Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online :- आज हम आपको बताएँगे की जल जीवन मिशन योजना क्या है तथा इससे क्या लाभ है जल जीवन मिशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में क्या डॉक्यूमेंट लगेगा . जल जीवन मिशन योजना से सम्बन्धित सभी जानकारी इसमे आपको मिलेगा
जल जीवन मिशन योजना यह योजना प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई योजना है जो सभी राज्य में स्वच्छ जल पहुचाना है | अगर आप भी Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पढना होगा |
Jal Jeevan Mission Yojana 2023
आर्टिकल नाम | Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
किसके द्वारा शुरुआत की गई | पीएम नरेन्द्र मोदी |
इस योजना की शुरवात कब हुई | 15 /08 /2019 |
लाभ | भारत के सभी नागरिक के घरो में स्वच्छ जल पहचाना |
हेल्पलाइन नम्बर | 011-24362705 |
ओफिसियल वेवसाईट | jaljeevanmission.gov.in |
आवेदन करने की प्रकिरिया | ऑनलाइन |
जल जीवन मिशन योजना ऑनलाइन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़
जल जीवन मिशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न्लिखित है जो निचे बताया गया है |
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- मोबाईल नम्बर
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड इमेल
- इमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
Jal Jeevan Mission Yojana क्या है?
जल जीवन मिशन योजाना केंद्र सरकार द्वारा शुरुआत की गई है जो भारत के सभी राज्य में पानी का नल पहचाना है . जल जीवन मिशन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है . प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2019 को किया था . इस योजना जरिये भारत के सभी राज्य में स्वच्छ नलजल प्रदान करना है. शहर और गावो में सभी के घरो में जल पहुचाना अनिवार्य है . जब सभी के घरो जल पहुचा जायेंगे तो जितने भी पानी को लेकर परेशनिया होती है वो सारी परेशानी खत्म हो जयेगी . शुद्ध जल पिने से हमारा देश स्वच्छ रहेगा . पहले नलजल बड़े – बड़े शहरों में रहता था लेकिन अब भारत सरकार ने गावो में भी नलजल देना एलान किया है . जल जीवन मिशन योजाना 2024 तक भारत के सभी राज्य में शहर या गावो में नलजल जल प्रदान कर दिए जायेंगे .
जल जीवन मिशन के पत्रता
जल जीवन मिशन योजाना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ देने होंगे पत्रता जो निचे बताया गया है .
- सबसे पहले तो आवेदन कर्ता को जिस राज्य में है वो वहा के निवाशी होना चहिये .
- जल जीवन मिशन योजाना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाईल नम्बर, आय प्रमाण पत्र , राशन कार्ड , इमेल इमेल आईडी, निवास प्रमाण पत्र
- Jal Jeevan Mission Yojana के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को गाव में यानि की ग्रामीण में आना चाहिए .
Jal Jeevan Mission Yojana के लाभ
Jal Jeevan Mission Yojana के बहुत से लाभ है जो निचे बताया गया है .
- जल जीवन मिशन योजाना का लाभ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लोग ले सकते है .
- Jal Jeevan Mission Yojana के द्वारा भी जल आएगा वो पिने योग्य होगा .
- नल जल के पानी जितने लोग पियेंगे वो स्वच्छ पानी पियेंगे यह पानी पिने से बहुत से बीमारियों से बाच जायेंगे
- Jal Jeevan Mission Yojana के द्वारा हर सरकारी स्कुल में और हर आंगनबाड़ी में नलजल लगाये जायेंगे जिससे सभी बच्चे जल पियेंगे तो बहुत से बीमारी से बचेंगे .
- जल जीवन मिशन योजाना का लाभ यह की शहरी एवं ग्रामीण को भी स्वच्छ पानी पिने योग्य मिलेगा .
- इस योजना के जरिये किसी भी नागरिक दुसरे जगह यानि की कही और से पानी लाने की आवश्कता नहीं होगी स्वच्छ जल हमें घर पर ही मिल जयेगी.
- जल जीवन मिशन योजना के जरिये जहा भी यानि जिस शहर / गाव में पानी की सुबिधा नही है जल जीवन मिशन योजाना के जरिये पानी की सुबिधा प्रदान कर दिया जयेगा
जल जीवन मिशन योजना के लाभ कौन – कौन से राज्य में मिलें है और कौन से राज्य में नही |
जल जीवन मिशन योजना भारत के कुछ राज्य में लाभ मिल रहा है. यानि की भारत देश के राज्य में नल जल घर – घर में लग गया है तथा कुछ राज्य में जल जीवन मिशन योजना का लाभ नही मिला है. लेकिन भारत सरकार ने 2024 तक सभी राज्य में नल जल शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घर- घर में जल जीवन मिशन योजना का लाभ मिलेगा . जल जीवन मिशन योजना का लाभ कुछ राज्य को मिला है जैसे – गोवा , बिहार , उतराखंड , हरियाणा , मेघालय , पश्चिमबंगाल , लदाख , पंजाब , झारखण्ड , असम , जम्मू कश्मीर , आदि .
Jal Jeevan Mission Yojana Online Registration
जल जीवन मिशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगर आप करना चाहते है तो आपको निचे बताई गई स्टेप बाई स्टेप फोलो करना होगा .
स्टेप -1 सबसे पहले आपको जलजीवन हरियाली योजना के ओफ्फिसिय वेबसाइट पर जाना है
स्टेप –2 होम पेज कुलाते है आपको Apply Now की एक आप्शन मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है
स्टेप –3 क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म कुल जायेगा जिसे लग भाग 14 कॉलम भरना होता है उसे सही से भर लेना है
स्टेप –4 सही से भरने के बाद आपको अंत में सबमिट पर क्लिक कर देना है, तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ जल जीवन हरियाली योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
स्टेप –5 अप्लाई के बाद आप जिस प्रोडक्ट के लिए अप्लाई किये होंगे उसके ऊपर इंटरव्यू के लिए आपको बुलाया जायेगा और साथ ही उसासे सम्बंधित आपको जानकारी भी दे जाएगी यदि आप इस इंटरव्यू में सफल होते है तो आपको इस योजना का लाभ मिल जायेगा.
नोट: यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस करने में दिक्कत हो रही है तो आपको छत्तीसगढ़ के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना है और उसमे लॉग इन होजाना है और सभी योजनाओ के लिस्ट में आपको जलजीवन हरियाली योजना का लिस्ट मिलेगा आप वहां से भी अप्लाई कर सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए
- Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Apply
- छतीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्रियो की सूचीऔर कार्यकाल
- छत्तीसगढ़ राज्य की पूरी जानकारी
Jal Jeevan Mission Yojana से कुछ सवाल और जवाब (FAQ)
जल जीवन मिशन योजना Online Registration करने के लिए आफिसियल बेवसाईट क्या है ?
जल जीवन मिशन योजन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए ओफिसियल बेवसाईट jaljeevanmission.gov.in है |
जल जीवन मिशन योजना से लाभ क्या है ?
जल जीवन मिशन योजना से बहुत ही लाभ है जैसे – हमें दूर कही और से पानी लाने की जरूरत नही है, और हमें जो भी जल मिलेगा वो शुद्ध जल मिलेगा . शुद्ध जल पिने से हमें या जितने भी इस जल का सेवन करेंगे वो बहुत ही बीमारी से बचेंगे .
Jal Jeevan Mission Yojana के घोषणा किसने की ?
जल जीवन मिशन योजना के घोषणा प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषणा की गई .
जल जीवन मिशन योजना के उदेश्य क्या है?
केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुवात की ताकि सभी आमिर और गरीब के घरो में शुद्ध जल पिने योग्य पानी मिले और हमारे देश के सभी देश वाशियों स्वस्थ रहें.
निचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछिए
आशा करती हु यह आर्टिकल Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे पीएम जल जीवन मिशन योजना को लेकर सभी क्लियर हो गए होंगे.
जैसे :Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online, पीएम जल जीवन मिशन योजना ,Jal Jeevan Mission Yojana क्या है?, Jal Jeevan Mission Yojana Online Registration
यदि फिर भी आपका सवाल या सुझाव होगा Jal Jeevan Mission Yojana Registration Online से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगी|