छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना 2024 (Chhattisgarh Vridha Pension Yojana in Hindi)

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana in Hindi: राज्य में रहने वाले बुजुर्ग लोगो का जिनका कोई सहारा नहीं है या जिन्हें उनके परिवार वाले अकेले छोड़ देते है उनके लिए छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना को करवा दिया गया है| सामाजिक न्याय विभाग द्वारा योजन का संचालन किया जाता है इस योजना को इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना भी कहा गया है जिस किसी वृद्ध पुरुष या महिला की उम्र 60 साल से ज्यादा है वही इसका आवेदन कर सकता है योजना से मिलने वाले पेंशन राशि से वह अपना भरण- पोषण कर सकते है| आवेदन करने के लिए वृद्ध के परिवार की आय 2 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए |

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana
छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन कैसे बनाए 2024

योजना का नाम CG वृद्धा पेंशन योजना ( Chhattisgarh Vridha Pension Yojana )
उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो को वित्तीय सहायता
राज्य छत्तीसगढ़
साल 2024
पेंशन राशि 350 रूपये और 650 रुपये
लाभार्थी राज्य के वृद्ध महिला और पुरूष
आधिकारिक वेबसाइट https://sw.cg.gov.in

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana से क्या क्या लाभ है

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana से मिलने वाले राशि बुजुर्गो को उम्र के अनुसार दो भागो में बांटी गयी है जिनकी उम्र 60 से 79 होगी जिन्हे सरकार 350 रूपये हर महिने पेंशन सरकार की और से दी जाएगी और जिन बुजुर्ग नागरिको की उम्र 80 या उससे अधिक होगी सरकार हर महीने उन्हें 650 रुपये की पेंशन देगी | आप योजना का आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसईट पर जाकर PDF फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है |

CG वृद्धा पेंसन योजना का उदेश्य

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन का यह उदेश्य है की जो देश के जितने भी बुजुर्ग महिला और पुरुष है उन्हें राज्य सरकार आर्थिक रूप से मदद करने में उनकी सहायता करती है क्योकि बुढ़ापे में उनका कोई सहारा नहीं होता है या उन्हें दुसरे पर निर्भर रहना पड़ता है | और कई बार बुढ़ापे में इनके परिवार वाले इन लोगो को घर से निकाल देते है इसी को देखते ही सरकार ने इस योजना को शुरू किया है इसके जरिये वह इन लोगो को आत्मनिर्भर बना सकता है और यह आसानी से अपनी जिंदगी बिता सकते है |

वृद्धा पेंशन योजना छत्तीसगढ़ ( Vridha Pension Yojana Chhattisgarh )

राज्य के एसे कई लोग बुजुर्ग नागरिक जो अपनी आर्थिक रुप से कमजोर है जो की उन्हें सरकार द्वारा मदद के रूप में पेंशन प्रदान कर सकते है सरकार बुजुर्गो के हित के लिए कई सारी योजनाओ को जारी करते रहते है |

छत्तीसगढ़ पेंशन योजना हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

आज हम आपको योजना से जुड़े हर डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम हम आसानी से योजना का आवेदन कर सकते है आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर id कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना कितनी राशी मिलती है?

उम्रमिलने वाली राशी
60 से 79 वर्षरू .350 प्रतिमाह
80 वर्ष से ऊपररू .650 प्रतिमाह

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इससे मिलने वाली पेंशन राशी का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरुर पढना चाहिए |

Step 1 CG Vridha pension yojana का आवेदन करने पर सरकार द्वारा दी गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Step 2 उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

Step 3 होम पेज पर आपको सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन कैसे करें

Step 4 यहाँ आपको कार्यक्रम एवं योजनाएं और अधिनियम एवं नियम के दो ऑप्शन पर दिखाई देंगे, आपको कार्यक्रम और योजनाएं के ऑप्शन पर जाना है |

Step 5 अब आपको यंहा चार ऑप्शन दिकाई देंगे और आपको सामाजिक सहायता कार्यक्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana in Hindi

Step 6 उसके बाद आपके सामने कई तरह की योजनाए सक्रीन पर दिखाई देंगे यंहा आपको इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना पर जाना है

Step 7 आपके सामने नए पेज पर पीडीऍफ़ डाउनलोड करने से फॉर्म खुल जायेगा |

Step 8 और आप इसे डाउनलोड कर दीजिये और इसका प्रिंटआउट निकाल दीजिये | जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Form Download PDF

Step 9 इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से एक एक कर भर लेंगे और इसके साथ मांगी गई सभी दस्तावेज को अटैच कर लेंगे और उसके बाद आपने ग्राम पंचायत, नगर निगम या नगर पालिका में जाकर जमा करा देंगें.

Step 10 जमा करने के बाद अधिकारी द्वारा आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर आगे बढ़ा दिया जाता है और कुछ ही दिन में आपका वृद्धा पेंशन का सुबिधा मिलाना सुरु हो जाता है.

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करे [ Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Form PdF Download ]

यदि आप छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस बटन पर क्लिक करिए |

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित सवाल – जवाब

Q1. छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना की साईट क्या है ?

Ans: छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना की साईट https://sw.cg.gov.in है.

Q2. छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन कितना मिलता है?

Ans: वर्तमान में छतीसगढ़ मे वृद्धा पेंशन 300 से 650 रुपये प्रतिमहिना मिलता है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए

आशा करता हु यह आर्टिकल Chhattisgarh Vridha Pension Yojana आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे :  Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Online Apply, Chhattisgarh Vridha Pension Kaise Banaya, CG Vridha Pension Form Apply, CG Vridha Pension Form Download PDF,

यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा  Chhattisgarh Vridha Pension Yojana से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा |

अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिये.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं, तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |

Leave a Comment