे पे क्लिक करना है.

Step10 क्लिक करते ही आप तीसरा स्टेप पे पहुच जायेगा जिसमे आपको सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है

जिसमे सभी डॉक्यूमेंट को PDF में 500kb कम में स्कैन कर लेना है और फोटो को 50kb के भीतर स्कैन करना है फिर सभी को एक एक कर अपलोड करना हैं.

नोट: यहाँ स्वयं घोषणा पत्र के स्थान पर आप सरपंच या वार्ड परिषद् के दवारा बनाये गए आय प्रमाण को अपलोड कर सकते है.

Chhatisgarh Labour Card Form 3rd part

Step11. सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद कैप्चा डालना है और सुरक्षित करे पे क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने फाइनल सबमिट पेज खुल जायेगा जिसे सही से पढ़ कर फाइनल सबमिट कर देना है.

Step12 फाइनल सबमिट करने के बाद आपके पास छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग वाला रिसीविंग पेज खुल जायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर भविष्य के लिए रख सकते है.जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Chhatisgarh Laour Card Application Receiving

तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ओभी घर बैठे.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

CG Labour Card Registration से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

छतीसगढ़ श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकते है ?

छत्तीसगढ़ के को भी व्यक्ति को श्रमिक या मजदुर का कार्य करता हो वह छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड के लिए एप्लीकेशन ऑनलाइन कर कसते है.

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

वैसे तो लेबर कार्ड 15 दिन से 30 दिन में बनाने का नियम है पर कुछ – कुछ में इससे भी ज्यादा समय लग जाता है.

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल CG Labour Card Registration आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे : CG Labour Card Registration, Chhattisgarh Laour Card Registration Kaise kare, छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड आवेदन, Chhattisgarh Labour Card Online Apply, छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड अप्लाई, छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड अप्लाई कैसे करें, इत्यादि.

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा CG Labour Card Registration से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

Leave a Comment