भूपेश बघेल जीवन परिचय | Bhupesh Baghel Biography In Hindi

57 बर्षीय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री है, आप इस पोस्ट के जरिये श्री भूपेश बघेल की जीवन परिचय को तथा साथ ही उनके राजनितिक जीवन संघर्ष को जानेंगे.

भूपेश बघेल जीवन परिचय

छत्तीसगढ़ के वर्त्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलाने वाली है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए.

Bhupesh Baghel Bio Graphi In Hindi

आर्टिकल नामBhupesh Baghel Biography in Hindi
राज्यछत्तीसगढ़
परिचयश्री भूपेश बघेल
लाभछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
की जीवन परिचय
साल2022
आर्टिकलhttps://cgyojana.com
Chhatisgarh Govt SiteClick Here

Bhupesh Baghel Biography In Hindi

पूरा नामभूपेश बघेल
जन्म तिथि23 अगस्त 1961
पिता का नामनन्द कुमार बघेल
माँ का नामविन्देश्वरी देवी
पत्नी का नाममुक्तिश्वरी बघेल
रास्ट्रीयताभारतीय
निर्वाचन क्षेत्रपाटन
पार्टी का नामभारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस

भूपेश बघेल कौन हैं ?

  • भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़ के तीसरे और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में सेवा देने
  • वाले एक भारतीय राजनीतिज्ञ है | ये भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता है .
  • इन्होने 80 के दशक में यूथ कांग्रेस के साथ अपनी सियासी पारी शुरू की थी .भूपेश बघेल
  • छत्तीसगढ़ के राजनिति में काफी लम्बे समय से जुड़े है और इस राज्य में साल 2018 के हुए विधान सभा
  • चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जित दिलाने में भूपेश बघेल की अहम् भूमिका रही |

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आवास का पता

छत्तीसगढ़ मुक्यमंत्री तक आप अपनी बात चिठ्ठी के माध्यम से भी पंहुचा सकते है जो की ग्रामीण व्यक्ति के लिए बहुत ही आसान है, यदि आप चिठ्ठी के माध्यम से कोई सिकायत उन तक पहुचाना चाहते है तो इस पते पर पंहुचा सकते है.

Rajiv Bhawan, Shankar Nager Raipur – 492001, Chhattisgarh

व्यवसाय -राजनेता

राजनीतिक करियर –

पार्टी /दल – भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस

राजनीतिक यात्रा

  • वर्ष 1985 वह भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) सामिल हुए |
  • वर्ष 1990 में वह भारतीय युवा कांग्रेस के अद्दयक्ष बने और 1994 तक इस पद पर कार्य किया |
  • वर्ष1993 में वह पाटन निर्वाचन क्षेत्र से मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए |
  • वर्ष 1994 में भूपेश बघेल को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और एक वर्ष तक इस पद पर कार्य किया |
  • वर्ष 1998 में मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में वह दोबारा से पाटन से चुने गए और दिग्विजय सिंह की
  • सरकार में राज्यमंत्री (लोक सिकायत विभाग ) में नियुक्त किये गए |
  • उसी सरकार में उन्हें दिसम्बर 1999 में परिवहन मंत्री के रूप मे पद्दौन्न्त किया गया |
  • जनवरी 2000 में उन्हें मध्य प्रदेश राज्य सड़क परवहन निगम के अद्दयक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और
  • जब छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया तो बघेल राजस्व लोक सवास्थ्य आईएम इंजीनियरिंग और राहत
  • कार्य के पहले मंत्री 2003 तक पद पर बने रहे |
  • वर्ष 2003 में पाटन निर्वाचन क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य बने और 2008 तक विपक्ष के उपनेता रहे |
  • वर्ष 2014 में भूपेश बघेल को भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश अद्दयक्ष के रूप में नियुक्त किया

इसे भी पढ़ें

भूपेश बघेल के जीवन परिचय से सम्बंधित (fAQ)

Mr. Bhupesh Baghel का नाम कब और कहाँ हुआ?

श्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को छत्तीसगढ़ में ही हुई थी. इनके माता का नाम विन्देश्वरी देवी तथा पिता का नाम नन्द कुमार बघेल है.

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के कितने नंबर मुख्यमंत्री है?

छत्तीसगढ़ के तीसरा मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी है जो की अभी वतमान में भी मुख्यमंत्री वाही है.

श्री भूपेश बघेल कौन से पार्टी से आते है?

Mr. Bhupesh Baghel जी ने वर्त्तमान में जिस पार्टी /दल में कार्य करते है उसका नाम भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस है.

Leave a Comment